प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसा नहीं मिलने पर कृषि जिलाधिकारी कश्यप को सौंपा ज्ञापन


महासमुंद। जिला के किसानों की समस्या को देखते हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसा नहीं मिलने पर कृषि जिलाधिकारी कश्यप को सौंपा ज्ञापन. 


झलप क्षेत्र के जोबा कला निवासी सोहन दीवान ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि का पैसा लोगों के खाते में नहीं आ रहा है लोग तहसील से लेकर ब्लॉक का चक्कर काट रहा है ग्रामसेवक जिम्मेदार अधिकारी किसानों को जनपद जाने के लिए कहकर, व बहाना बना कर टाल देता है किसान सम्मान निधि के पिछले दो बार बस पैसा मिला था जब से ईकेवाईसी हुआ है, तब से हमारे खाते में एक भी किस्त नहीं आ पाया है और आज बाकी किसानों को 13 वां किस्त मिल चुका है किसानों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने किसानो की समस्या पर जल्द जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया,

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली