Posts

Showing posts from March, 2023

1अप्रैल से शुरू होगा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण

Image
महासमुंद 27 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एक अप्रैल से सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा प्रगणकों व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण की शुरुआत हो गयी है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए टीमें घर-घर जाकर सर्वे का काम करेंगी और डाटा एकत्र करेंगी। घोषणा के अनुसार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण एक अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य किया जाएगा।  सर्वेक्षण टीम में तकनीकी जानकारी रखने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने इसके लिए ज़िले के सभी विकासखंडों से 12 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए। इन सभी का एक दिवसीय प्रशिक्षण राजधानी रायपुर के पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में दिया गया। सभी प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर आज अपने-अपने विकासखंड में पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया।   मास्टर ट्रेनरों ने कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इस संबंध में एक तकनीकी रूप से ऐसा सक्षम एप्प तैयार किया गया है, जो डाउनलोड करने

शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने टोबैको मॉनिटरिंग एप को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

Image
महासमुंद 28 मार्च 2023। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत महासमुंद जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को टोबैको मॉनिटरिंग एप का उपयोग करते हुए तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने की मुहिम में महासमुंद जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। विगत सोमवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने इसके लिए डॉक्टरों को बधाई दी।  उल्लेखनीय है कि जिले में यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के निर्देशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) श्री रोहित वर्मा के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) डॉक्टर छत्रपाल चंद्राकर के सहयोग से संचालित है। श्रीमती मेघा ताम्रकार, साइकोलॉजिस्ट काउंसर (एनटीसीपी) व टीम द्वारा महासमुन्द में प्राचार्यों व शिक्षकां को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 के बारे में जानकारी दी गई थी व तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये ज

महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू पर मनमानी, दूर ब्याहर करने ka आरोप

Image
महासमुंद। जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू द्वारा जनपद सभापतियों एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अपमान किया गया. जिसकी शिकायत जिलाधीश महोदय कों किया गया महासमुन्द जनपद पंचायत जनता द्वारा चुने गये जनपद सदस्यगण एवं सभापतिगण द्वारा बनाये गए अध्यक्ष यतेन्द्र साहू ने दूर ब्याहर किया.  जनपद सभागार में सामान्य प्रशासन की बैठक रखी गई थी, जिसमें हमारे छः सभापति ( 5 सभापति एक स्वयं अध्यक्ष कुल छः सदस्य जो कि बहुमत के लिय आवश्यक होता है) जनपद के परिवार की ओर से सम्मिलित होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर पूपर्ण बहुमत से सभी एजेंडा पर पूर्ण रूप से सहमति प्रदान कर प्रस्ताव हमारें द्वारा पारित किया गया एवं सभी ने बारी-बारी हस्ताक्षर किया जिसमें सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू के द्वारा हस्ताक्षर किया गया था. तत्पश्चात सभी सभापतिगण भी वहां से चले गयें।  उसके पश्चात जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष कार्यवाही पंजी को शाखा लिपिक राजेश शर्मा के हाथों से बलपूर्वक "छीन" कर सभी पारित प्रस्तावों को पुनः कोरम पूरा ना होना बोलकर अपनी कलम द्वारा सभी पारित प्रस्ताव

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

Image
महासमुंद। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।  भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि सूरत हाईकोर्ट के निर्णय के बाद लोकसभा के सचिवालय ने कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को कल अयोग्य घोषित कर दिया था जिससे बौखलाए कांग्रेसियों ने अपनी कुत्सित व घृणित मानसिकता को पुनः प्रदर्शित करते हुऐ  भाजपा कार्यालय में पत्थरबाजी,गुंडागर्दी व तोड़फोड़ करने लगे जिससे कई भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे।

संसदीय सचिव के प्रयास से मिली एक करोड़ की लागत से विकास कार्यों की सौगात

Image
महासमुंद। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विकास कार्य कराए जाएंगे। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से करीब एक करोड़ की लागत से विकास कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है। ग्राम पंचायत बकमा के ग्राम कोना में 2.60 लाख की लागत सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत पीढ़ी में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बेमचा में अशोक हिरवानी के घर से किस्मत लाल नंद के घर तक 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बंदोरा के ग्राम खिरसाली में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कछारडीह के ग्राम उलबा में 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम पचपेड़ी में 5.20 लाख की लागत से दो सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बकमा के ग्राम केशवा में 4.79 लाख की लागत से मुक्तिधाम में शेड निर्माण, ग्राम पंचायत कोसरंगी में 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत लहंगर के ग्राम मोहकम में सोनकर घर से महानदी तक 2.60 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत कोलपदर के ग्राम अमोरी

