Posts

Showing posts from December, 2022

अग्नि चंद्राकर जी जन्मदिन बधाई शुभकामनाएं

Image
1 जनवरी 2023 माननीय अग्नि चंद्राकर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई,  शुभकामनाएं    

जिला स्तरीय रिव्यू कमेटी की सितंबर 2022 की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Image
महासमुंद 29 दिसम्बर 2022। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय रिव्यू कमेटी की सितंबर 2022 की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक  में सितंबर 2022 के बैंकिंग से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की गई। बैंकिंग एवं लोक व्यवहार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।  एस.आलोक द्वारा जिले में कार्यरत विभिन्न विकासोन्मुखी शासकीय योजनाओं में बैंकों से अधिक भागीदारी निभाने की अपेक्षा की एवं अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए कहा। बैंकों से डिजिटल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम में जनवरी 2023 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। बैंक अधिकारियों को किसानों को अधिक से अधिक किसान ऋण पत्र स्वीकृत करने हेतु निर्देश दिए। बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री गजेंद्र साहू महासमुंद जिला के जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री प्रियव्रत साहू डायरेक्टर आर सेटी, महासमुंद श्री संजीव प्रकाश के साथ विभिन्न बैंकों एवं शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचा

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

Image
महासमुंद 30 दिसम्बर 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन निलेशकुमार क्षीरसागर ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022-23 के लिए मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कार्य के सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने हेतु महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा और सरायपाली जनपद पंचायत मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। जनपद पंचायत महासमुंद के लिए वन परिक्षेत्राधिकारी तोषराम सिन्हा मतदान केन्द्र 15- प्राथमिक शाला भवन कांपा, 16- प्राथमिक शाला भवन कांपा, 17-पंचायत भवन कांपा, 18-अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला भवन परसवानी, 89-प्राथमिक शाल भवन मोरधा, 90-प्राथमिक शाला भवन चुरकी, 125-पूर्व माध्यमिक शाला भवन मालीडीह, 126-प्राथमिक शाला भवन पिरदा, 273-प्राथमिक शाला भवन अछोला, 274 एवं 275-पूर्व माध्यमिक शाल भवन अछोला, 276-अतिरिक्त कक्ष पूर्व माध्यमिक शाला अछोला के लिए सेक्टर ऑफिसर होंगे। आरक्षित के तौर पर मतदान सेक्टर ऑफिसर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ए.आर. चंद्राकर होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत बागबाहरा के मतदान केन्द्र 92-प्राथमिक शाला भवन (पुराना) खुटेरी एवं

नवीन आरक्षण विधेयक को अनुमोदन कराने कांग्रेस जनों ने सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

Image
महासमुंद। छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने के उद्देश्य उनके जनसंख्या घनत्व के अनुसार अधिकार दिलाने वाले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित नवीन आरक्षण विधेयक को अनुमोदन कराने बाबत आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में विधायको महासमुंद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष द्वारा एवं कांग्रेस जनों ने सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जिसमें महासमुंद कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कचहरी चौक हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य महामहिम राज्यपाल के द्वारा नवीन आरक्षण बिल को पारित किया जाए राजनीतिक दबाव में ना रोके छत्तीसगढ़ के विकास उन्नति के लिए इस बिल को पारित करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया राज्य सरकार के द्वारा जन हितैषी योजनाओं के साथ ही जन न्याय का नया अध्याय लिखा जा रहा है मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी दृढ़ इच्छा

4500 लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 04 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन

Image
महासमुंद 30 दिसम्बर 2022। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तरीय परीक्षा-2022 के तहत निम्न श्रेणी लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लगभग 4500 पदों के लिए 04 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर अवलोकन कर सकते है।

भाजपा नेता को लाखो के अवैध शराब तस्करी करते पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
महासमुन्द। मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब को खपाने का प्रयास। आरोपी संजय मंधान पूर्व में रह चुका है भाटापारा भाजपा पार्षद रह चुका हैं भाटापारा क्षेत्र में पानी की कंटेनर के आड़ में करता था अवैध शराब की तस्करी। आरोपियों से 135000 डस् अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। नववर्ष के मददेनजर जिलें के समस्त थाना चैकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर हुवे थे, आज अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही की अपने क्षेत्रों में सघन गस्त, पेट्रोलिंग से सफलता मिली। मुखबीर से सूचना मिला कि टाटा एस छोटा हांथी भरी मात्रा में शराब लेकर नदी मोड़ घोड़ारी की तरफ से तुमगांव की ओर ले जया जा रहा है। थाना तुमगावं एवं सायबर सेल की टीम NH 53 अमावश मोड़ तुमगांव पहुंचे। वाहन टाटा एस छोटा हांथी क्रमांक CG 10 R 0138 को आते देखा रोका गया  संजय मंधान पिता प्रहलाद मंधान पहाड़ी चौक गुढियारी रायपुर दूसरा व्यक्ति मुनेश्वर चैहान पिता दशरथ चैहान चंगोराभांठा रायपुर पूछताछ गिरफ्तार किया गया वाहन खोलवाकर तलाशी लेने पर 11 नग कार्टून में ROYAL STAG Classic Whisky प्रत्येक कार्टून में 12-12 बोतल सीलबंद अंग्रेजी शराब और 4 कार्टून में ROYAL CHA

