Posts

Showing posts from April, 2023

अनुविभागीय अधिकारी साहू एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क पाराशर ने बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान

Image
महासमुन्द 1 मई 2023। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, तहसीलदार आर.पी. बघेल, जनपद सीईओ सुश्री निखत सुल्ताना एवं राजस्व टीम आज ग्राम लाफिन कला के दौरे पर थे। जहां उन्होंने दोपहर भोजन के रूप में आम पेड़ के छांव में बोरे बासी का सेवन किया। इसी तरह सहायक संचालक जनसम्पर्क शशिरत्न पाराशर ने भी बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया।

लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन ने बोरियां खुर्द, महतारी अंगना के स्वच्छता पर किया जागरूकता अभियान

Image
रायपुर 30 अप्रैल। लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन के तत्वधान में बोरियां खुर्द  महतारी अंगना पार्षद कार्यालय के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान आस पास जगहों पर बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।  बच्चों की जितनी भी प्रशंसा की जाए बहुत कम है। बारिश भी हो रही थी फिर भी स्वच्छता अभियान का कार्य चल रहा था।  बच्चों का लगना और उत्साह के साथ ये कार्य संपन्न किए। बच्चों  में स्वच्छता अभियान के प्रति बहुत ही जूनून रहा वो अपना कार्य करते रहे रुके नहीं। इस कार्य में पल्लवी निर्मलकर,जागृति साहू,मोनिका दीवान, प्रभा साहू,कीर्ति साहू,कुमकुम साहू, लुकेश साहू,टीना साहू, छत्तीसगढ़ महतारी महिला स्व: सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती यमुना साहू जी, सुश्री भुनेश्वरी जी, सभी के सहयोग से इस स्वच्छता, जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया।

श्रेयन आयुर्वेद निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न लोगों मे ज्यादा जागरूकता बढ़ाने की जरुरत

Image
  महासमुंद 27 अप्रैल 2023। श्रेयन आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सालय रायपुर के तत्वाधान में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से ज्यादा विभिन्न व्याधियों का उपचार एवं चिकित्कीय परामर्श व निःशुल्क औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर महासमुंद शहर के स्वाध्याय भवन में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी के पूजन के साथ सुबह 9ः00 बजे से आरम्भ हुआ। रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से ही लाइन लगना शुरू हो गई थी। संस्था की संचालक डॉ. पल्लवी क्षीरसागर ने बताया कि शिविर में वात रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग के अलावा पेट जोड़ों में दर्द आदि अन्य जटिल रोगों का परीक्षण एवं उसका उपचार अनुभवी चिकित्सकों डॉ. यशवंत चंद्राकर, डॉ. अंकुर कदम और डॉ. शीतल कदम द्वारा किया गया। विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, आयुर्वेदिक औषधि चिकित्सा एवं घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देते हुए औषधीय पौधों के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। लोग आयुर्वेदिक औषधियों लेना पसंद कर रहें हैं। कोरोना काल

कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

Image
युवाओं को संसदीय सचिव ने गमछा पहनाकर किया स्वागत महासमुंद। कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत बेमचा के युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गमछा पहनाकर युवाओं का पार्टी में स्वागत किया।  आज गुरूवार को ग्राम पंचायत बेमचा के उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में युवा संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की। बाद इसके चंद्रकांत चंद्राकर, थनवार यादव, प्रेम यादव, लक्ष्मीनारायण, हेमंत साहू, देवनारायण, लोकेश, कोमल, बाबूलाल, डगेश यादव, नवीन कुमार, दीनू, धनेश्वर, गुमान, दुर्गेश, भूपेंद्र, रजनीकांत, दिनेश यादव, भूपेंद्र कुमार, विक्रम, सिद्धार्थ, लोकेश, लक्की, प्रकाश आदि युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे

ग्रामवासियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को सुनाया अपने फ़रियाद

Image
महासमुंद।  विधानसभा अंतर्गत ग्राम नयापारा भलेसर दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने ग्रामीण महिला समिति से मुलाकात कर ग्राम पंचायत में व्याप्त समस्याओं को सुना.  ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम स्थित निस्तारि का मुख्य स्रोत तालाब है किंतु अत्याधिक गहराई होने के कारण तथा पचरी के ना होने के कारण ग्रामीण भयभीत रहते हैं, उन्होंने आगे बताया कि मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता है जिससे परेशान पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ग्राम वासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में नल जल योजना के क्रियान्वयन के अभाव में ग्रामवासी पीने हेतु पानी की कमी से परेशान है तथा सभी ग्रामीणों को एक नल कूप के सहारे ही गूजर बशर करना पड़ता है  महिला समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम में उक्त व्याप्त समस्याओं को लेकर आधे दर्जन से अधिक बार प्रशासन से गुहार लगा चुके है किंतु अब तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिल सकीं है इसके अतिरिक्त मुक्तिधाम जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है

तुमगांव के घर घर मे शीघ्र मिलने लगेगा पानी

Image
महासमुंद। जल आवर्धन योजना से शीघ्र ही तुमगांव वासियों केशीघ्र घरों तक पानी पहुंचने लगेगा पीएचई और नगर पंचायत तुमगांव के अधिकारियों से तालमेल बनाकर योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश पीएचई के कार्यपालन अभियंता अनिल लोन्हारे व तुमगांव नगर पंचायत के सीएमओ खीरसागर नायक से तुमगांव जल आवर्धन योजना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जल आवर्धन योजना का काम पूरा हो गया है। टेस्टिंग भी पूरी की जा चुकी है। यहां गाड़ाघाट एनिकट में गेट खुलने व कम पानी होने की वजह से टेस्टिंग में दिक्कत आईं।  कुछ जगहों पर पाइप लाइन का काम अधूरा है। हालांकि सप्ताह भर पूर्व से करीब साढ़े चार सौ घरों तक पानी की सप्लाई हो रही है। तुमगांव नगर पंचायत में करीब 1800 मकान हैं, आवेदन के हिसाब से पानी की आपूर्ति की जाएगी। पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद नगर पंचायत द्वारा इसे हैंडओवर ले लिया जाएगा। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जल आवर्धन योजना का लाभ जल्द ही नगरवासियों को मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी महती इस योजना में गंभीरता बरतते हुए कार्य किया जा

20 लाख नशीले पदार्थों गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Image
महासमुंद। थाना कोमाखान एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया है।  दिनांक 25.04.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप एक महिन्द्रा मार्शल गाड़ी में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय को ततसंबंध में जानकारी दिया गया जो पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा तत्काल थाना कोमाखान प्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच करने निर्देशित किया गया।  तभी खरियार रोड़ ओडिशा की तरफ से 01 महिन्द्रा मार्शल वाहन क्रमांक OR 02 N 4031 महासमुन्द की ओर आ

बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान

Image
महासमुंद अप्रैल 2023। शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश और ओला गिरने की वजह से फसलों को नुकसान प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि से ग्राम बरेकेल बनपचरी तेन्दुवाहि भावा सिनोधा में रबी फसल को शत प्रतिशत नुकसान हुआ है जिसको देखने के लिए भाजपा नेताओं ने खेत तक ग्राम के किसानों के साथ पहुंचा जिसमे भाजपा नेता मोती साहू,मंडल अध्यक्ष धरम पटेल,मनोहर साहू,विकास अग्रवाल, किसान गण चेतन साहू, उतरा पटेल,यादराम साहू,नारायण पटेल, गुणसागर पटेल, मोहन सेन,लेखराम पटेल, रोहित पटेल, नेहरू पटेल, इन्दरमन ध्रुव, कमलसिंग ध्रुव, त्रिलोचन पटेल, सहित किसान उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री मोती साहू ने शासन से मांग की किसानों को क्षतिपूर्ति के साथ बिजली बिल माफ रबी फसल हेतु लिया गया कर्ज़ माफ होना चाहिये जिसमें किसानों को इस क्षति से राहत मिल सके।  प्रभावित किसानों सें मिलने पहुंचे संसदीय सचिव  जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ग्राम भावा पहुंच कर किसानों से चर्चा की। प्रभावित किसानों को राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओ

रामायण जनमानस को भक्ति व आस्था से जोड़ देता हैं

Image
महासमुंद विधानसभा 2023।  क्षेत्र रामायण आयोजन जनमानस को भक्ति व आस्था से जोड़कर सराबोर कर देते हैं कोन्दकेरा मे समस्त ग्रामवासी के तत्वधान में मानसगान समारोह (रामायण) कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू राम कथा का श्रवण करने पहुंचे.  रामचंद्र भगवान के चित्र पर चंदन, गुलाल लगाकर कर पुजा,अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया जहां अपने उद्बोधन मे तुषार साहू ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि कोन्दकेरा में आयोजित मानस स्पर्धा की ख्याति इतनी है कि दूसरे जिलों से मंडली राम नाम का गुणगान करने पहुंचती है। जीवन के भागदौड़ में आज लोगों के पास समय का आभाव है लेकिन ऐसे आयोजन जनमानस को भक्ति व आस्था से जोड़कर सराबोर कर देते हैं। निश्चित रूप से ऐसा आयोजन सभी स्थानों में होना चाहिए ताकि लोग भक्ति से जुड़ सके। साथ में राजकुमार सेन, पुनित ध्रुव, राजकुमार साहू, चुरामणी चन्द्राकार, नागेश साहू, शुशील साहू, अर्जुन ध्रुव,केशव ध्रुव, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे !

मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में कलेक्टर दर पर स्टॉफ नर्स की नियुक्ति

Image
नर्सिंग ऑफिसर एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात महासमुन्द 21 अप्रैल। नर्सिंग ऑफिसर एसोशिएशन महासमुन्द के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में कलेक्टर दर पर स्टॉफ नर्स की नियुक्ति की मांग की है। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। आज शुक्रवार को नर्सिंग ऑफिसर एसोशिएशन के दीप्ति सिन्हा, माधुरी टांडिया, पुष्पा कनोजिया, इंदिरा दुग्गा आदि पदाधिकारी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में नियमित पद पर अभी तक एक भी स्टॉफ नर्स की नियुक्ति नहीं की गई। लिहाजा पदोन्नति में आई 31 नर्सिंग सिस्टर व जिला हॉस्पिटल की 45 स्टॉफ नर्स मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था संभाल रही हैं। नर्सिंग सिस्टर को दबावपूर्वक पद के विरुद्ध अतिरिक्त एमआरडी, डाटा, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है कि यहां स्टॉफ नर्स की कम

धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल डेढ़ साल में 83491 से ज्यादा ज़रूरतमंदों को लाभ

Image
क़रीब 1 करोड़ 38 लाख से ज्यादा की दवाइयाँ मिली 60 लाख 86 हजार की                                महासमुंद 21 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाईयां एवं सर्जिकल सामान, उपलब्ध कराने के लिये धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना 20 अक्टूबर 2021 में की गई है। इन डेढ़ साल में महासमुंद ज़िले में स्थापित 6 इन धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से 83,491 नागरिकों को ख्याति प्राप्त कंपनियों की 1 करोडत्र 38 लाख 78 हजार रुपए बाजार मूल्य की दवाईयों पर 60 लाख 86 हजार रूपये की छूट देते हुए लाभान्वित किया गया है। दवाईयाँ, सर्जिकल सामान कम क़ीमत पर ख़रीदा। यह योजना नहीं होती तो ख़रीदी गयी दवाइयाँ उन्हें 1 करोड़ 38 लाख 78 हज़ार रुपये की मिलती। यानी कि इन लाभार्थियों को 77 लाख 92 हजार रुपये की बचत हुई। जो ये बचत राशि उनके अन्य ज़रूरत के काम में आ रही है। अब तक जिले में संचालित 6 धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से 83,491 नागरिक दवाइयाँ लेने पहुँचे। सबसे ज्यादा 31,451 जरूरतमंद नागरिक महासमुंद से पहुंचे। वहीं पिथौरा में 23,755 नागरिक मेडिकल से दवाइयां लेने आये। तुमगांव में 14,052, सरायपाली में 8,246,

सीमावर्ती राज्य ओडिशा से महासमुंद के रास्ते लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन पुलिस बना दर्शक

