Posts

Showing posts from February, 2023

गांजा के दो तस्कर को सिंघोडा पुलिस ने 9 लाख के गांजा के साथ किया गिरप्तार

Image
महासमुंद। छत्तीसगढ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किया जा रहा हैं पुलिस के पुलिस के लगातार तस्करों के हौसले बुलंद है आए दिन मादक पदार्थ गांजा दारु टेबलेट ज्वेलर्स की तस्करी किए जा रही है थाना सिंघोडा पुलिस बरगड ओडिशा़ की तरफ से 01 सेलेरियो कार क्रमांक CG 04 MX 6234 को रोका जिससे ख जावेद मठपुरैना बजरंग चैक रायपुर  रवि मिश्रा श्रीराम मैदान संतोषी नगर रायपुर को पड़का सेलेरियों कार के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में 24 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाकर रायपुर छत्तीसगढ बेचना बताया। 

महासमुंद के संविदा अपर कलेक्टर कोसरिया बर्खास्त, सेवा समाप्ति का आदेश जारी

Image
महासमुंद फरवरी 2023। कलेक्टोरेट महासमुंद में अपर कलेक्टर के पद पर सितम्बर 2022 से अवैध रूप से पदस्थ संविदा अपर कलेक्टर ओ पी कोसरिया को बर्खास्त कर दिया गया है। 28 फरवरी 2023 से सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा ने जारी आदेश में कहा है कि कोसरिया की संविदा अवधि 28 फरवरी से समाप्त की जा रही है। मंत्रालयीन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। मामले की जानकारी देते हुए प्रेस क्लब महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष आनंदराम पत्रकारश्री, पूर्व महासचिव रवि विदानी, पूर्व उपाध्यक्ष संजय महंती, संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य महेंद्र यादव ने बताया कि सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर कोसरिया को मोहरा बनाकर प्रेस क्लब महासमुंद के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक फर्जी पंचनामा, फर्जी आदेश बनवाकर प्रेस क्लब के लिए बने भवन को पत्रकार भवन बताकर कुछ लोग मनगढ़ंत और फर्जी आदेश से बलात कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इसकी शिकायत पर जांच कार्यवाही लंबित है। रायपुर संभागायुक्त ने समूचे मामले की जांच का आदेश दिया है। इसकी जांच जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्व

एच.आर.नागवंशी होंगे नितिन पोटाई के विशेष सहायक

Image
कांकेर 22 फरवरी।  राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने आयोग से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये उद्योग विभाग के सेवानिवृत सहायक संचालक पर श्री एच.आर. नागवंशी को विशेष सहायक नियुक्त किया है।  पोटाई जी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग में क्षेत्र से निरंतर बढ़ रहे शिकायतों के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए अ.ज.जा. आयोग के सदस्य नितिन पोटाई लंबे समय से एक विशेष सहायक की जरूरत महसूस कर रहे थे। एच.आर नागवंशी एक अनुभवी व्यक्ति है उद्योग विभाग में कार्य करने से पूर्व वे नगर पालिका परिषद कांकेर के उपाध्यक्ष भी रह चुके है बस्तर अंचल के आदिवासियों की समस्याओं से भली - भांति वाकिफ है इसलिए उनके अनुभव को देखते हुए क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एच.आर. नागवंशी जी को विशेष सहायक बनाया गया है।  श्री नागवंशी को विशेष सहायक नियुक्त किये जाने पर सियो पोटाई अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्या कांकेर, कमला गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जिला उपभोक्त भण्डार कांकेर, सुभाष सलाम, लखन सलाम, जागेश्वर देवांगन, रोहिदास शोरी, बुधराम कोरेटी, कमलेश कोमरा, रोहन सिन्हा, उमेश स