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा पर किसानों ने किया मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Image
महासमुंद 24 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार 23 मार्च को विधानसभा में किसानां से समर्थन मूल्य पर अब प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान खरीदने की कि गई घोषणा पर महासमुंद जिले के किसानों में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में भी छोटे-बड़े किसान मुख्यमंत्री का धन्यवाद और आभार प्रकट कर रहें हैं। महासमुंद के गांव परसट्ठी की किसान श्रीमती छईया बाई साहू ने कहा कि उनकी जमीन में धान होता था। जिसमें पूरा धान समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं हो पाता था। बचे धान को कोचियों के माध्यम से बेचना पड़ता था। जिससे उन्हें लाभ कम होता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री के फैसले से हमारी जमीन में होने वाली धान की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। इससे हमें बहुत फायदा होगा। बचा धान कोचियों के जरिए कम कीमत पर नहीं बेचना पडे़गा। उन्होंने सरकार एवं मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दी। वहीं बसना विधानसभा क्षेत्र के पिरदा गांव के किसान श्री राजेश सिदार ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में अब धान खरीदी प्रति एकड़ 5 क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है। इससे किसानों

ट्रक में कलन्दर के अंदर छुपा कर ले जा रहें थे गांजा 11 क्विंटल गांजा के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरप्तार

Image
महासमुंद। मुखबीर से मिली सूचना पर उड़ीसा से सरायपाली के रास्ते होते हुऐ तरबूज से भरा हुआ एक माजदा ट्रक में तरबूज के बीच छुपाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे है।  सूचना थाना सरायपाली की टीम हाईवे पर स्थिति बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुचकर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की आने का इंतजार करने लगी, कुछ समय पश्चात टीम द्वारा पतेरापाली रोड की ओर से एक लाल रंग का माजदा ट्रक MP 19 GA 5058 को आते देखा गया। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास रोका गया ट्रक में 02 व्यक्ति बैठे हुये थे जिसें नीचे उतरवाकर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)पप्पू पाल पिता लखन पाल उम्र 35 वर्ष साकिन बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश (2) लीलाधर पाल पिता महेश पाल उम्र 33 वर्ष ग्राम बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया। संदिग्धों से वाहन में क्या भरा होने के संबंध में पूछताछ करने पर तरबूज होना बताया.  सरायपाली स्टाप द्वारा तरबुज को हटाकर वाहन की तलाशी लेने पर तरबूज के बीच छुपाया हुआ 1050 किलो (दस क्विंटल पचास किलो) मादक पदार्थ गांजा होन

भारतीय संविधान के तहत हुई राहुल गांधी पर कार्रवाई : राकेश चंद्राकर

Image
महासमुंद। भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर ने कहा कि राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा होने के बाद लोकसभा द्वारा अयोग्य करार दिए जाने से कांग्रेस नेताओं द्वारा संवैधानिक आदेश का अवहेलना करते हुए बेवजह हो हल्ला किया जा रहा है। जबकि, अदालत ने अपना काम किया है और लोकसभा ने अपना संवैधानिक दायित्व निभाया है। सुप्रीम कोर्ट के जिस फैसले के आधार पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई की है, उसे रोकने के लिए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार उसी वक्त अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही थी, जिसके मसौदे को राहुल गांधी ने ही फाड़कर यह साबित करने का प्रयास किया था कि वे चुने हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई 2013 को अपने फैसले में कहा था कि कोई भी सांसद या विधायक निचली अदालत में दोषी करार दिए जाने की तारीख से ही संसद या विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (1) और (2) के तहत इसका प्रावधान है। लोकसभा अध्यक्ष ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951

बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज की सौगात 58 करोड़ 66 लाख की स्वीकृति

Image
महासमुंद। महासमुंद से रायपुर के बीच बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज की सौगात अंततः मिल गई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 58 करोड़ 66 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है. जल्द ही ओवर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई के साथ भूअर्जन होगी।  संसदीय सचिव महासमुंद विधायक चंद्राकर ने 21 अप्रैल 2022 को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था. अनुरोध पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने जवाब देते हुए बताया था कि बेलसोंडा के पास रेलवे क्रासिंग में ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को वार्षिक योजना 2022-2023 में शामिल किया गया है। प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग से जल्द प्राक्कलन जमा करने के बाद ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 58 करोड़ 66 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताते हुए कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण से लोगों को क्रासिंग में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। संसदीय सचिव श्री

किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरिदी करेंगी राज्य सरकार

Image
महासमुंद। महसमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर सें किसानों ने मिल कर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया छत्तीसगढ़ के किसान अधिक सशक्त हो सकेंगेे।  चंद्राकर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है। खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है। अब किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्धारित लिमिट को बढ़ाकर समितियों के जरिए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का फ़ैसला लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया छत्तीसगढ़ कांग्रेस का सरकार आईं हैं गांव, गरीब, किसान खुशहाल हो गए हैं । सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना है। आज प्रदेश सरकार, पूरे देश मे सबसे ज्यादा कीमत पर किसानों का धान खरीद रही हैै। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग का समुचित विकास किया है। किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया। प्रदेश में ति

हनुमान चालीसा का 5100 बार पाठ बच्चों को धार्मिक जोड़ें

Image
महासमुंद। लखनपुर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में 5100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन ग्राम के विकास हेतु सहायक है इसके फलस्वरूप पूरे ग्राम के लोग एकता के सूत्र में बधते हैं ऐसे आयोजनों का होते रहना ग्रामीण क्षेत्र के धार्मिक उत्थान हेतु एवं अपने सनातन संस्कृति के प्रति लोगों को जोड़कर रखने हेतु अति आवश्यक है. योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्राम वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि जब समस्त माताएं घर में शाम को दीपक जलाएं तब दीपक वह स्वयं जलाकर अपने छोटे बच्चों से दीपक को आंगन में रखने को कहें जिससे वह बालक बाल्यकाल से ही अपने सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ रहे।

महासमुन्द में बालिका व महिला सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

Image
महासमुंद। नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के उद्देश्य से पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा शाला सुरक्षा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रेम लाल साहू पिथौरा के सहयोग से , थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम पिथौरा में आयोजन किया गया।  मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को दी जानकारी  गुड टच बैड टच, डायल 112 महिला अभिव्यक्ति ऐप पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई । बालिका सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने ,थाना का मोबाइल नंबर दिया गया व सेल्फ डिफेंस की महत्वपूर्ण ट्रिक की ट्रेनिंग भी दिये। उन्होंने समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर  पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया  थाना प्र

खल्लारी के डोंगरीपाली में भव्य कलश यात्रा मातृशक्ति द्वारा निकाली गई

Image
महासमुंद। खल्लारी के डोंगरीपाली में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा मातृशक्ति द्वारा निकाली गई और बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि तहसील अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुआ ।  अध्यक्षता चमन लाल साहू अध्यक्ष जय खल्लारी परिक्षेत्र, भुवन साहू, सरपंच श्रीमती रुखमणी रायसिंह सोरी जी, प्रदेश आईटी प्रकोष्ठ संयुक्त सचिव हेमन साहू जी, युगल किशोर साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ ,देवक साहू जी, सेवा राम साहू ,बलिराम साहू , घनश्याम साहू जनपद सदस्य , संजय साहू , अवध साहू ,बृज लाल साहू ,समेत परिक्षेत्रिय पदाधिकारी और गांव के सभी समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे। सफल आयोजन हेतु लोमेश साहू जी, राधे साहू जी, मनोहर साहू जी, भीम साहू जी, वेदराम साहू जी और ग्राम साहू समाज को बहुत-बहुत बधाई।

विशेष पिछड़ी जनजाति कमार - भूंजिया समाज की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

महासमुंद 21 मार्च 2023। जिला मुख्यालय महासमुंद में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भूंजिया समाज द्वारा जिलाध्यक्ष कमार समाज श्री मोतीराम कमार जी ,जिलाध्यक्ष भूंजिया समाज श्री कौशल नेताम जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में दिनाँक 20 मार्च 2023 से जिलास्तरीय अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी है।  ज्ञात हो जिलेवार सहायक शिक्षक वर्ग - 03, सहायक ग्रेड - 03,सहायक वर्ग - 04 में सीधी भर्ती होना है लेकिन पर्याप्त जगह होने के बाद भी भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिले में लगभग 90 - 100 अभ्यर्थियों की पोस्ट है किंतु जिला प्रशासन द्वारा केवल 10 पोस्ट की जानकारी बताकर गुमराह किया जा रहा है जो निश्चित ही आदिवासियों के साथ छल और अधिकार का हनन है। आदिवासी कमार/ भूंजिया समाज के क्रांतिकारी आंदोलन के द्वितीय दिवस में आज दिनांक 21मार्च को जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज श्री भीखम सिंह ठाकुर जी ने युवा प्रभाग की टीम सहित अपना समर्थन एवं शुभकामनाएं देने सम्मिलित हुए। कमार-भूंजिया समाज द्वारा द्वितीय दिवस के आंदोलनरत सभा में जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद ठाकुर के आतिथ्य में जिलाध्य

किसान नेता ने प्रदेश के अधिकारी को निर्धारित समय पर कार्यलय उपस्थित नहीं होने का लगाया आरोप