Image
महासमुंद अप्रैल 2023। छत्तीसगढ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने किया पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह नphi नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को दिनांक 20.04.2023 मुखबीर से सूचना मिली कि खरियार रोड, ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक टोयटा कार में ओडिशा से बागबाहरा, खल्लारी, महासमुन्द होते हुये मध्य प्रदेश की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा थाना खल्लारी पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।  महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी खरियार रोड, ओडिशा़ की तरफ से 01 टोयोटा कार क्रमांक CG 08 0681 महासमुन्द की ओर आ रही थी। रोकने के पश्चात् वाहन सवार व्यक्ति वाहन से उतर कर जंगल की तरफ भागने लगे जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त वा

महासमुन्द पुलिस ने गुम 200 मोबाईल फोन बरामद कर आमजनों को दी सौगात

Image
महासमुन्द 20 अप्रैल। पुलिस ने गुम 200 मोबाईल फोन बरामद कर आमजनों को दी सौगात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सायबर सेल की स्पेशल डेस्क ने महासमुन्द जिले में गुम हुये लगभग 200 मोबाईल फोनों को किया बरामद। गुम मोबाईल फोन की कीमत लगभग 50,00,000- (पचास लाख) रूपयें। दीगर प्रान्त से भी लोगो से संपर्क कर कुरियर के माध्यम से मंगाया गया मोबाईल फोन। गुम हुए मोबाईल फोन पाकर खिल उठे चेहरे आमजनों ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद के प्रति किया आभार व्यक्तमहासमुन्द जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आमजनों लोगों के मोबाईल फोन फोन गुम/चोरी हो गये थे बहुत से लोग ऐसे थे जो मोबाईल फोन में सुरक्षित डाटा/मोबाईल फोन कॉन्टेक्ट नं0 के कारण लोग मोबाईल फोन की कीमत पर न जाकर उसमें सुरक्षित डाटा/कॉन्टेक्ट नं0 के कारण मोबाईल फोन को पुनः प्राप्त करना चाहते थे। हम में से प्रत्येक व्यक्ति का वर्तमान स्थिति में मोबाईल फोन फोन जीवन का अभिन्न अंग बन चुका हैै हम अपने मोबाईल फोन में ऐसे जानकारियॉं सुरक्षित रखते है जिसका दिन प्रति दिन एवं भविष्य उपयोंग में आने की पूर्ण संम्भावना रहती है चाहे व्यापार वर्ग से जुडे हुये हो, प्राईवेट सेक्ट

सुफल सुदर्शन देव महाराज की जयंती धूमधाम सें मनाया

Image
महासमुन्द। ग्राम खैरा में 17 अप्रैल को संत शिरोमणि इष्टदेव श्री सुफल सुदर्शन भगत महाराज जी के अवतरण दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकुमार कंडरा, भुवनेश्वर कंडरा, पूषण कंडरा, बसंत कंडरा, लोचन कंडरा, जितेंद्र कंडरा, राकेश कंडरा, शंकर कंडरा,महेन्द कंडरा, राजेन्द्र कंडरा, दिलीप कंडरा, सुजल कंडरा, पुलस्त कंडरा, रमेश कंडरा, संदीप कंडरा, गोविंदा कंडरा,जवाहर कंडरा, कान्हा कंडरा सहित समजिकजन उपस्थित थे।

तेंदूपत्ता संग्राहकों का परिवार मानक बोरा दर बढ़ाने पर तेंदूपत्ता तोड़ने में परिवार की बढ़ी दिलचस्पी

Image
महासमुंद 19 अप्रैल 2022।  तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए समितियों द्वारा ग्रामीणों ने पिछले माह मार्च के दूसरे सप्ताह में शाख कर्तन का काम ख़त्म कर दिया गया है। इस बार तेंदूपत्ता की आवक बढ़ने की संभावना है। मानक बोरा दर बढ़ा दिए जाने से तेंदूपत्ता संग्राहकों का परिवार भी दिलचस्पी ले रहे हैं। मार्च महीने के लगते ही तेंदूपत्ता का सीजन शुरू हो जाता है। ग्रामीण और समितियां बूटा कटाई में जुट जाती हैं, ताकि उच्च गुणवत्ता वाली तेंदूपत्ता श्रमिकों को मिल सके। आगामी मई के प्रथम सप्ताह से संग्राहकों का परिवार तेंदूपत्ता तोड़ाई शुरू कर देगा।  वर्तमान में तेंदूपत्ता संग्रहण की स्थिति अच्छी बताते हुए लघु वनोपज संघ ने संग्रहण के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अच्छी आवक की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक संग्रहण का लक्ष्य रखा जाएगा। लघु वनोपज संघ की जो भी शुद्ध आय होती है। उस आय का 70 प्रतिशत उसके संग्राहकों में बोनस के रूप में वितरित कर दिया जाता है। वहीं तेंदूपत्ता तोड़ने श्रमिक भी पूरे मनोयोग से तैयार है। विभागीय जानकारी अनुसार वर्ष 2023 तेंदूपत्ता संग्रहण के पूर्

बेलसोंडा पंचायत पर लगा भ्रष्टाचार के आरोप कुछ लोगो सरपंच सचिव को बचाने में लगे

Image
महासमुंद। बेलसोंडा पंचायत में जब अधिकारी जांच के लिए आए थे, तब अधिकारियों को भ्रष्टाचार के लिए आवेदन दिए 10 बिंदुओं पर जांच करना था उस पर उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की ,10 बिंदुओं पर जिस पर जांच की लगाए गए थे उसमें चंद्रिका चंद्राकर द्वाराद्वारा और कुलदीप शर्मा के द्वारा सरपंच और सचिव को बचाने की योजना से रिपोर्ट बनाया गया है जो कि रिपोर्ट और वास्तविकता से कोई मेल नहीं खाता.  सरपंच द्वारा किया गया काम सही था या गलत था लेकिन अधिकारियों द्वारा जितेंद्र भाई के द्वारा किए हुए काम को भ्रष्टाचार बोलकर और सरपंच द्वारा किए हुए भ्रष्टाचार को उजागर ना करके उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्तता दिखाई है  पंचायत से किसी भी ठेकेदार को पैसा देने का वित्तीय अधिकार सरपंच, सचिव को होता है न कि उपसरपंच को होता है , बेलसोंडा पंचायत में पिछले साढे 3 साल में 1 करोड़ रुपए आए हैं , 11 लाख का काम जितेंद्र भाई ने करवाए तो 89 लाख का काम किसने करवाया उसके बारे में भी जानकारी दे देना था और अन्य पंचों के द्वारा लाखों रुपए के काम किए गए हैं वह सभी बिल फर्जी होंगे मंडल तालाब ,नय्या तालाबऔर बाजार का पैसा पंचायत में

संघर्षों से घबराने वाले छात्रो को बाबा साहब आंबेडकर के संघर्ष से प्रेरणा लेना चाहिए

Image
महासमुंद। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 132 वीं जयंती को महासमुंद में पहली बार जिला स्तर पर सर्व समाज के बैनर तले मनाया गया। जिसमें शंकराचार्य भवन से भव्य शोभायात्रा बस्तरिहा आदिवासी नृत्य नगरी, उड़िसा आदिवासी नृत्य, पंथी, राऊत नाचा में धुमाल और डीजे के धुन पर झुमते नाचते हुए हजारों की संख्या में आंबेडकर अनुयाई नगर भ्रमण करते हुए हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए। सभा में मुख्य वक्ता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष का स्मरण करते हुए कहा कि आज के छात्र व युवा वर्ग जो शिक्षण संस्थानों में भेदभाव के कारण आत्महत्या कर लेते हैं उसे बाबा साहब के साथ हुए भेदभाव व सहनशीलता और सफलता से प्रेरणा लेना चाहिए। ना कि हताश होकर जान देनी चाहिए। समाज के अधिकारी कर्मचारियों को जरुरत मंद बच्चों के शिक्षा के लिए भी सहयोग करने की अपील किया।पूर्व कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने धर्मांतरित अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को दिए जा आरक्षण के खिलाफ कर रहे आंदोलन को संविधान के मुलभावानाओ के विरुद्ध बताया। जबकि संविधान में बाबा साहब ने धर्म परिवर्तन करने वा

महासमुंद में 3382 बेरोजगार युवाओं ने किए आवेदन 1019 आवेदनों का किया गया सत्यापन

Image
महासमुंद 1 7 अप्रैल 2023।  महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत 13 अप्रैल तक 3382 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनके सत्यापन का काम क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है। ताकि युवाओं को ज्यादा मूवमेंट न करना पड़े। महासमुंद ज़िले में में 3382 युवाओं द्वारा आवेदन किए गए। जिसमें 1019 आवेदनों का सत्यापन किया गया। इनमें से 472 आवेदन स्वीकृत हुए।    इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की गई। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देख रेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है।    इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे दिए गए उनके बैंक खाते में जाएगा। बेरोजगारी भत्ता स्

वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा

Image
महासमुंद 16 अप्रैल । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर जिला लघु वनोपज प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। आज शनिवार को लघु वनोपज प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष विनोद सिन्हा, संरक्षक यशवंत चंद्राकर, झनक सिन्हा, देवचंद नारंग, बेदनाथ मेहरा, हेमलाल कन्नौजे, राधेश्याम साहू, देव पटेल, तेजराम यादव, सावित्री साहू, नवीन चंद्राकर, राधेश्याम निषाद, रेखराम सिन्हा, मानकुमार साहू, एनके चौधरी, छबीराम निषाद, रथकुमार बारीक, धरनीधर भोई सहित अन्य प्रबंधक संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों की ओर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने काफी प्रयास किया और लगातार उनकी मांगों की ओर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया। नतीजतन प्रबंधकों को तीन

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान अमलीडीह में चलाया

Image
रायपुर 16 अप्रैल। रायपुर  वार्ड 52 अमलीडीह में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया लक्ष्य वेलफेयर फाऊंडेशन के युवाओं एवं बच्चों के द्वारा तालाब,  मन्दिर और आस पास के जगहों पर साफ सफाई किया गया इस स्वच्छता अभियान में नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों और वार्ड के पार्षद श्रीमती संध्या रानू ठाकुर एवं जोन कमिश्नर डीके कोसरिया भी उपस्थित रहें उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। 

महासमुंद आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री भब्य स्वागत

Image
महासमुंद। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का विधायक विनोद चंद्राकर ने आत्मीय स्वागत किया गया मंत्री सिंहदेव ने विधायक निवास पहुंचकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। छुरा प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का महासमुंद आगमन हुआ। शहर के बस स्टैंड के पास संसदीय सचिव चंद्राकर की अगुवाई में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।  कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कि साथ ही संसदीय सचिव चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याे को लेकर चर्चा की इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला वनोपज यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, जसबीर ढिल्लो, हार्दिक सोना, पार्षद बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, दीपक ठाकुर, सूरज नायक, बबलू महानंद, व्यंकटेश चंद्राकर, जयंत पींचा, अक्षय साकरकर, गोलू चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, मिंटू सिंह, शिवा निहाल, रहीम खान, हर्ष सोनवानी, कुशल राय, बसंत सूर्या, मोहित साहू, विकास कुमार, हरीष तांडी, पिंटू सोनवानी, उमेश मांझी, यश सोनवानी, त्रिलोचन सिन्हा, हितेश निहाल सहित बड़ी संख्या में कांर्ग्रेसजन मौजूद थे।

डॉ भीमराव आम्बेडक विश्व के महान ज्ञानी महापुरुष

Image
महासमुंद । भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के जिला महासचिव बी.पी. मेश्राम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर प्रात:कालीन के समय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री चुन्नीलाल साहू जी सांसद महासमुंद अध्यक्षता प्रकाश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, राजू बाघमारे भाऊलाल साहू, भारतीय बौद्घ महासभाके जिलाध्यक्ष शंकर नंदेश्वर, कार्यकारी अध्यक्ष भाऊलाल बेलेकर संरक्षक पी.जी. बंसोड़, संरक्षक संजय वासनिक, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.के. मंडपे आडिटर बी.आर. घोड़ेसवार विनय वासनिक की गरिमामयी उपस्थिति में पहले जय भीम, संविधान बचाओ के नारों के साथ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की आदमकदम प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया । इसके पश्चात भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई बुद्घ विहार में जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।  सर्वप्रथम अतिथि गणों के द्वारा तथागत गौतम बुद्घ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर सौ.कां. रमाबाई आम्बेडकर बौद्घ महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीना वासनिक के

अंबेडकर जयंती में कोई बदलाव नहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम 16 अप्रैल को ही मनाएंगे

Image
महासमुंद 14 अप्रैल। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जिला स्तरीय जयंती 16 अप्रेल 2023 रविवार को सर्व समाज के अंबेडकर अनुयायियों द्वारा आयोजित हैं। जिसमें किसी प्रकार की बदलाव नहीं किया गया है। सभी लोक संस्कृति नृत्य दलों के साथ भव्य शोभायात्रा शंकराचार्य भवन से पुरे महासमुंद नगर में भ्रमण करते हुए हाईस्कूल मैदान में शाम को आमसभा होगा। जिसमें मुख्य वक्ता व सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन संघर्ष व संविधान पर विचार व्यक्त करेंगे। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी 132 जयंती मनाई इस दौरान बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई बाबा साहब की ओर से बताया गया मार्ग पर चलने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर भारत संविधान निर्माता शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला गया और सार्व समाजसेवी श्री श्रिभुवन महिलाएं स आर बजंरे ज प्रगतिशील अध्यक्ष विजय बाजरे, दिनेश बाजरे कमलेश ध्रुव,स पी ध्रुव रेखा राज बघेल। जिला प्रशासन के आदेश पर कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति है। इसलिए 14 अप्रैल को आयोजन समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रखकर यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि यह एक आस्था व सामाजिक कार्यक्रम है। जो पू

अछोला को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

Image
महासमुंद। ग्राम पंचायत अछोला में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया।  ग्राम पंचायत अछोला में आज शुक्रवार को पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण, सामुदायिक भवन, टीन शेड निर्माण, रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जनपद सदस्य आरीन भागीरथी चंद्राकर, सरपंच श्रीमती मानकी साहू, सरपंच प्रतिनिधि कमलनारायण साहू, मानिक साहू, राजेश चंद्राकर, पोखन साहू, मौजूद थे। पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन-लोकार्पण किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविध

मानव जाति को बाबा गुरु घासीदास ने कुरीतियों और अंधकार को दूर करने संत संदेश दिया

Image
महासमुंद विधानसभा 2023।   क्षेत्र ग्राम खरोरा में सतनामी समाज के तत्वधान में गुरु घासीदास बाबा के मंगल भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन में किसान नेता अशवन्त तुषार शामिल हुआ।  किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा जिस समय गुरू घासीदास जी का अवतरण हुआ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में अराजकता और विषमताएं व्याप्त थी, समाज पतन की दशा में था और समाज में जाति-पांति एवं छुआछूत के बन्धन में बुरी तरह से जकड़ा हुआ था। गुरू घासीदास जी ने इन समस्त कुरीतियों और अंधकार को दूर कर सम्पूर्ण मानव जाति को एक आशा और विश्वास, हर्ष एवं उल्लास का सत संदेश दिया। गुरू घासीदास बचपन से ही संत और साधु प्रकृति के थे। इनका स्वभाव सरल, शांत, सीधा-सादा, काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह आदि से विरक्त ‘‘सतनाम’’ धर्म के अनन्य उपासक सच्चे भक्त थे। गिरौधपुरी में औंरा-धौंरा वृक्ष के नीचे गुरू घासीदास जी को सतनाम का ‘‘सत्यज्ञान’’ की प्राप्ति हुआ  साथ में मनीष चतुर्वेदी, गजेंद्र चतुर्वेदी, राजेश, अशोक, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

रिपा के तहत गोबर पेंट महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे दोना-पत्तल कार्य बिरकोनी और कांपा देखने पहुंचे कलेक्टर