महासमुन्द मे 8 - 8 घंटे तक हो रही है बिजली कटौती किसान छात्र सब परेशान

Image
महासमुंद 22 फरवारी : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में बीते कई दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है हर रोज 6 से 8 घंटे तक हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसान से लेकर छात्र सहित हर वर्ग परेशान है ,जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा कटौती का ग्रामीण क्षेत्रों में होती है, स्थिति यह भी है कि शाम 6:00 बजे से लेकर देर रात तक कटौती की जा रही है जिसके चलते किसान अपने खेतों में खड़ी फसलों में पानी नहीं दे पा रहा है, वही छात्र परीक्षा नजदीक होने के बावजूद पढ़ाई नहीं कर पा रहा है। परीक्षा नजदीक छात्र परेशान हाई सेकेंडरी स्कूल हाई स्कूल की परीक्षा का समय नजदीक आ गया है, सुबह व शाम पढ़ाई के लिए लगा रहे हैं, लेकिन बिजली कटौती उसकी पढ़ाई में बाधा बन रही है सरकार बिजली कंपनी दावा करती है, कि अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन हकीकत सभी के सामने हैं. लोगो ने बताया परेशानी सुबह से शाम से बिजली न होने से हम पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जबकि हमारी परीक्षा आने वाली है कई बार सीएम हेल्पलाइन से लेकर अन्य स्थानों पर शिकायत कर चुके हैं पर सु

शाखकर्तन के लिए हुआ नरहरपुर में कार्यशाला तेन्दूपत्ता के संग्रहण में फड़ मुशी रीड़ की हड्डी : नितिन पोटाई

Image
वनोपज संग्राहको फड़मुशियों एवं प्रबंधकों के हित में निरंतर संघर्ष वनों को बचाने की जवाबदारी हम सबकी  खगेश्वर राणा कांकेर   कांकेर 22 फरवारी।  तेन्दूपत्ता के संग्रहण में फड़मुशी रीड़ की हड्डी के समान होते है। फड़मुशी ना केवल तेन्दूपत्ता के संग्रहण के कार्य करते है वरन् वे संग्राहक परिवारों के सदस्यों के लिए छात्रवृति बीमा बोनस जैसे प्रकरणों को भी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते है। साथ ही संग्राहक परिवार के सर्वे का भी कार्य करते है। उक्त उदगार राज्य अजजा आयोग के सदस्य एवं जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई के है। वे वन विश्राम गृह नरहरपुर में शाखकर्तन कार्यशाला के अवसर पर सभा को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होने आगे कहा कि यदि शाखकर्तन अच्छे ढंग से किया जाये तो उच्च क्वालिटी का तेन्दूपत्ता प्राप्त होता है जो अधिक दाम में बिकता है तथा इससे संग्राहकों को बोनस भी ज्यादा मिलता है इसलिए शाखकर्तन के कार्य को प्रमुखता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार निरंतर लघु वनोपज संग्राहक परिवारों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने ना केवल 4000 रू. मानक बोरा की दर से तेन्द

कोरगांव मे अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण

Image
खगेश्वर राणा कांकेर  केशकाल 22 फरवरी 2023। केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम कोरगांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूदगी में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों से बड़ेराजपुर विकासखंड के कुल 281 हितग्राहियों को वन अधिकारी मान्यता पत्र बांटा गया है। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब योजना की दूसरी किश्त के रूप में जनपद पंचायत केशकाल के 69 पंचायत में 17 लाख 25 हजार, केशकाल नगर पंचायत में 25 हजार रुपए तथा बड़ेराजपुर जनपद पंचायत के 49 पंचायतों के लिए 12 लाख 25 हजार रुपए के साथ कुल 30 लाख रुपए की राशि का भुगतान भी किया गया है।  इस दौरान वि.स उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई

एक ही छत के नीचे योजनाओं की मिल रही जानकारी लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये

Image
महासमुंद 21 फ़रवरी 2023। राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, उन्हें लाभ और योजनाओं के लाभ उठाने की प्रक्रिया के साथ आवेदन इत्यादि करने की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क विभाग के ज़िला जनसंपर्क द्वारा जिले के आवाजाही जगह, हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। आज समय सीमा की बैठक और कलेक्टर जन चौपाल होने के कारण आज कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने आम जनता और हितग्राहियों से कहा कि लोग योजनाओं का पूरा लाभ उठाये, एक ही छत के नीचे जानकारी मिल रही है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में आए नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है।  कलेक्टर दुर्गेश कुमार साहू, एसडीएम उमेश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी, कलेक्टर जन चौपाल में आए ग्रामीण जन, नागरिकों ने प्रदर्शनी द