साल का अंतिम जनदर्शन सुनी कलेक्टर नागरिकों की मांग एवं समस्याएं पर अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

Image
महासमुंद 27 दिसम्बर 2022।  कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वर्ष 2022 के अंतिम जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल एवं आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए आज के जनदर्शन कार्यक्रम में 54 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। आगामी जनदर्शन कार्यक्रम मंगलवार 3 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, श्री ओ.पी. कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोविड 19 से बचाव के लिए पहले जैसे इंतजाम करने के निर्देश

Image
महासमुंद 27 दिसम्बर 2022। दुनिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महासमुंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने महासमुंद जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कहा है कि 108 के पायलट एवं ईएमटी को पीपीई किट, ग्लोब, मॉस्क, सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सकों को सभी सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीजों का आवश्यक रूप से कोविड-19 टेस्ट करने तथा कोविड 19 धनात्मक आने वाले मरीजों का सेम्पल जिनोमिक सर्विलांस डब्ल्यूजीएस के लिए आईएलएस, भुवनेश्वर भेजने कहा है। इंटरनेशनल पैसेंजर की सूचना मिलने पर कोविड गाइड लाइन का उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दें एवं आवश्यक रूप से इंटरनेशनल पैसेंजर का आर.टी.पी.सी.आर जांच करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयां, पीपीई किट, ग्लोब, मॉस्क, सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाए। डॉ. बंजारे ने मितानिनों को दी जाने वाली दवा पेटी में कोविड-1

छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष के सफलता कार्य पूर्ण होने पर बिरकोनी, बड़गांव व कांपा धान खरीदी केंद्रों गौरव दिवस मनाया गया

Image
महासमुन्द।  छत्तीसगढ़ सरकार के भूपेश सरकार के 4 वर्ष के सफलता कार्य पूर्ण होने पर बिरकोनी, बड़गांव व कांपा धान खरीदी केंद्रों में सफलता पूर्ण होने पर गौरव दिवस मनाया गया आज पूरा राज्य गौरव दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा हैं,  धान खरीदी केंद्रों में सभी किसानों को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष मानिक साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेकर वादा किया था जो निभा रहे है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को इस महीने सफलतम पूरे 4 साल पूरे होने पर 17 दिसम्बर को गौरव दिवस मनाया जा गया। किसानों के लिएमजदूरों के लिए और आदिवासियों के लिए जो सभी क्षेत्रों के लोगों का ध्यान में रखते हुए विकास के कार्यो के गति प्रदान किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, सरपंच ताम्रध्वज निषाद, संदीप चन्द्राकर, महेंद्र प्रताप सोनवानी, बलराम पटेल, दौलत चन्द्राकर, हेमराज चन्द्रकर, जगदीश चन्द्राकर, राजेश ढिढि, शत्रुघ्न साहू, संतोष चन्द्रकर, राकेश निषाद आदि उपस्थित थे

खैरा में 27 को मड़ई मेला कार्यक्रम आयोजित

Image
महासमुन्द। स्थानीय ग्राम पंचायत खैरा में 27 दिसम्बर मंगलवार को भव्य मड़ई मेला एवं राऊत नाचा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे  अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की है। उक्तशय कि जानकारी सरपंच प्रतिनिधि रेवा राम कोसरे ने दी है।

उड़ीसा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में छ.ग. सतनामी समाज को आमंत्रण, मुख्य अतिथि में छत्तीसगढ़ मंत्री पहुंचे