Image
महासमुंद 12 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज ग्राम बेमचा पहुंचकर बेरोजगारी भत्ता के प्राप्त ऑनलाइन आवेदन का किए जा रहे सत्यापन की कार्यवाही को देखा। कलेक्टर को बताया गया कि प्राप्त आवेदनों में 27 युवाओं का सत्यापन किया जा चुका है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता के रूप में 2500 रुपए सीधे उनके बैंक खातें में किया जाएगा। सत्यापन करने वाले कर्मचारियों से कहा कि सावधानी के साथ युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन करें। कोई पात्र युवा इससे वंचित न हो। इस बात का खास ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि उपस्थित युवाओं को ये भी बताएं कि बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हितग्राही को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वो रोजगार प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, सीईओ जनपद सुश्री निखत सुल्ताना साथ थे।  कलेक्टर क्षीरसागर इसके बाद ग्राम कांपा और बिरकोनी गौठान पहुंचे। जहां उन्होंने मह

कोरोना संक्रमण की रोकथाम उपचार जिला अस्पताल में आज पूरा अभ्यास, मॉकड्रिल

Image
महासमुंद 10 अप्रैल 2022। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके उपचार के लिए जिला अस्पताल में आज पूरा अभ्यास (मॉकड्रिल) किया गया। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और 20 हाई ऑक्सीजन फ्लो बेड अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम की सुविधा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रां और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉकड्रिल किया गया। स्वास्थ्य चिकित्सक सहित स्वास्थ्य अमले के अल्टरनेट ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्वास्थ्य उपचार उपकरणों को चालू हालत में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बुधवार की समय-सीमा की बैठक में पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार और सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी जरूरी उपचार के उपकरण सही ढंग से काम करें यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए थे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड की

केंद्र के योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने गांव चलो-घर घर चलो अभियान

Image
तुमगांव सिरपुर मंडल के अछरीडीह व खैरझिटी में किया जनसंपर्क महासमुंद। भाजपा स्थापना दिवस से पूरे प्रदेश में गांव चलो-घर घर चलो अभियान का शुभारंभ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किया गया है। इसी के तहत अभियान का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर के नेतृत्व में तुमगांव-सिरपुर मंडल के बूथ क्र. 25 खैरझिटी व बूथ क्र. 122 अछरीडीह में भगवान श्रीराम की पूजा कर किया गया। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के हित में जो कार्य किया है, वह अतुलनीय है। इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा कर रही है। जिसमें आप सभी जूट जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा अनेक जनहित के कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। लेकिन, राज्य की कांग्रेस सरकार इसमें रोढ़ा डालकर लोगों तक योजनाओं को पहुंचने से रोक रही है। प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर ग्राम अछरीडीह व खैरझिटी में घर-घर जाकर श्री चंद्राकर व कार्यकर्ताओं न

तीन दिवसीय रामायण मानस गान समापन में पहुंचे जिलाध्यक्ष

Image
महासमुंद।  रामायण की शरण में जो भी आता है, उसके सभी दुख दूर भाग जाते हैं। बाहर से हमें हमारा शीशा भी संवार देता है, लेकिन भीतर से सिर्फ भगवान या भगवान की कथा ही संवार सकती है। उपदेश दूसरे को सुधारने के लिए और कथा होती है खुद को संवारने के लिए। कथा हमें भीतर से संवारती। कथा सुनने का मौका भाग्य से भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। झलप में तीन दिवसीय रामायण मानस गान आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर शामिल हुई सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए आशीर्वाद लिया।डॉ रश्मि चंद्राकर कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कथा का सिर्फ श्रवण ही न करें, उसे अत्मसात कर अपने साथ ले जाने का भी प्रयास करें।  डॉ रश्मि ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम से काफी करीब का नाता है। माता कौशल्या खुद छत्तीसगढ़ की राजकुमारी थी, वहीं भगवान राम ने भी अपने वनवास के दौरान काफी वक्त छत्तीसगढ़ में गुजारा। आज भी छ्त्तीसगढ़ में पौराणिक, धार्मिक व ऐतिहासिक मान्यताओं के आधार कई ऐसे स्थान मिल जाएंगे, जिन्हें भगव