आतुरगांव में सहकारी आन्दोलन के लिए कार्यशाला का आयोजन

Image
महिलाओं को सहकारिता जानने और समझने की आवश्यकता - सियो पोटाई  कांकेर 21फरवारी 2023 -  राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, संभागीय कार्यालय जगदलपुर एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत आतुरगांव में महिलाओं का एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संभागीय कार्यालय जगदलपुर से आये प्रशिक्षक विवेकानन्द झा सहायक सहकारी शिक्षा अधिकारी, के द्वारा ग्राम वासियों को सहकारिता से संबधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता के विषय मे बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और प्रत्येक गांव को सहकारिता से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक जिले के हर गांव में सहकारी सोसायटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है।  कार्यशाला में उपस्थित सियो पोटाई अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्या कांकेर, ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जिले के सहकारी समितियों से जुड़े सदस्यों के लिए सहकारी शिक्षा का प्रबंध एवं प्रशिक्षण जैसे कार्य भी किया जा रहा है जिसके तहत् जिले के अनेक युवक-युवतियों में सहकारी प्रबंध में डिप्लोमा कोर्स के लिए राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली

मोर आवास मोर अधिकार कांकेर मे भाजपा का भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलन

Image
कांकेर 21 फरवरी 2023। प्रधानमंत्री अवास योजना से वंचित हितग्राहियों को भूपेश बघेल सरकार से उनका हक दिलाने भारतीय जनता पार्टी कांकेर के कार्यकर्ताओं ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व मे शहर के नये बस स्टेण्ड में कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।  नबीन ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि प्रदेश में गरीबों के खुन पसीने की कमाई को लुटा जा रहा है । ये सरकार गरीबों के सर से उनका छत छीन के अपना घर भर रही है। ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है। नबीन ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया था परंतु छ.ग. की लुटेरी भूपेश बघेल सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नही देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित है। नबीन ने कहा कि जब तक राज्य के वंचित हितग्राहियों को उनका आवास मिलने तक भारतीय जनता पार्टी वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीबों

प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप का करने वाले गिरप्तार व्यापार

Image
महासमुन्द।  पुलिस प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप का अवैध व्यापार नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम के द्वारा मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी।  मुखबीर से सूचना मिली की थाना महासमुन्द क्षेत्र में बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास भारी मात्रा में Cough Syrup व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर बस स्टैण्ड में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. नवीन पटेल पिता नामेशंकर पटेल उम्र 32 वर्ष सा. कुकडाहाड थाना कांटाबाजी जिला बंलागीर ओडिशा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 02. रोशन राय पिता राजेश्वर राय उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 नयापारा थाना व जिला महासमुन्द का

नकली नोट के साथ तीन आरोपी गिरप्तार 4.44 लाख के नकाली नोट बरामद

Image
महासमुंद फरवरी 2023। पुलिस ने 500-500 रूपयें के 444000 रूपयें (चार लाख चौवालीस हजार) के नकली नोट के साथ कुल जुमला 484000 रूपये बरामद।नकली नोट खपाने-छापने का अवैध कारोबार भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास मे इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना मिली थी कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द यात्री प्रतिक्षालय के आसपास नकली नोट का खपाने के फिराक में घुम रहे हैं.  बस स्टैण्ड महासमुन्द में जाल बिछाकर इंतजार करने लगी। पुलिस की एक टीम बस स्टैण्ड आसपास सादी वर्दी में मुखबीर द्वारा बतायें संदिग्ध नकली नोट खपाने वाले लोगो का इंतजार करने लगे बस स्टैण्ड अन्य टीम को सूचना दी कि मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियें से मिलते हुयें 03 लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द में आ गये है। तीनो आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा एक आपचारी बालक सहित दो आरोपी राम लखन कैवर्त सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर तथा पवन कुमार  डोंगरगढ गिरप्तार कर लिया. तीनो की तलाशी लिया गया तो उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट

विधायक निवास घेरने पहुंचे भाजपा, विधायक ने शरबत से किया स्वागत

Image
महासमुंद। विधायक निवास घेरने पहुंचे भाजपाईयों का संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के अगुवाई में शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। बाद इसके केंद्र में काबिज मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसजनों ने कहा कि आवास योजना के मामले में विधायक निवास का घेराव करने के बजाय भाजपा नेताओं को दिल्ली जाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए। आज सोमवार को भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधायक निवास घेरने पहुंचे। जहां संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर उनका शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अगुवाई में कांग्रेसजन रैली की शक्ल में बेरिकेडस तक पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेसजनों ने दो टूक शब्दों में कहा कि आवास मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन के भाजपाई प्रपंच को जनता अच्छी तरह से समझ रही है। इस दौरान घेराव करने पहुंचे भाजपाईयों को बेरिकेडस के पास नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, पार्षद बबलू हरपाल, सूरज नायक, दीपक चंद्राकर आदि ने शरबत भी पिलाया।  प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीर

मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा का प्रदर्शन आवासहीन परिवारों को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संबोधित

Image
महासमुंद फरवरी 2023। मोर आवास मोर अधिकार को लेकर आज महासमुन्द विधानसभा के चारो मण्डल के प्रधानमंत्री आवास के वंचित हितग्राहियों ने लोहिया चौक पर एकत्रित हुए । लगभग 3000 से अधिक संख्या में उपस्थित आवासहीन परिवारों को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर बेसहारा लोगो को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नही किया। उनके ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस सिंहदेव ने क्षुब्ध होकर लोगों की मांग को पूरा नहीं कर पाने के कारण इस विभाग से अपना स्थिपा दे दिया ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जबान हमेशा फिसलती रहती है सुबह कुछ दोपहर कुछ और शाम में कुछ और बोलते है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबो को आवास आवंटित नहीं कर सकते ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपना आर्थिक माडल का ढोल पीटते रहते है। हमे ऐसा माडल नहीं चाहिए जहॉ गरीबो का भला नहीं होता हो भारतीय जनता पार्टी विपक्षी पार्टी है और वह गरीबों किसानों और मजदूरों के हक में एक विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पंचायत,

पद्मश्री अजय मंडावी का अ.ज.ज के सदस्य नितिन पोटाई ने किया सम्मान, कला के प्रति बचपन से रुझान

Image
अपने शहर में सम्मानित होना गर्व की बात - मंडावी   कांकेर।  देश के प्रख्यात काष्ठ कला के शिल्पकार अजय कुमार मंडावी को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री 2023 से नामांकित किये जाने पर जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर कार्यालय पोटाई प्लाजा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उपस्थित नागरिकों ने अजय मंडावी को पद्मश्री नामांकित किये जाने पुष्प-हार से स्वागत किया वहीं अ.ज.जा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई एवं साथियों के द्वारा गजमाला पहनाकर मंडावी जी का सम्मान किया गया।  इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अ.ज.जा आयोग सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि आज यह छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन् मध्य भारत क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि काष्ठ शिल्प के लोकप्रिय शिल्पकार अजय मंडावी को भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के चैथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से सम्मानित करने हेतु नामांकित किया गया। मंडावी जी में कला के प्रति रूझान बचपन से ही रही है। वे न केवल काष्ठ शिल्प के बेहतरीन कलाकार है वरन् वे एक अच्छे गायक एवं चित्रकार भी है।  काष्ठ शिल्प के माध्यम से उन्होने हजारों लोगों को जीने की राह सिखाई है। पद्मश्री के लिए

एसएसएलवी डी 2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं

Image
सैटेलाइट में चिप की प्रोग्रामिंग में दिया अपना योगदान छात्राओं ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, उज्जवल भविष्य की कामना की महासमुंद।  इसरो द्वारा एसएसएलवी डी 2 का सफल प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया गया। जिसकी साक्षी बने छत्तीसगढ़ के एकमात्र विद्यालय शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद की 10 छात्राओं ने शिक्षकों के साथ निवास पहुंचकर मुलाकात की। इन छात्राओं ने आजादी सैट 2 के सैटेलाइट में चिप की प्रोग्रामिंग में अपना योगदान दिया है। मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  छत्तीसगढ़ की एकमात्र विद्यालय आशी बाई गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद की 10 छात्राएं एवं उनके प्रभारी शिक्षक आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी डी2 राकेट के सफल प्रक्षेपण के साक्षी बनकर शहर लौटे। आज शनिवार को चंचल साहू, फिजा परवीन, महिमा जांगड़े, नेहा यादव, राखी यादव, हिना साहू, मोक्षा ठाकुर, किरण साहू, तृप्ति साहू, रेणुका चंद्राकर अपने अटल टिकरिंग के प्रभारी शिक्षक चंद्रशेखर मिथलेश, प्राचार्य जीआर सिन्हा व व्याख्याता त

खून पर राजनीति छत्तीसगढ़ मे भाजपा ने कांग्रेस पर अपने कार्यकताओं नक्सलीयों के द्वारा हत्या लगाया आरोप

Image
महासमुंद। खून पर राजनीति करने वालों के राज में छत्तीसगढ़ में आज जिस तरह का वातावरण है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता इस कांग्रेस पार्टी से नाराज है। बस्तर में हमारे पदाधिकारियों की हत्या करवाई जा रही है  । टारगेट किलिंग करवा रहे है । यह सरकार हमारे पदाधिकारियों की हत्या की जांच कराने में तक सक्षम नहीं है । जनता अब इस सरकार को एक क्षण भी बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। आज कांग्रेस पार्टी की सरकार लोगों को सुरक्षा देने की बजाय उनकी हत्या कराने का षड्यंत्र कर रही है। कानून व्यवस्था चौपट है।  हत्या बलात्कार जैसे अपराध हर रोज हो रहे हैं। जनता इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए तैयार है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने साथियों की हत्या के खिलाफ इस सरकार से संघर्ष करने सड़क पर उतर गया है।  कांग्रेस सरकार को अपनी करनी का फल भुगतना ही होगा। कांग्रेस कायरता पूर्ण षड्यंत्र कर रही है, भाजपा का कार्यकर्ता किसी से डरने वाला नहीं है। किसी से झुकने वाला नहीं है । प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ग्रामीण मण्डल महासमुन्द के द्वारा एन एच 353 राजिम मोड़ पर चक्का जाम  दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया गया। चक्का जाम के

बाल विवाह रोकथाम हेतु संबंधित विभाग को निर्देश, वर वधु माता पिता सगे सम्बंधी बाराती शादी कराने वाले पंडित पर भी होगो कार्यवाही

Image
महासमुंद 17 फ़रवरी 2023। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे-संबंधी, बाराती यहाँ तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि वर या कन्या बाल विवाह पश्चात् विवाह को स्वीकार नहीं करते है, तो बालिग होने के पश्चात विवाह को शून्य घोषित करने के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा है कि बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है। समाज में व्याप्त इस बुराई के पूर्णतः उन्मूलन के लिए जनप्रतिनिधियों नगरीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजनों से सहयोग प्राप्त कर इस प्रथा के उन्मूलन हेतु कारगर कार्यवाही किया जा सकता है।कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाल विवाह के रोकथाम के लिए विशि

श्रमिकों के उत्थान के लिए काम कर रही भूपेश सरकार

Image
महासमुंद । छग श्रम कल्याण मंडल के तत्वावधान में शंकराचार्य भवन में आयोजित श्रमिक जागरूकता सम्मेलन में श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। आज बुधवार को बागबाहरा रोड स्थित शंकराचार्य भवन में छग श्रम कल्याण मंडल के तत्वावधान में श्रमिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद थे। अध्यक्षता संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में छग श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मंगल मूर्ति अग्रवाल, सुरेश मसीह, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर मौजूद थे।   मुख्य अतिथि श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। श्रमिकों के जीवन स्तर में बदलाव लाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष श्री अहमद ने जल्द ही मह

अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन, समाज को संस्कारित निरंतर बनता हैं

Image
महासमुंद फरवरी 2023। महासमुन्द विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के ग्राम में पटेवा में दिव्य संस्कार ज्ञान मंदिर के तत्वधान में वार्षिक उत्सव मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम के अवसर पर शामिल हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शिक्षकों व ग्रामीणों के द्वारा किसान नेता को फूल माला पहनाकर बुके भेंट कर स्वागत किया.  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें वह राम भगवान को याद करते हुए बच्चों ने प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया. स्कूल संचालक चुरामनी साहू, जितेन्द्र साहू, गायत्री,ज्योती बघेल,गीताध्रुव,हेमकुमारी,चित्ररेखा,पार्वती साहू

महासमुंद पुलिस की रेलवे की अवैध लोहे के कबाड पर बडी कार्यवाही एक करोड़ का कबाड़ जप्त