Image
उड़ीसा/छत्तीसगढ़ । उड़ीसा खरियार रोड शांति नगर में गुरु घासीदास जयंती की 266 वीं गुरु पर्व धूमधाम से मनाई गई पवित्र जैतखाम में श्वेत ध्वज, पालो चढ़ाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं उड़ीसा सरकार के (योजना एवं समन्वय) मंत्री राजेंद्र ढोलकिय पहुंचे। छ.ग. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी, कोषाध्यक्ष डी.एस. पात्रे प्रवक्ता चेतन चंदेल , रायपुर नगर निगम पार्षद सुंदरलाल जोगी सहित अनेकों विशिष्ट जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उड़ीसा सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिलाल बंजारे, लल्लू चेलक धनराज सोनवानी, जयराम ढीढी , मोहन चेलक , लोकेश कुमार घृतलहरे जगजीवन , गुंधर बघेल, केशव बारले , प्रहलाद ढीढी  गजेंद्र टंडन, जीराखन , हीरालाल जोगी , गंगाराम पहरे  सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने उपस्थित जनसमूहों को जयंती पर्व की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। ग्राम झेंझरा निवासी गणेशु पहरे के निवास में भंडारपुरी धाम स

25 दिसम्बर को परसदा परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया

Image
महासमुन्द। ग्राम पंचायत परसदा बेमचा में 25 दिसम्बर रविवार को परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र चन्द्राकर ने बाबा गुरुघासीदास जी के जीवन आदर्शों और संदेशों से आमजनों को अवगत कराया। साथ ही सामाजिक जनचेतना में गुरु घासीदास बाबा के दिए गए योगदानों को स्मरण किया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर अध्यक्षता टिकेंद्र चंद्राकर राजीव युवा मितान क्लब, विशिष्ट अतिथि जुगलाल सतनामी पूर्व उपसरपंच, भूपेंद्र चंद्राकर शासकीय अधिवक्ता., किशन यादव पूसाऊ सतनामी गणेश एवं गणमान्य नागरिकगण समेत सामाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

चार सालों में छत्तीसगढ़ ने चहुंमुखी विकास : अनीश राजवानी

Image
महासमुंद । शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अनीश राजवानी ने कहा कि भूपेश सरकार के चार सालों में छत्तीसगढ़ ने चहुंमुखी विकास किया है । राज्य में योजनाओं से किसान सशक्त हुये, संस्कृति को पुन: स्थापित किया जा रहा है । नगरीय निकायों में लोगों का समस्याओं का एक फोन पर निराकरण हो रहा है । भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कर्ज माफ कर इतिहास रच दिया । पहले ही निर्णय से किसानों के विकास का जो रथ दौड़ा, जो आज तक अनवरत जारी है। सरकार के न्याय से किसानों की आय बढ़ी और उनके खातों में 16 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आयी । चार साल में 24 लाख किसान सरकार की योजना से लाभान्वित हुये । सहकारी समितियों का पुनर्गठन किया । आत्मानंद स्कूल के माध्यम से गरीब बच्चों का अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा पूरा किया । महिलाओं को सशक्त बनाने समूहों को गोठान से जोड़ा । इससे किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद भी मिली । जैविक खेती और पशुधन को बढ़ावा मिला । उद्योगों को बढ़ावा देने व्यापारियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है । बस्तर में मिलेट की खेती में कोदो, कुटकी व रागी को बढ़ावा दिया जा रहा है  । इससे उस क्षेत्र के लोगों

सियान के धियान सेवा योजना का शुभारंभ अकेले जीवन गुज़ार रहे बुजुर्ग, वृद्धजनाे का रखेंगे

Image
महासमुंद। नगरों कस्बों और गॉंवों में बुजुर्ग और वृद्धजन ऐसे हैं जो अकेले जीवन गुज़ार रहे हैं , उनकी देखरेख करने वाला कोई नही हैं । देखरेख करने वाले हैं भी तो ऐसे सदस्य परिवार में नही हैं जो तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल ले जा सकें(घर मे पुरुष सदस्य नही हैं उनके घर ऐसी स्थिति बनती है) । ऑटो या अन्य किराए के वाहन से अस्पताल जाना चाहें तो घर से बहुत दूर पैदल जाना पड़ता है । ऐसे बुजुर्गों के लिए "सियान के धियान" नाम से निः शुल्क परिवहन सेवा महासमुन्द नगर के 6 युवा स्वयं सेवकों (वालंटियर्स) आज से शुरू की गई है ।  एक सर्वे के अनुसार लगभग ऐसे 350 के लगभग  बुजुर्ग  महासमुन्द शहर में रहते हैं । इन सभी बुजुर्गों को सुबह 9 am से 11 am  अस्पताल (OPD) लाने ले जाने और इलाज़ करवाने के लिए  निःशुल्क परिवहन सेवा की शुरुआत की गई है । इसके लिए एक हेल्प लाइन मोबाइल नंबर 7722897709 भी जारी किया गया है । इस नंबर पर कॉल करने पर सम्बंधित बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल लाने और ले जाने की निः शुल्क परिवहन सुविधा इन वालंटियर्स द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी  । यह सेवा सप्ताह के 6 दिन सोमवार से शनिवार ज़ारी रहेगी

सरेकेल में पानी टंकी खाद के लिए गोदाम का भी निर्माण

Image
महासमुंद। ग्राम सरेकेल मे पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही सोसाइटी में खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। गोदाम बनने से किसानों को फायदा होगा वहीं पानी टंकी निर्माण से पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी।  शुक्रवार को ग्राम सरेकेल में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण तथा खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जोन प्रभारी लमकेश्वर साहू, रामजी ध्रुव, जनपद सदस्य आरीन भागीरथी चंद्राकर, कमलेश ध्रुव, सीटू सलूजा, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक मौजूद थे। ग्राम सरेकेल पहुंचने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण तथा खाद गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संस

गुरु घासीदास बाबा ने कुरीतियों पर किया कुठाराघात

Image
महासमुंद विधानसभा। गढ़सिवनी में महान संत गुरु घासीदास की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जयंती समारोह में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग रहे। अध्यक्षता गिरधर आवड़े ने की। विशेष अतिथि के रूप में सतनामी समाज के अध्यक्ष राधेलाल पाटिल जीवन साहू, राजेश साहू, गिरधर निर्मलकर, हिरामन जोना, जीवराखन साहू, मोहर सोनकर, नरेन्द्र बंजारे, मुन्ना साय, हेमू पटेल, हेमलाल टोंडरे, धनी साय, पुनीत साय, संतनु साय, घासीराम साय, हेमलाल, रामदास, हीरे लाल साय, शंकर सांय, जगदीश साय, सुखचंद पटेल मौजूद थे। मुख्य अतिथि के आसंदी से त्रिभुवन महिलांग ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने बहुत कम उम्र में ही जाति व्यवस्था की बुराइयों • का अनुभव कर लिया था। और इससे उन्हें जाति ग्रस्त व्यवस्था में मौजूद खामियों को रहा है।

सटोरियों विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

Image
महासमुन्द 23 दिसम्बर। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीम ने प्राप्त निर्देश के अनुसार अपने मुखबिरों से सूचना से गंगाराम कुर्रे सट्टा लिखने का कार्य करता हैं थाना कोतवाली स्टाफ एवं सायबर सेल की टीम ने गंगाराम कुर्रे  दलदली रोड निवासी धर को सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा 5000 नगद जप्त किया गया।  इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए हनुमान चौक नयापारा से यशपाल पिता  को भी सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके पास से एक पेन दो पन्ना सट्टा पट्टी एवं ₹800 नगद जब्त किया गया।  एक अन्य मामले में महासमुंद के मलेरिया ऑफिस के पास राकेश कनौजे को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिससे एक पेन एवं दो पन्ना सट्टा पट्टी तथा नगदी रकम 1770 रुपए जप्त किए गए। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली महासमुंद में पृथक पृथक अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

किसानों का राज्य कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसानों को करनी पड़ी पावर प्लांट विरोध 301 दिनों तक अखंड सत्याग्रह, 301

Image
महासमुन्द। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 301 वें दिन धान कटाई ढुलाई की व्यस्तता के बाद भी लगभग  किसान एवं महिला किसानों ने भाग लिया किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट उद्योग के खिलाफ इस ऐतिहासिक आंदोलन में अंचल के किसान साथ दे रहे हैं, शासन-प्रशासन की उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना हरकत के खिलाफ जनता बगावत करती है,तब यही शासन-प्रशासन के लोग जनता को दोषी ठहराते हैं। प्रजा तंत्रीय व्यवस्था में शासन और नौकरशाह प्रजा की बात नहीं सुनते तो वहां जंगल राज पनपता है। महासमुन्द जिले के शासन प्रशासन किसानों की धौर्य का परीक्षा न ले अन्यथा प्रशासन को कोर्ट के कटघरे में खड़ा करने के लिए सत्याग्रही बाध्य होंगे। जब तक करणी कृप

स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर श्रीराम वाटिका के नागरिकों ने संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

Image
महासमुंद। शहर के वार्ड तीन श्रीराम वाटिका अयोध्यानगर के नागरिकों को अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार को कालोनीवासी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल करने की बात कही।  आज शुक्रवार को श्रीराम वाटिका के अनिल ढीढी, ललित कुमार साहू, गोपी चंद निषाद, केवलराम सिन्हा, चंपूराम ध्रुव, लीलाराम ध्रुव, कमल सिंह दीवान, नारायण साहू, ललित ध्रुव, खेमूराम सोनकर, रामप्रसाद यादव, महेश कुमार ध्रुव आदि ससंदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। वार्डवासियों ने बताया कि एक ही ट्रांसफार्मर से सभी को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। जिससे लोड अधिक होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। साथ ही अस्थाई विद्युत कनेक्शन होने के कारण बिजली बिल अधिक आता है। अस्थाई बिजली कनेक्शन से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस प