Image
महासमुंद : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने प्रदेश में अधिकारी निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है बताया कि महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदाबाजार ,रायपुर जिलो का कलेक्टर अपीलीय न्यायालय आयुक्त राजस्व संभाग रायपुर है। अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं रहते आयुक्त और अपर आयुक्त के पद 3 सालों से रिक्त पड़ा है वही दो उपआयुक्त है जो वह भी लंच के बाद कार्यालय टाईम पर नहीं आते और आते हैं तो 4 से 4.30 तक आते हैं, इस प्रकार या कार्यालय बिना अधिकारी से चल रहा है जब की सभी जिलों के कलेक्टर का संभागी प्रशासनिक कार्यालय भी है, जिसकी उपेक्षा राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है, और प्रदेश में अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है दर दर की ठोकर खा रहे हैं। 

चैत्र शुक्ल नवरात्री में विशाल भगवा ध्वज वितरण किया जायेगा

Image
महासमुंद। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से हिन्दू नववर्ष प्रारंभ हो रहा है और इस वर्ष हिन्दू नव वर्ष की शोभा देखते ही बन रही है चारों ओर भगवामय वातावरण है भगवा ध्वज लगाकर नव वर्ष का स्वागत करें।  आगे योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि 16मार्च से विशाल मेगा मार्ट परिसर एवं जिला के विभिन्न क्षेत्रों मे लगातार भगवा ध्वज वितरण कार्यक्रम निरन्तर जारी है और 21 मार्च को  वृहद रूप में भगवा ध्वज वितरण किया जाना है मेरा आप सभी से आग्रह हैं अधिक से अधिक संख्या में विशाल मेगा मार्ट परिसर पहुँच कर  भारतीय संस्कृति का प्रतीक भगवा ध्वज निःशुल्क प्राप्त करे एवं अपने घरों में लगा कर हिन्दू नववर्ष का स्वागत करें।

3 दिवसीय कंडरा समाज का वार्षिक आमसभा संपन्न

Image
महासमुन्द। आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज राजिम राज (छत्तीसगढ़) का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम 17 मार्च से 19 मार्च तीन दिवसीय का आयोजन राजिम स्थित सामाजिक भवन में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम संत शिरोमणि सुपलभगत जी महाराज की छाया चित्र में माल्यर्पण कर पूजा अर्चना कर उपस्थित अतिथियों व समजिकजन(कुटुंब) को गुलाल लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं को सामाजिक रीति-रिवाजों, युवाओं के संगठन, सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए जोर दिया गया। युवा संगठन को अधिक मजबूत बनाने की बात कही गई ततपश्चत आय-व्यय का लेखा के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई एवं आगामी 17 अप्रैल को संत शिरोमणि सुपलभगत जी महाराज की जयंती मनाए जाने की घोषणा की गई।  सीर्री(अभनपुर),चिवरी,नारी,नयापारा,पारागांव,राजिम,खिसोरा,भोथीडिही,रांकाडीही, खट्टी,अतरमरा, रजनकटा, पांडुका,कुरूद,लोहारसी, पाली, सोनेसिल्ली,चैतरा, सिर्री खुर्द,महासमूंद, खैरा, बरोंडा बाजार,आरंग,गुल्लू, कोसरंगी, समोंदा, बंगोली, रायपुर.हटकेसर, कुर्रा, गंगरेल, धमतरी, कुरूद,तोड़गाव, परखंदा, कुम्हारी सहित अन्य गांवों के सामाजिकजन(कुटुंब) अधिक से अधिक स

डॉ.रश्मि चंद्राकर ने महासमुंद जिला अध्यक्ष सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण करने पर कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत शुभकामनायें दी

Image
महासमुंद। कांग्रेस कमेटी महासमुंद के जिला अध्यक्ष पद पर जिला अध्यक्ष पद पर पहला महिला आसीन हुवा जब से डॉ.रश्मि चंद्राकर ने जिला अध्यक्ष का पद संभाल तब से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त कार्यक्रमों को बखूबी सफलतापूर्वक पूर्ण किया छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले को प्रथम स्थान पहुंचाने का कार्य किया। धरना प्रदर्शन को जिले भर में सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम दिया गया।  सदस्यता अभियान चाहे मैनुअल हो या डिजिटल हर अभियान में महासमुंद का छत्तीसगढ़ में एक विशेष स्थान दिलाने में चंद्राकर ने योगदान दिया जिलाध्यक्ष के 3 साल पूर्ण होने पर महासमुंद के कांग्रेस भवन में आतिशबाजी करते हुए केक काटकर समस्त कांग्रेस जनों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। शुभकामनाएं प्रेषित की गई।उक्त अवसर पर अपने उद्बोधन में कहीं की कार्यकर्ता ही रीड की हड्डी होती है किसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेता बिना कार्य संभव हो सकता है परंतु कार्यकर्ता के बिना कोई भी कार्य संभव हो नामुमकिन नहीं है।इस कारण अपने सफलतम 3 वर्ष उन्होंने अपने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को अर्पित करते हुए हमेशा साथ निभाने के साथ–साथ साथ चलने का वादा ल

