Posts

Showing posts from May, 2023

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

Image
महासमुन्द। शेरगांव पेट्रोल पंप के सामने खेत में काट पत्ती जुआ खेल रहे आरोपियों को महासमुंद के संयुक्त टीम ने जुआडियान रवि साहू पिता अनिल साहू ,सुमन साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू ,कमल चंद्रकार पिता भुखाउ राम चंद्रकार , हेमन्त निषाद पिता गोवर्धन निषाद , सोहन लाल साहू पिता विशाल राम साहू  देवप्रकाश साहू पिता दिनेश साहू के कब्जे से नगदी रकम 149400 रूपये सभी के मोबाईल 4 नग मोटरसायकल  जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध 207/23 धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही की गई।

सर्व समाज ने कालेजियम एवं लेट्रल एंट्री के भर्ती में लिखित परीक्षा भर्ती की मांग

Image
महासमुंद। छत्तीसगढीया सर्व समाज महासंघ एवं एससी एसटी ओबीसी वर्ग के समाज प्रमुखों द्वारा बिना परीक्षा के लेट्रल एंट्री से संयुक्त सचिव बनाने एवं कालेजियम से उच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति बंद कर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से करने महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी के नाम से कलेक्टर महासमुंद के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भारत सरकार द्वारा लेट्रल एंट्री के तहत बगैर परीक्षा के केंद्रिय मंत्रालयों में संयुक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर निजी क्षेत्र के व्यक्तियों की भर्ती की जा रही है,जो आरक्षित वर्ग व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए तैयारी कर रहे योग्य परीक्षार्थियों के साथ घोर अन्याय है। पहले इस पद पर लोक सेवा आयोग के लिखित व मौखिक परीक्षा से चयनित होने वाले योग्य लोगों की नियुक्ति होती रही है। भारत सरकार द्वारा लेट्रल एंट्री से पूर्व में किए गए भर्ती में एससी एसटी ओबीसी वर्ग की उपस्थिति नगण्य है। जिसके कारण बहुसंख्यक समाज में काफी नाराजगी है। देश के उच्च न्यायालयों में जजों की भर्ती कालेजियम सिस्टम से बार कौंसिल के वकीलों को बनाया जाता है जिसके कारण नियुक्ति क

जनदर्शन में मिले 68 आवेदन कलेक्टर ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

Image
महासमुन्द 30 मई 2023। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों से कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए  हैं। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में पिथौरा के किशोर पटेल ने वार्ड नम्बर 03 में स्थित तालाब सौंदर्यीकरण हेतु आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम खट्टी के सोनिया कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, कतंगतराई के दशरथ राम ने नायब तहसीलदार के आदेश की अवहेलना की शिकायत की। वहीं बसना के दिगम्बर साव ने बेदखली की कार्यवाही करने, सेवैयाकला के प्रीतम दीवान ने बैंक खाते का सत्यापन करने आवेदन दिए। इसी तरह जनदर्शन में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग को समय-सीमा के भीतर आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, एसडीम उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। जिला स्तरीय जन चौपाल 1

वन रक्षक के रिक्त पदों पर रैपिड चिप और लेजर डिवाइस का उपयोग कर मापा जाएगा

Image
महासमुंद 30 मई 2023। महासमुंद के रिजर्व पुलिस लाइन परसदा तुमगांव रोड महासमुंद में रायपुर सर्कल के वन रक्षक के 35 रिक्त पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा 29 मई को शुरू हो गई है। जो 17 जून तक चलेगी। इस परीक्षा की खास बात ये है कि दौड़ और लम्बी कूद में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी चिप) और दूरी मापन (लेजर डिवाइस) का उपयोग किया जा रहा है।  आधुनिक यंत्रों से सही-सही डिजीटल डाटा प्राप्त होता है। प्रतिभागी को दौड़ हेतु रैपिड चिप जैकेट प्रदाय की जाती है जिसे पहनकर प्रतिभागी दौड़ता है। इस जैकेट में लगी चिप से उसके द्वारा समय का मापन किया जाता है। इसमें पूरा डाटा भी उपलब्ध हो जाता है। इसी प्रकार लम्बी कूद में लेजर डिवाइस से प्रतिभागी द्वारा लम्बी कूद की दूरी मापी जाती है, जो सटीक होती है। इन आधुनिक डिवाइस के कारण काम आसान और जानकारी भी सही उपलब्ध हो जाती है। वन मंडलाधिकारी महासमुंद श्री पंकज राजपूत ने बताया कि रायपुर सर्कल महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद (उ.सी.टा.रि.) और गरियाबंद में कुल 35 पदों के लिए 20,577 उम्मीदवारों का शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा हो रही है। प्रत्येक दिवस 1