गुरुघासीदास जी के जयंती में घुंचापाली पहुंचे भेखलाल साहू

Image
महासमुंद। घुंचापाली में गुरुघासीदास बाबा जी के जयंती में पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू । परमपूज्य गुरुघासीदास बाबा जी की जयंती के कार्यक्रम में भेखलाल साहू ने उपस्थित होकर बाबा जी के पवित्र जैत खाम ,ध्वज का पूजन अर्चन कर श्रीफल भेंट किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि परम् पूज्य गुरुघासीदास जी साधारण मानव नही बल्कि अवतरित पुरूष थे उनका अवतार विश्व के लोगों को सत्य की राह में चलने , लोगों को जाती पाती ,ऊंच नीच के भेदभाव से परे हटकर मनखे मनखे एक समान का संदेश देने को हुआ था। निश्चित ही बाबा जी के बताये मार्ग को प्रत्येक मनुष्य को ह्दय में आत्मसात कर उनके मार्ग पर चले । इस संसार में समानता की भाव उत्त्पन्न हो , लोग विभिन्न प्रकार के ब्यसन से दूर रहकर स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण पर जोर दिये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपंच रमेश चंद्राकर , रेख राज चंद्राकर ,हिरदेश्वर चंद्राकर ,हिरदे चंद्राकर ,नरेश चंद्राकर ,दिनेश चंद्राकर ,टकेश्वर चंद्राकर ,भेखलाल यादव ,सेवन चंद्राकर ,पीलू सेवई ,पूरन सेवई , सेतराम टण्डन ,उत्तम टण्डन ,मोहन सेवई ,चंदू नारंग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सम्पत्ति कुर्की कर किसानों को होगी भुगतान अपीलीय अधिकारी ने जारी किया आदेश

Image
तेजप्रकाश चन्द्राकर की संपत्ति को मंडी अपने कब्जा में रखने संबंधित इश्तहार प्रकाशित करे फर्म महामाया एग्रोटेक एवं साईकृपा राईस मिल साराडीह का है मामला कार्यवाही को प्रभावित करने मंडी सचिव का तबादला करने की साजिश महासमुन्द 20 दिसम्बर :- अपीलीय अधिकारी प्रबंध संचालक, छ.ग.राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड रायपुर ने फर्म महामाया एग्रो टेक एवं साई कृपा राईस मिल के संचालक तेजप्रकाश चन्द्राकर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर रिट याचिका क्रमांक WPC/4567/2021 के निर्णय के परिपालन में विषय वस्तु प्रकरण के विवेचना, कारण, निष्कर्ष के साथ दिनांक 29.11.2022 को निर्णय पारित कर कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद के द्वारा दिनांक 05.11.2020 के निर्णय आदेश को स्थिर रखते हुए तेजप्रकाश चन्द्राकर के अपील को खारिज कर दिया है तथा उनके सम्पत्ति को कुर्की कर किसानो के विक्रय धान का भुगतान करवाने के लिए जिला कलेक्टर महासमुन्द, अनुविभागीय अधिकारी (रा) महासमुन्द तहसीलदार महासमुन्द तथा अध्यक्ष/सचिव कृषि उपज मंडी समिति महासमुद को समय सीमा के भीतर निर्णय का सक्ती से पालन करने आदेशित किया है।      गौरतलब है कि 57

बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वी जयंती जलकी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Image
महासमुंद दिसम्बर। जलकी बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अमर चंद्राकर जी सभापति जिला पंचायत महासमुंद त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद सचिन गायकवाड जी सभापति प्रतिनिधि जनपद महासमुंद एवं घनश्याम जांगड़े जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने सभा को संबोधित किया सभी वक्ताओं ने बाबा जी की बताएं हुए मार्ग पर चलने सभी में समानता की भावना लाकर समाज विकास पर प्रकाश डालते हुए बाबा जी की जयंती की शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में सरपंच रमेश कुमार चौधरी राजेश साहू सचिव ग्राम विकास समिति लोमन सेन गिरधारी पटेल केशव चौधरी सोसायटी अध्यक्ष हरि राम यादव देवार चंद निषाद रामाधार दीवान रामकुमार साहू ठाकुर राम यादव प्रेम लाल ध्रुव परसराम पटेल ताराचंद चौधरी सतनाम समाज से राजकुमार भतप्रहरी सियाराम कुर्रे जगत राम कुर्रे टोप सिंह कुर्रे मोहित बारले ललिता भतप्रहरी रुकमणी साहू सोनवती साहू शकुंतला कुर्रे पंच ममता देवदास पंच एवं समस्त ग्रामवासी समस्त सतनामी समाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन राधेश्याम ध्रुव अध्यक्ष ग्राम विकास समिति ज

अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 6 आरोपी व 18 नग चोरी के मोटर सायकल जप्त

Image
महासमुन्द के ऑटो डीलर सहित चोरी के मोटर सायकल के साथ 06 आरोपी गिरफतार। रायपुर व महासमुन्द से अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे आरोपी। महासमुंद 19 दिसम्बर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देश में धर्मेन्द्र सिंह अधीक्षक महासमुन्द ने चोरी, नकबजनी, सहित मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये रोकथाम एवं उक्त चोरियों पर अंकुश लगाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने एक विशेष टीम गठित किया गया था।  जिस पर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी आज मुखबीर से सूचना मिली कि भुपेन्द्र बघेल निवासी ग्राम बकमा महासमुन्द चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने हेतु अपने घर ग्राम बकमा महासमुन्द में रखा है।  उक्त सूचना पर टीम के द्वारा ग्राम बकमा में मौके पर आरोपी को पकड़ा गया। जिससे पास से बिना नम्बर ब्लैक ग्रे रंग की स्प्लेण्डर जप्त कर पूछताछ करने पर मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया। 02 माह पूर्व सब्जी मार्केट महासमुन्द से एक पुरानी स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नंबर को चोरी करना तथा 1 वर्ष पूर्व रायपुर जिले में महासमुन्द के अपने दूसरा साथी बेमचा निवासी युगल क

बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव

Image
महासमुंद 18 दिसम्बर। सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम पंचायत घोड़ारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।  ग्राम घोड़ारी पहुंचने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आत्मीय स्वागत किया। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, मनीष बंजारे, जोगी निषाद, रामाश्रय यादव, तेंजेंद्र शर्मा, मानिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे। सर्वप्रथम संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बाबा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। बाद इसके अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना के पथ प्रदर्शक एवं सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उनके उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। घासीदास बाबा ने समाज में व्या

पंचायत उप निर्वाचन के तैयारी में जिला निर्वाचन अधिकारी संपत्ति विरूपण को रोकने दिए निर्देश

कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन 2022 के दौरान संपत्ति विरूपण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने दिए निर्देश महासमुंद 19 दिसंबर 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र प्रेषित कर पंचायत उप निर्वाचन 2022 के दौरान संपत्ति विरूपण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुनश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों/ग्रामों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। इनमें जनपद पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत (सम्पूर्ण) जनपद सदस्य/सरपंच पद के लिए ग्राम साराडीह, मोरधा, मालीडीह, कांपा एवं अछोला, इसी तरह ग्राम रामखेड़ा वार्ड क्रमांक 04, चुहरी वार्ड क्रमांक 03 तथा कछारडीह वार्ड क्रमांक 06 में पंच पद के लिए निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत बागबाहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटेरी (सम्पूर्ण पंचाय

जिला जनसम्पर्क ने छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर छायाचित्र विकास प्रदर्शनी

Image
बोले प्रदर्शनी और सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश महासमुंद दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौठानों में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की चार वर्ष उपलब्धियों पर आधारित रंगीन छायाचित्र विकास प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट परिसर पर लगायी गई है। प्रदर्शनी निःशुल्क है। प्रदर्शनी में उपलब्धियों आधारित पुस्तक, पॉम्प्लेट आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी कल मंगलवार को भी आम जनता के लिए खुली रहेगी।       प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की।  कहा हमारे लिए बहुत उपयोगी है और यहां से प्राप्त पुस्तिका एवं सामग्री हमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी मिली जो महत्वपूर्ण है। चंद्राकर ने कहा कि हमने प्रदर्शनी देखी है जहां एक साथ सभी विभागों की महत्वपूर्ण आँकड़ों सहित जानकारी उपलब्ध है। जनसम्पर्क का यह काम  प्रशंसनीय है।       जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क दी जा रही प्रचार सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है. जिसका आप और अन्य

मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात संसदीय सचिव ने जताया आभार