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी 14 अप्रेल जयंती पर ऑल एस.टी. एस. सी. वेल.एसो. का संयुक्त बैठक

Image
महासमुंद। ब्लाक मुख्यालय बागबाहरा में ऑल एस.टी. एस. सी. वेल.एसो. बागबाहरा एवं सर्व आदिवासी समाज की 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाने को लेकर समीक्षा हेतु संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक प्रारंभ पूर्व दबंग आदिवासी नेता ,पूर्व सांसद एवं प्रांताध्यक्ष छ.ग. सर्व आदिवासी समाज दिवंगत दादा सोहन पोटाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।  बैठक में जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी भीखम सिंह ठाकुर जी,जिलाध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज विजय बंजारे जी,अध्यक्ष ऑल एसटी/एससी वेल ० एसो ० बागबाहरा धरम दीवान सहित सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष फूलसिंह ध्रुव जी,उपाध्यक्ष ऑल एस टी/ एस सी वेल० एसो० बागबाहरा श्री पंकज हरपाल जी, पूर्व विधायक श्री प्रीतम सिंह दीवान जी,अध्यक्ष कंवर पैंकरा महासभा श्री थान सिंह दीवान जी, श्री डोमन सिंह टंडन सर जी,शासकीय सेवक विकास संघ के सम्माननीय जन,प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष श्री तरुण व्यवहार जी,सर्व आदिवासी समाज जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष युवा प्रभाग श्र

भगवाध्वज का निःशुल्क वितरण चैत्र नवरात्र पर घरों घर लहराएगा ध्वज

Image
महासमुंद। आगामी हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा महासमुंद के विभिन्न क्षेत्रों में धर्मध्वजा का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी है, महासमुंद तुमगांव  पटेवा एवं झलप में ध्वज वितरण के पश्चात योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष के रूप में मनाया जाता है और यह मान्यता है कि इसी दिन ही ब्रम्हाजी द्वारा सृष्टि की रचना की गई थी। विदित हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष पुरे अंचल में धूमधाम से मनाए जाना है इसके लिए सभी ओर उत्साह और उमंग पूर्वक तैयारियां चल रही है। ध्वज वितरण का कार्यक्रम आगामी 22 मार्च तक चलेगी जिसमें सभी को निःशुल्क ध्वज वितरण करने की व्यवस्था की गई है।

भाजपा के आंदोलन को जनता ने नकारा : डॉ रश्मि चंद्राकर

Image
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा के विधानसभा घेराव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि भाजपा के आंदोलन को जनता ने नकारा दिया। 1 लाख का दावा किया था बमुश्किल दस हजार भी नहीं जुटे। भाजपा का झूठ जुमलो से भरा घड़ा फूट गया विधानसभा घेराव में पीएम आवास के हितग्राही नहीं बल्कि भाजपा ग्राही ही नजर आए। प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में कांग्रेस सरकार का परफारमेंस भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है। गरीबों के मकान बनाने में भूपेश सरकार केंद्र सरकार से ज्यादा अंशदान दे रही है। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को गरीबों की आवास की चिंता होने लगी। असल मायने में भाजपा को गरीबों की नहीं बल्कि अपनी डूबती राजनीतिक नया को बचाने के लिए इस प्रकार से झूठ से भरे पैंतरा का इस्तेमाल करना पड़ा है। यह वही भाजपा है जो 15 साल के सत्ता के दौरान प्रदेश के लाखों गरीबों के आवास और मकान पर बुलडोजर चलाने का काम किए थे लाखों लोगों को घर से बेघर किए थे। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकरने कहा कि प्रधा

कलेक्टर क्षीरसागर ने बिरकोनी कांपा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा का आकस्मिक निरीक्षण

Image
महासमुंद 16 मार्च 2023। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज महासमुंद विकासखण्ड के बिरकोनी और कांपा तथा पिथौरा विकासखण्ड के गोड़बहाल के गौठनों में निर्माणाधीन महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रिपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस कार्य में रूचि लेते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। रिपा में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के संचालन हेतु मशीन यूनिट स्थापना कार्य को भी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार शीघ्र स्थापित करने, पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु चयनित महिलाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि

सरकारी छात्रावास व स्कूल के पास खोला शराब दुकान छात्रो, महिलाओं और स्थानीय ने किया आंदोलन

Image
महासमुंद 16 मार्च : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटेवा में ग्रामीणों के बुलावे पर पहुंचा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जन चौपाल लगाकर कर सुना समस्या पटेवा में सरकारी छात्रावास हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में आबकारी विभाग ने शराब दुकान खोल दिया है। इसके चलते स्कुली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के आसपास सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा रहता है। इसके अलावा वहां आसपास रहने वाली महिलाओं और उनके परिवार का भी जीना मुश्किल हो गया है।  स्कुली बच्चे और मोहल्ले की महिलाओं ने शराब दुकान हटवाने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। शराबियों के आने जाने के कारण स्कूली बच्चों समेत अभिभावकों और स्थानीय महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। इस मार्ग से स्कूली बच्चों और महिलाओं का आना जाना है। वहीं नियम के तहत स्कूल से पास में पान,तंबाकू दुकानें नहीं होने चाहिए। ताकि तंबाकू और सिगरेट के धुएं का प्रभाव बच्चों पर न पड़े। इसके लिए शिक्षा विभाग और श्रम विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन शराब दुकान के बगल में सरकारी छात्रावास व स्कूल लगी बाउंड्रीवाल के पास जर्दा सेंटर खुलेआम स

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुवें भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन मे पूर्व विधायक डॉ़ विमल चोपडा़

Image
महासमुंद 16 मार्च 2023। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में भाग लेने महासमुंद ग्रामीण मण्डल के प्रभारी पूर्व विधायक डॉ़ विमल चोपडा़ एवं मण्डल अध्यक्ष श्याम सकारकर के नेतृत्व में हजार से ज्यादा कार्यकर्ता रायपुर विधानसभा रोड में सम्मिलित हुए। प्रातः 11 बजे से नदी मोड़ घोड़ारी के पूराने चौक से कार्यकर्ताओ की रवानगी प्रारंभ हुयी जिसे डॉ. विमल चोपडा़ के साथ मण्डल अध्यक्ष श्याम सकारकर पार्षद देवीचंद राठी  मोहन साहू, पवन साहू, अरविन्द प्रहरे, राकेश सचदेव, विक्की गुरूदत्ता, जितेन्द्र साहू, जगन्नाथ छुरा, नईम खान, हनीष बग्गा , ने भाजपा का ध्वज दिखाकर रवाना किया। रायपुर में सभा के पश्खात् कार्यकर्ताओ का समूह प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के पीछे डॉ. विमल चोपडा़ के नेतृत्व में रवाना हुआ जहाँ पहला, दूूसरा एवं मजबूत तीसरे बेरीकेट्स को तोड़ते हुए जहाँ वाटर केनन एवं अश्रुगैस की बौछारो के बीच बहादूरी से सभी आगे बढ़ते रहे एवं अंतिम व चौथे बेरी केट्स को तोड़कर कुछ कार्यकर्ता उसे लांघकर विधानसभा भवन के बाहर तक पहूॅच गए वही महासमुंद के डॉ. विमल चोपडा़ , देवेन्द्र चन्द्राकर, एवं अमित साहू, को गिरफतार कर सेंट्रल जैल रा

गरीबों को आवास दिलाने भाजपा प्रतिबद्ध

Image
महासमुंद 15 मार्च।  भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर  लाखों गरीब परिवारों को उनके अधिकार दिलाने को लेकर "मोर आवास-मोर अधिकार" के तहत चल रहे चरणबद्ध प्रादेशिक आंदोलन के अंतर्गत हजारों की संख्या में आम जनमानस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनाँक 15 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करते हुए लाखों गरीब परिवार के हक की मांग करने पहुंचे। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना "प्रधानमंत्री आवास योजना" जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आवासहीन परिवारों को पक्का घर देकर उनके सपने पूरे करने जा रही हैं.  छत्तीसगढ़ की वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्वयं के निहीत स्वार्थों के कारण गरीबों के जीवन में आने वाली खुशियों के राह का रोड़ा बनकर से उनका हक छिनने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक निराश्रय को आश्रय मिलना चाहिए ये शासन करने वाली सरकार का दायित्व है किंतु जब आश्रय देने वाला ही आश्रय छि

शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण स्वीकृति

Image
महासमुंद 15 मार्च। ग्राम पंचायत कछारडीह के आश्रित ग्राम उल्बा के शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से इसके लिए स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने चंद्राकर का आभार जताया है।  ग्राम उलबा के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि संसदीय सचिव के प्रयास से शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिली है। यहां लंबे समय से स्कूल में एक अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस दिशा में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया गया है। जिस पर उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई। जिस पर मोहन सिंह ध्रुव, गुहान सिंह ध्रुव, महेंद्र दीवान, पीलाराम ध्रुव, भारत भूषण ध्रुव, धनीराम ध्रुव, गिरधारी प्रधान, बालमुकुंद ध्रुव, संतराम ध्रुव, सोम लहरे आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है। सीसी रोड सहित निर्माण कार्यों के लिए तीस लाख की स्वीकृति चंद्राकर के प्रयास से महासम