Image
महासमुन्द । महासमुन्द पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे से चोरी हुये विभिन्न प्रकार के लोहे के समान कुछ ट्रकों से परिवहन किया जा रहे है जो महासमुन्द से होकर दीगर प्रांत बिक्री हेतु जाने वाला है, उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना, चौकियों प्रभारियों को नाकाबंदी व वाहन चेकिंग करने कहा गया।  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति लोहे के कबाड़ को खरीदी बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश मे है मौके पर 01 व्यक्ति जो पुलिस देख भागने लगा मोहम्मद मेराज अहमद पिता समी उल्ला रहमान डबरी पारा धरसीवा रायपुर निवासी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से चोरी के लोहे का कबाड़ समान वजन लगभग 09 क्विंटल कीमती लगभग 36000 रूपये को सामान जप्त किया गया। चोरी की संपत्ति होने वैद्य दस्तावेज नही होना पर आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। 2. प्रकरण मे आरोपी मोहम्मद अख्तर पिता अब्दुल सत्तार लालगंज, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश सें चोरी का रेलवे का पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, तथा रेलवे का चक्का, रेल्वे का प्लेट अ

महासमुंद पुलिस ने शहर की सभी गलियों सड़कों एवं चौक चौराहों पर रात्रि पेट्रोलिग गश्त अभियान चलाया

Image
महासमुंद फरवरी 2023। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में बीती रात 10:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक महासमुंद शहर की सभी गलियों सड़कों एवं चौक चौराहों पर पुलिस ने कांबिंग गश्त अभियान चलाया। रात्रि पेट्रोलिग व गश्त में और कसावट लाने तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव के पर्यवेक्षण में एसडीओपी महासमुंद मंजू लता बाज उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन तथा प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया तथा पूरे शहर के पेट्रोलिंग क्षेत्रों को तीन भागों में बांटकर इन तीन टीमों के द्वारा पूरे शहर का रात्रि 10:00 से 2:00 तक गश्त अभियान चलाकर भ्रमण किया गया।  इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों लोहिया चौक गांधी चौक के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें तीन सवारी बिना कागजात व संदिग्ध रूप से प्रतीत होने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही भी की गई। गश्त अभियान कार्यवाही में शहर के भीतर गलियों में चौक चौराहों में सड़कों में संदिग्ध रूप से घूमने वाले

शराब दुकान हटाए जाने पर वार्डवासियों ने ली राहत की सांस

Image
महासमुंद। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई महासमुन्द ने दलदली रोड स्थित शराब दुकान को हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है। समाज के पदाधिकारियों ने शराब दुकान हटाए जाने की पहल करने पर स्थानी विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शराब दुकान हटने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई महासमुन्द ने निवास पहुंचकर चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दलदली रोड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की जा रही थी। जिसे आपने गंभीरता से लेते हुए शराब दुकान हटाने की पहल की। जिससे वार्डवासियों में खुशी है। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष उत्तम कुमार वर्मा, श्रीराम दयाल वर्मा, चोवाराम वर्मा, भूषण वर्मा, शांतनु वर्मा, ललित वर्मा, प्रदीप वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कमला वर्मा, किरण वर्मा, सुनीता वर्मा, नंदकुमारी वर्मा, सरला वर्मा, ऋषि वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, सुमन बधमार, चंद्रकला, संगीता, सुमंत, कुसूम, बलदाउ वर्मा, नरेश, नेमीचंद वर्मा, अश्वनी वर्मा, भेखलाल वर्मा, मोती वर्मा, डीपी वर्मा, जयकांत वर्मा आ

कलेक्टर ने ली कार्यकारिणी बैठक रेडक्रॉस वालंटियर एवं सदस्यों की किया बखूबी काम

Image
महासमुंद 13 फ़रवरी 2023। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बैठक कार्यकारिणी जिला पंचायत के सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने कहा कि कार्यकारिणी के लोग एवं रेडक्रॉस के स्वयं सेवक असहाय एवं पीड़ित मानवता की सहायता के लिए काम करते आ रहे है। कोविड-19 महामारी में रेडक्रॉस की अहमियत और भी अधिक प्रासंगिक हो गई थी। इस दौरान रेडक्रॉस के वालंटियर एवं सदस्यों ने आगे आकर बखूबी काम किया।  बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, अनिता रावटे, दाऊलाल चंद्राकर, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि रेडक्रॉस समिति पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर प्रयासरत है और रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने रेडक्रॉस कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से रेडक्रॉस के लिए धन जुटाने की ओर प्रयास करने को कहा। उन्होंने रेडक्रॉस समिति को बीमारी की दशा में जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की बात कही।