कृषि उपज मंडी महासमुंद में धान बम्पर आवक खरीदी का चौदवा दिन

Image
महासमुंद।  एक व्यपारी द्वारा 48 घंटे में पेमेंट नही देने की शिकायत 2 किसानों ने शनिवार को मण्डी में किया था जिसका भुगतान मण्डी समिति के द्वारा व्यपारी को बुला कर आज सोमवार को किसानों को चेक दिलाया गया.  न्यूनतम बोली पतला 1900 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम बोली 1966 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों द्वारा बोली लगाई गई जिसका भुगतान व्यापारियों द्वारा किसानों को 24 से 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। महासमुंद कृषि उपज मंडी क्षेत्र में 50 से अधिक व्यापारियों के फर्म को अनुज्ञप्ति प्रदान की गई है लेकिन केवल 5 व्यापारी ही मंडी प्रांगण में खुली बोली के माध्यम से कृषि उपज का खरीदी करने आते हैं। अगर सभी व्यापारी प्रांगण में आकर बोली लगाते तो प्रतिस्पर्धा तेज होती और किसानों को अधिक दाम मिल पाता। महासमुंद मंडी प्रांगण में आज की आवक 6000 बोरी रहा किसानों को मंडी प्रांगण में खरीदी की जानकारी जैसे जैसे हो रही है वैसे वैसे किसान अपने उपज को मंडी में बेचने ला रहे हैं। 

मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का मिल रहा है लाभ

Image
महासमुंद 26 मई। महासमुन्द विधानसभा अंतर्गत ग्राम खैरा भांठा में निर्मलकर परिवार के मध्य  पहुंचे भारतीय जनता पार्टी महासमुन्द के जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा को घर के मुखिया फगवा राम निर्मलकर ने बताया कि मोदी सरकार के आने के बाद से निरंतर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से गरीब निर्धन परिवार का स्वयं के आशियाने स्वप्न पूरा हुआ है ,श्रीमती ब्रिजबाई निर्मकलर ने बताया कि उज्ज्वला गैस सिलेंडर के मिलने से उन्हें चूल्हे के धुंवे से आजादी मिली है तथा लकड़ी लाने के लिए जंगल-जंगल भटकने का सिलसिला समाप्त हुआ है। घर की ही बहु श्रीमती सविता निर्मकलर ने मोदी का आभार व्यक्त करते हुए नल-जल योजना के विषय मे बताया तथा शौचालय निर्माण जैसे लाभभिन्न योजनाओं से मिल रहे लाभ के विषय में योगेश्वर राजू सिन्हा से संवाद किया समस्त परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को खुले दिल से आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि 2014 में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद केंद्र

महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर महिलाओ को दे रहें हैं एलईडी लाइट निर्माण प्रशिक्षण

Image
महासमुन्द।  विधानसभा अंतर्गत ग्राम लाभराखुर्द में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एलईडी लाइट निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन दिनाँक 22 मई से प्रारंभ हुआ है जो दिनाँक 5 जून 2023 तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम में पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि 2014 में केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार आने के बाद विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम  भारत में महिलाओं की स्थिति में निरंतर सुधार आया है तथा वे लगातार सशक्त होकर देश- विदेश में भारत की गौरव-गाथा लिख रहीं हैं,उसी के उदाहरण स्वरूप आज  ग्राम लभराखुर्द की महिलाएं एलईडी लाइट निर्माण कार्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बन कर स्वयं के जीविकोपार्जन हेतु सशक्त बन रहे हैं, वास्तव में यही महिला सशक्तिकरण है। श्री सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण लेने हेतु उत्साह वर्धन किया।

कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने किया बिरकोनी गोठान का अवलोकन