कलेक्टोरेट में हल्ला मचाकर आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई

Image
1. पीने और निस्तारी के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, लेकिन कीचन तक पहुंचा पाना अभी संभव नहीं। 2. अपात्र लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ना चाहते हैं कुछ लोग। 3. सभी आरोप निराधार, फिर भी हर स्तर के जांच के लिए पंचायत तैयार। महासमुंद 15  मार्च।  भलेसर पंचायत में लाखों के विकास कार्य हुए हैं। कई रोजगार मूलक कार्य चल रहे हैं। पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था है। असंतुष्टों के आरोप हर बार निराधार साबित हुए हैं, फिर भी हम सभी स्तर के जांच के लिए तैयार हैं। उक्त बातें भलेसर पंचायत की सरपंच टेमिन सिन्हा शासन और प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है। सरपंच का कहना है कि कुछ विघ्न संतोषी लोग गांव में की शांति और व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कलेक्टोरेट पहुंच हल्ला मचाते हैं। शासन और प्रशासन ने उनकी शिकायतों पर कई बार जांच की है, हर जांच में उनकी शिकायतें निराधार मिली। मौजूदा पंचायत के पदाधिकारियों ने जब से काम संभाला है, अनेक बुनियादी जरूरतें पूरी हुई हैं। रोजगार मूलकर कार्यों से मजदूर परिवारों की आर्थिक स्थित सुधरी है। सरपंच ने कलेक्टोरेट में पहुंचकर हल्ला मचाने वालों को चेता

बहू से रेप के शिकायत के बाद सास और ससुर गिरप्तार

Image
महासमुंद 14 मार्च ।  समाज को छोडक़र प्रेम विवाह करने लड़की ने ससुराल में मिली प्रताडऩा पति और ससुर पर गंभीर आरोप दोनों पर बलात्कार का आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की का कहना है की मुझे मौत से भी ज्यादा कष्ट दे रहा है। पति नशीली दवा का सेवन कर इच्छा के विरुद्ध हर रोज हैवानियत करता है। पति की अनुपस्थिति में ससुर भी मेरे साथ संबंध बनाते हैं। अपनी चार साल की बच्ची के साथ मुझे एक कमरे में दिन रात बंद करके रखा जाता है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने पति, सास, ससुर को हिरासत में लिया है.  तुमगांव कांपा निवासी पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया है-मैं स्नाकोत्तर तक पढ़ी हूं। वर्ष 2017 में कांपा निवासी घनश्याम साहू से आर्य समाज में प्रेम विवाह हुआ है। मैं अपनी मर्जी से अपने माता-पिता को बिना बताये घनश्याम साहू एवं उनकी माता कुन्ती बाई पिता मनीराम साहू की सलाह से अपने पिता के घर से 1 लाख रुपए, मां की पैर पट्टी, सोने का मंगल सूत्र लेकर घर से भागी थी। अभी मेरी शादी को 6 वर्ष हो चुके हैं और 4 साल की एक बेटी हैं.  प्रार्थिया ने पुलिस को जानकारी दी है कि घनश्याम साहू ने शादी से पहले कहा था कि अल

विस घरने शामिल होने सैकड़ों आवास हितग्राही तुमगांव-सिरपुर मंडल के कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचेेंगे रायपुर

Image
महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी पीएम आवास योजना को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तुमगांव-सिरपुर मंडल से रायपुर पहुंचेंगे। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री व तुमगांव-सिरपुर मंडल के मोर आवास-मोर अधिकार अभियान प्रभारी राकेश चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस राज में गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब किसान, मजदूर हितैशी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस सरकार में गरीबों का हक छीना जा रहा है। केंद्र सरकार से गरीबों के आवास के लिए राशि जारी होने के बाद भी राज्य सरकार मैचिंग ग्रांट जारी नहीं कर रही है। जिससे गरीबों को उनका आवास नहीं मिल पा रहा है। तमाम घोषणाओं के साथ सरकार गरीबों को आवास देने में फेल साबित हुई है। घोषणा पत्र में गरीबों को आवास देने का वादा कर सरकार ने गरीबों से वादाखिलाफी किया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि गरीबों को हक दिलाने 15 मार्च को उनके नेतृत्व में सैकड़ों आवास हितग्राही व तुमगांव-सिरपुर मंडल के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचकर भूपेश सरकार के खिलाफ आवाज बूलंद करेंगे।

चारामा चावड़ी में मिली जलती हुई कार की गुत्थी सुलझी पुलिस ने किया मामले का खुलाशा