सवा करोड़ की लागत से बनेंगे मुख्य मार्ग सें मुढ़ेना तक सड़क

Image
महासमुंद। मुख्य मार्ग से ग्राम मुढ़ेना तक सवा करोड़ की लागत से पहुंच मार्ग का कायाकल्प होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहुलियत हो सकेगी।  गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से मुख्य मार्ग से ग्राम मुढ़ेना तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ सत्रह लाख रूपए की मंजूरी मिली है। जिस पर आज सोमवार को सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, सचिन गायकवाड़ मौजूद थे। पूजा-अर्चना के बाद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बहुप्रतिक्षित मांग पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम मुढ़ैना तक प

संत सिरोमणि रविदास सामुदायिक भवन के लिए सासंद ने की 10 लाख की घोषणा

Image
समाज के कर्ज से कोई भी इंसान उऋण नहीं हो सकता नपाध्यक्ष की ओर से होगी बोर, नाली, सड़क की व्यवस्था महासमुंद 13 फरवरी। कल रविवार को स्थानीय संत रविदास सामुदायिक भवन में अहिरवार मोची समाज ने रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सासंद चुन्नी लाल साहू तथा अध्यक्ष के रूप में नगरपालिका महासमुंद के अध्यक्ष रासि त्रिभुवन महिलांग उपस्थित थे। समाजजनों की मांग पर सासंद ने इस भवन के ऊपरी माले में सभाकक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा राशि महिलांग ने बोर, सड़क, नाली निर्माण की घोषणा की है।  इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने कि समाज का कर्ज ऐसा कर्ज है जिससे कोई भी इंसान उऋण नहीं हो सकता। हम जिस समाज में जन्म लेते हैं, जहां जीवन से लेकर मृत्यु का वास्ता होता है, उसे कुछ दे लेने मात्र से ही हमारा ऋण माफ नहीं हो सकता। हर इंसान अपने समाज के कंधे पर अंतिम यात्रा में निकलता है। इस कर्ज को कोई कैसे अदा कर सकता है भला? इसलिए हमें हर हालत में एकजुट रहना चाहिए। एक साथ रहकर बड़ी से बड़ी लड़ाई में जीत संभव है। अहिरवार समाज की एकजुटता के कारण ही समाज मुख्यधारा से

जिले की समस्त प्राइवेट संचालित स्कूलों की बसों का शिविर लगाकर निरीक्षण किया

Image
महासमुंद 12 फ़रवरी 2023। ज़िला परिवहन अधिकारी महासमुंद ने आज ज़िले के सांकरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में संचालित स्कूलों की बसों का शिविर लगाकर निरीक्षण किया। माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन में परिवहन विभाग के निर्देशानुसार द्वारा लगाए शिविर में 38 स्कूल बसों का जाँच निरीक्षण किया।  ज़िला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव ने बताया कि जाँच में 33 स्कूल बसों को वाहन मोटर नियमों के तहत सही पाया गया।वही 5 स्कूल बसों में मापदंड के अनुसार ख़ामियाँ थी। तीन बसों की फ़िटनेस वैधता समाप्त और दो स्कूल बसों वैध लायसेंस दस्तावेज नहीं होने पर शमन शुल्क के रूप में 18000 रुपए आनलाइन चालान अधिरोपित किया गया। संबंधित स्कूल संचालकों को नियमानुसार आवश्यक ख़ामियाँ दूर करने के निर्देश दिए। चिकित्सकों ने स्कूल बसों के चालक .परिचालकों के स्वास्थ्यए नेत्र  परीक्षण किया गया। स्कूल बस निरीक्षण शिविर में परिवहन उप निरीक्षक आशुतोष साहू भूषण ध्रुव, सहायक प्रोग्रामर अमित पाटिल सहित अन्य स्वास्थ्य एवं ज़िला परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गांव गांव पहुंच कर जत्था की टीम शासन की योजनाओं का ग्रामीणों को दे रही हैं जानकारी