Image
महासमुन्द। संसदीय सचिव विधायक विनोद चंद्राकर की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने करोड़ो के विकास कार्याे की सौगात दी चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया आज गुरुवार को मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने सिरपुर व ग्राम शेर पहुंचे। सिरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने सिरपुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा की स्थापना, पासीद में हाईस्कूल, तुमगांव में उपतहसील की स्थापना के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने, तुमगांव से  मार्ग का चौड़ीकरण, बावनकेरा से रामाड़बरी तक सड़क निर्माण की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने मंच से ही ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी महासमुंद केन्द्रीय बैंक की स्थापना की घोषणा के साथ ही सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना, तुमगांव में उप तहसील की स्थापना, तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति, तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड निर्माण व  बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण की घोषणा की।  शेर में आयोजित कार्यक्रम में ससंदीय सचिव की मांग पर मुख्यमंत्री ने ग्राम शेर में वि

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम मेें आज पहुंचेंगे सीएम, संसदीय सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

Image
महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 दिसंबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद पहुंचेंगे। आज बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल 15 दिसंबर को ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां गंधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। बाद इसके भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाद इसके ग्राम पंचायत शेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिरपुर व शेर में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जायजा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई। । 

बुंदेली के लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुवे भेखलाल साहू

Image
महासमुंद।  खल्लारी विधानसभा के ग्राम बुंदेली के लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुवे भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा। ग्राम बुंदेली में अग्घन पूर्णिमा मे गाँव वालों के द्वारा प्रतिवर्ष माता लक्ष्मी जी का विराजमान किया जाता है ।चार दिन तक लगातार भंडारे का भी आयोजन किया जाता है । रात में जेवरा का नाचा कार्यक्रम रखा गया ।भेखलाल साहू ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होकर माता लक्ष्मी जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि माँ लक्ष्मी पूरे क्षेत्र में धन धान्य से परिपूर्ण करे ,ऐसे ही धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन होने से सौहाद्र पूर्ण वातावरण निर्मित होता है , लोगों का जीवन सुखमय होता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश शर्मा ,नरेश सिन्हा ,घनश्याम पाठक , अभय शर्मा साथ ही लक्ष्मी संघ युवा समिति के लोग उपस्थित रहे।

स्वयं सेवी संस्था आसरा फाउंडेशन ने 8 वां स्थापना दिवस मनाया

Image
महासमुंद।  आसरा फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने 12 दिसम्बर को संस्था की आठवीं स्थापना दिवस टाउन हाल महासमुंद में वृद्धजन, दिव्यांगो को शॉल,छात्रों को प्रशस्ति पत्र व महिला समुह के 300 सदस्यों को साड़ी भेंटकर मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर पी भतपहरी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने महिलाओं थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका की अध्यक्षता श्री मती राशि त्रिभुवन महिलांग व विशिष्ट अतिथि एस आर बंजारे प्रदेश महासचिव, दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, कृष्णा चंद्राकर समाजसेवी परसकोल, नुतन कुर्रे,रेखराज बघेल,पार्वती सोनवानी, मुन्ना साहू, राजकुमार सोनवानी चंद्रशेखर चंद्राकर , रेशमी चंद्राकर,सरोज ध्रुव की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आसरा फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष सुश्री ईषा टंडन ने संस्था की उद्देश्य वृद्धाश्रम व निसहाय बच्चों के लिए बालश्रम तथा महिलाओं की शस्कतिकरण  के क्षेत्र में काम करने की जानकारी दिया। मुख्य अतिथि आर पी भतपहरी ने समाज में महिलाओं की योगदान की प्रशंसा करते हुए सबसे अच्छा मैनेजमेंट के ज्ञानी बताया।जो घर परिवार के साथ ही बाहर के कार

नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का सपना हो रहा साकार योजनाओं का मिल रहा लाभ

Image
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का सपना साकार हो रहा है। इन योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।  राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ करते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्त्वकांक्षी योजना से किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत राज्य शासन किसानों को उनकी उपजों का उचित मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान किया जा रहा है साथ ही योजना के तहत किसानों को बोनस राशि भी प्रदान की जा रही है। जिससे किसानों को खेती-किसानी के कार्यों को करने में आसानी हो रही है। इसके साथ ही किसानों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के 33 हजार 364 किसान लाभान्वित हुए हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत प्रथम किश्त 251549060 रूपए, द्वितीय किश्त 253683031 रूपए व तृतीय किश्त 254548155 रूपए भुगतान की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू

मुख्यमंत्री का बसना विधानसभा में भेट मुलाकात महज एक ढकोसला : प्रेम चन्द्राकर

Image
महासमुंद।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के प्रति कोई सरोकार नही है क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जब जनता मुख्यमंत्री से मिलने निवास पर पहुंचा कर समस्याओं से अवगत कराने उनके पास जाने की कोशिश करते है तो प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रोक कर उनके आवेदन को  मुख्य्मंत्री के आस पास रहने वाले अधिकारी कर्मचारी आवेदन को छीनकर भगा दिया जा रहा है । भ्रष्टाचार में लिप्त शासन एवं प्रशासन की पोल खुल न जाये इस कारण जनता से दूर भाग रहे है ।  केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 15 वें वित्त की राशि से ही यह सरकार चल रही है । कांग्रेस सरकार हजारो करोड़ रुपये के कर्ज के तले दबे हुए है । गरीबों का अवास छिनने वाले भुपेश सरकार माफियाओं के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ को लूटने में लगा है । जनता की समस्याओ से उन्हें कोई मतलब नही है । गरीबो के राशन  तक को नही छोड़ा । जिले में डीएमएफ फंड की राशि का उनके मातहत अधिकारी द्वारा जमकर लूटपाट किया है । भुपेश सरकार अगर जनहितैषी है तो स्कूलों में छत्तीगढ़िया खेल सामग्री वितरण में हुए भ्रष्टाचार, अमानक गोबर खाद, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के ट्रांसफर ( ट्रांसफर उद्योग) में भ्रष्टाचार, सुरक्षानि

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर परसाडीह मडाई मेला कार्यक्रम

Image
महासमुन्द।  शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम परसाडीह में मडाई मेला कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शहीद वीर नारायण को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ में मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्यौहार माना जाता है। मड़ई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। खास तौर पर गोंड जनजाति से संबंधित लोग इस त्यौहार को काफी उत्साह और आनंद के साथ मनाते हैं। मड़ाई मेला का यह त्यौहार दिसंबर से मार्च के महीने तक मनाया जाता है।

108 कुंडीय नव चेतना जागरण तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ भव्य कलश यात्रा आयोजन

Image
महासमुंद।  महासमुन्द में होने जा रहे 108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का आगाज होगा। रविवार को गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार के सदस्यों की हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।   सात फरवरी से दस फरवरी 2023 तक महामसुंद में 108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके लिए संसदीय सचिव चंद्राकर की उपस्थिति में गायत्री परिवार के सदस्यों की रविवार को गायत्री मंदिर महासमुंद में बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श करने के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में शांति कुंज केंद्रीय प्रतिनिधियों का आगमन होगा। आयोजन को भव्य तरीके से आयोजित करने हरसंभव तैयारी की जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से सेवनलाल चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, प्रभात उपाध्याय, हीरा बंजारे, श्यामकुमार दुबे, ललित कुमार मेश्राम, शंकरलाल देवांगन, रिखीराम साहू, नरेंद्र कुमार नायक, वेदराम साहू, विश्राम साहू, राधे चंद्राक

छत्तीसगढ़ में मौसम की करवट नमी बारिश बचने कलेक्टर ने लिए पर्याप्त व्यवस्था केंद्रों में कवर कैंप

Image
महासमुंद 11 दिसंबर 2022।  कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को मौसम को देखते हुए नमी बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने । एकाएक मौसम की करवट से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सहकारिता, बैंक, खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने कहा।  उन्होंने संभावित बेमौसम बारिश को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने कहा है। धान खरीदी के निरीक्षण हेतु नियुक्त समस्त जिला अधिकारियों को अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से धान के बचाव की समुचित व्यवस्था करें और जानकारी लेते रहे।   उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीक़े से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान ख़राब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केन्द्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरूस्त करवाते हु

पूर्व विधायक ने पटवारी ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन

Image
महासमुंद। सहारा के समस्त कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग एफ आई आर अलग-अलग जमाकर्ताओं के माध्यम से किये जाने राजनंदगांव से चारों कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग Fir और जमाकर्ताओं को उसके आधार पर सहारा के डायरेक्टरों एवं निर्देशकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर कर्ताओं को 15 करोड़ की राशि का त्वरित भुगतान किया जाए समय-समय पर महासमुंद सहारा संघर्ष भुगतान समिति के द्वारा शासन प्रशासन को एवं राज्य के मंत्रीयों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन इसका कोई असर उन पर नहीं पड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के चुनावी घोषणापत्र में चिटफंड कंपनी की राशि दिलाने का भूपेश सरकार का वादा था, जो कि 4 वर्ष पूरा होने पर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। राज्य सरकार सहारा का एजेंट बन कर न ही सहारा के डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर रही है और न ही इस पर कोई ठोस कदम उठा रही है। राजनांदगांव में जो गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के तहत हुई है। वह वहां के जमा कर्ताओं का आंदोलन से हुई