Image
खगेश्वर राणा कांकेर  कांकेर पंखाजूर 14 मार्च । पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में जिला कांकेर पुलिस द्वारा थाना चारामा के ग्राम चावड़ी में मिले जलती हुई कार की गुत्थी को सुलझा लिया गया है चारों गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है  पुलिस ने बीमा की राशि गई साजिश का भी पर्दाफाश कर लिया है मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना चारामा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चावड़ी में दिनांक 01.03.2023 की रात्रि में चारामा कोरर मार्ग पर एक जलती हुई कार होने की सूचना मिली थी, उक्त सूचना पर थाना चारामा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची परंतु तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी, जिस संबंध में पतासाजी के दौरान दिनांक 02/03/23 की प्रातः उक्त जली हुई कार पखांजूर पिव्हि 42 निवासी बिपुल सिकदार के स्वामित्व का होना ज्ञात हुआ था.  मौके पर कार स्वामी के पुत्र हर्षित सिकदार ने जली हुई कार की पहचान कर पुलिस को जानकारी दिया था कि उक्त कार  मारुति xl6 में पखांजूर पिव्हि 42 निवासी समीरन सिकदार पिता विपुल सिकदार उ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसा नहीं मिलने पर कृषि जिलाधिकारी कश्यप को सौंपा ज्ञापन

Image
महासमुंद। जिला के किसानों की समस्या को देखते हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसा नहीं मिलने पर कृषि जिलाधिकारी कश्यप को सौंपा ज्ञापन.  झलप क्षेत्र के जोबा कला निवासी सोहन दीवान ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि का पैसा लोगों के खाते में नहीं आ रहा है लोग तहसील से लेकर ब्लॉक का चक्कर काट रहा है ग्रामसेवक जिम्मेदार अधिकारी किसानों को जनपद जाने के लिए कहकर, व बहाना बना कर टाल देता है किसान सम्मान निधि के पिछले दो बार बस पैसा मिला था जब से ईकेवाईसी हुआ है, तब से हमारे खाते में एक भी किस्त नहीं आ पाया है और आज बाकी किसानों को 13 वां किस्त मिल चुका है किसानों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने किसानो की समस्या पर जल्द जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया,

मोर आवास मोर अधिकार भाजपा ने 15 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी

Image
महासमुन्द। मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बरती जा रही उदासीनता के विरोध में आवास से वंचित हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 15 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए तैयारी बैठक और आमंत्रण पत्र वितरण कार्य स्थानीय वार्ड क्र. 07 बुथ क्रमांक 181 नयापारा, वार्ड क्र. 02 गौरा चैक ईमलीभाठा, वार्ड क्र. 10 शनिबाड़ा मे सम्पन्न हुई। बैठक प्रभारी नगरिय निकाय संघ के जिला संयोजक पार्षद देवीचन्द राठी ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य मे फेल बताते हुये भूपेश सरकार द्वारा राज्यांश की राशि नही दिये जाने की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि इस सरकार की लापरवाही के चलते लाखों हितग्राही आवास की सुविधा से वंचित है और उनमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। 15 मार्च को महासमुन्द जिला से हजारों की संख्या मे वंचित हितग्राही और भाजपा के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए रायपुर रवाना होंगे जिसमे आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये। देवीचन्द राठी ने यह भी बताया की महासमुन्द जिला के सभी भाजपा पार्षदों से फोन

आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज का महासमुंद मे वार्षिक आमसभा

Image
महासमुन्द।  आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज राजिम राज (छत्तीसगढ़) का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम 17 मार्च से 19 मार्च तीन दिवसीय का आयोजन राजिम स्थित सामाजिक भवन में किया गया है। आमसभा में नये पदाधिकारीयो का चयन, वार्षिक आय-व्यय का लेखा प्रस्तुति करण, अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषय जो प्रस्तुत होंगे उसका निराकरण के संबंध में चर्चा होंगे। उक्त कार्यक्रम में दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सभी  ग्रामो के सामाजिकजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। उक्तशय की जानकारी लोचन कंडरा के द्वारा दी गई है।

होली मिलन समारोह में फाग की धुन पर झूमें कार्यकर्ता

Image
महासमुंद। जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित होली मिलन समारोह कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। फाग गीतों की धुन पर कार्यकर्ता झूमते रहे। वहीं संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को रंग गुलाल लगाकर उत्साह के साथ काम करने पर जोर दिया गया।   रविवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर द्वारा कांग्रेस भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से पहंुचे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि होली पर्व भाईचारा का पर्व होता है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से एक-दूसरे को जानने व अपने विचारों को आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ काम करने जोर दिया।   इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