Image
महासमुंद 12 फ़रवरी 2023। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की आम जानता को जानकारी जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन पर कलाकारों द्वारा बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं महत्वपूर्ण जानकारी जिले के विभिन्न हाट बाजार एवं बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में बीते सप्ताह से दिया जा रहा है। ज़िला जनसंपर्क अधिकारी श्री एस.आर. पाराशर ने बताया कि कला जत्था का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य के बीच योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी सरल और सुलभ रूप से पहुंचाना है।      उन्होंने बताया कि ज़िले के पाँचों विकासखंडों में दो कलाजत्था मंडलियों द्वारा हाट बाजारों एवं बड़े ग्रामीण क्षेत्र गाँव  इनमें खट्टी, पचेड़ा, भिलाईदादर कला, आरंगी, बड़े लोरम एवं सोनासिल्ली, बड़ेसाजापाली, भूकेल एवं कुदारीबाहरा, बरोंडाबाजार, बावनकेरा, सिनोधा, सिरपुर, पटेवा, परसाडीह, झारा, अछरीडी और खैरझिटी, खट्टी, तेन्दूकोना, भिलाईदादर कला, भदरसी, कोसमी, कोमाखान, साल्हेभाठा, तुसदा और खुसरूपाली, लाफिनकला, कोसरंगी, कुकराडीह आदि में कलाकारों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं

नगरीय निकाय प्रकोष्ठ महासमुन्द जिला के संयोजक देवीचन्द राठी नियुक्त

Image
महासमुन्द। भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ छ.ग. प्रदेश द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रफुल्ल विश्वकर्मा के द्वारा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ महासमुन्द जिला के संयोजक वरिष्ठ पार्षद देवीचन्द राठी को नियुक्त पर पार्षद व नवनियुक्त जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रफुल्ल विश्वकर्मा, महासमुन्द भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमति रूपकुमारी चैधरी,सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणीग्रही, सहप्रभारी श्रीमति संध्या परगहनिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डाॅ. विमल चोपड़ पूर्व राज्य मंत्री पूनम चन्द्राकर एवं भाजपा प्रदेश व जिला ईकाई के नेताओं का आभार व्यक्त किया.  नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश ईकाई द्वारा जो दायित्व सौंपा गया उसे पुरे मन से करने का प्रयास किया जावेगा मोर आवास मोर अधिकार के तहत वार्ड एवं बुथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर छ.ग. सरकार की पोल खोलते हुये आम जनता को बताया जावेगा कि गरीबों का शोषण भूपेश

लभरा खुर्द में महिला व वरिष्ठ ग्राम कमेटी का गठन

Image
महासमुंद फरवरी 2023। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिनेश बंजारे के मुख्य अतिथि में व जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे के विशिष्ट अतिथि में लभरा खुर्द में बैठक रखकर सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक आर्थिक विकास के लिए समाज को संगठित रहने की अपील कि अतिथियों के विचारों से प्रभावित होकर सर्व सम्मति से वरिष्ठ ग्राम कमेटी व महिला प्रकोष्ठ ग्राम कमेटी का गठन किया गया। सामाजिक ग्राम कमेटी के अध्यक्ष बाला राम बघेल उपाध्यक्ष शिव बंजारे सचिव राजू बंजारे  सह सचिव -तिलक भारती कोषाध्यक्ष जगदीश बंजारे व सदस्यगण गंगाराम कुर्रे, मन्नू मनहरे ,राजकुमार बंजारे ,पूनम कुर्रे, रेखलाल मनहरे ,समीर कुर्रे, सीताराम कुर्रे ,कोमल कुर्रे ,कुलेश्वर मनहरे ,सेवक कुर्रे, यशवंत बंजारे ,ओमप्रकाश बंजारे, जागेश्वर कुर्रे, दीपक कुर्रे, मोतीलाल कुर्रे ,द्वारका बंजारे, अनिरुद्ध बंजारे, मोहन बंजारे ,अशोक सोनवानी को बनाया गया। ग्राम महिला कमेटी के अध्यक्ष पूजा मनहरे उपाध्यक्ष सुनीता कुर्रे सचिव बसंती बंजारे कोषाध्यक्ष अमृता बंजारे सह सचिव दुलारी कुर्रे को बनाया गया तथा सदस्य रामबती मनहरे ,संतोषी