Image
महासमुंद 25 मई 2023। छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद् के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा ने आज बिरकोनी स्थित गोठान में रीपा अंतर्गत कर रहे आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने गोबर से पेंट बनाने की गतिविधियों का अवलोकन किया और महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने बताया कि यहां 1000 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया गया है, जिसमें 775 क्विंटल विक्रय किया गया है। इससे 7 लाख 50 हजार रुपए का लाभ मिला है। इन गतिविधियों के साथ-साथ मसाले, अचार, पापड़ बनाकर आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। महिलाओं ने बताया कि अभी हाल ही में गोबर से पेंट बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। जिससे 3000 लीटर पेंट बना है, इनमें से 2000 लीटर का विक्रय कर लिया गया है। इस दौरान श्री शर्मा ने महिलाओं से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली और सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने गोठान में रीपा के तहत गोबर पेंट तथा मसाला उत्पादन मशीन तथा सीएनसी राउटर मशीन के साथ-साथ दोना पत्तल मशीन के बारे में अध्यक्ष श्री शर्मा को जानकारी दी। अध्यक्ष श्री शर्मा ने मल्टी एक्टिविटी सेंटर के बारे में जानकर बधाई दी। उन्होंने सभी महिल

महिला समूह के लिए बिरकोनी गौठान बना वरदान आर्थिक व स्वालंबी हो रही हैं महिलाएं

Image
महिला समूह के लिए बिरकोनी गौठान बना आर्थिक गतिविधि का नया केन्द्र वर्मी कम्पोस्ट, जैविक कीटनाशक, सब्जी उत्पादन सहित अनेकों  कार्य कर हो रही हैं सशक्त महासमुन्द 24 मई 2023।  जिला मुख्यालय महासमुंद से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम बिरकोनी में शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत निर्मित गौठान में महिला स्व सहायता समूह अपने आर्थिक स्थिति में बदलाव की सकारात्मक कहानियां लिख रही हैं। यहां गौठान न केवल पशुओं के रखने का एक जगह है, बल्कि आजीविका गतिविधियों का एक सशक्त माध्यम भी है। यहां समूहों द्वारा द्वारा विभिन्न आय जनित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से वे अपना और अपने परिवार की आजीविका को समृद्ध और मजबूत बना रही है। गौठान में जय मां दुर्गा एवं राम जानकी महिला स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन किया जा रहा है। समूहों द्वारा अब तक कुल 31,367 किलोग्राम खाद का निर्माण किया जा चुका है तथा 3 लाख रुपए की राशि का लाभ प्राप्त कर चुकी है। समूह की सदस्य बताती है कि वर्मी खाद से प्राप्त आय से कमर करधन, पति के लिये मोटरसायकल एवं बच्चों के पढ़ाई में पैसा का उपयोग कि

श्रमिक सम्मेलन में सुशील सन्नी अग्रवाल

Image
महासमुंद 22 मई 2023। श्रम विभाग द्वारा आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय (हाई स्कूल मैदान) में विशाल श्रमिक सम्मेलन का अयोजन किया गया। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शासन द्वारा संचालित श्रम विभाग के योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि अब श्रमिक के बच्चे केवल श्रमिक न रहें, बल्कि शासकीय सेवाओं में आगे आकर अपना जीवन बदलें। सरकार इसी दिशा में और श्रमिकों के हितों की पूर्ति के लिए कार्य कर रही है। जिसका नतीजा है कि इन चार सालों में अब 7014 श्रमिक के बच्चे शासकीय सेवा में हैं। इस अवसर पर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत सामग्री एवं चेक का वितरण किया गया। सम्मेलन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री आलोक चन्द्राकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रम पदाधिकारी श्री जी.के. पांडेय एवं श्रमिक साथी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान श्री सुशील सन्नी अग्रवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग सहित जनप्रत

महासमुंद पुलिस दो आरोपी तस्करी करते गांजा के साथ गिरफ्तार किया

Image
छत्तीसगढ महासमुन्द। नशीले पदार्थ, अवैध शराब मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले पर कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग कर परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर ही रहें थे तभी  ओडिसा राज्य मुखबिरों सें सूचना प्राप्त हुवा. 1. प्रकरण महासमुन्द की ओर आ रही वाहन टेमरीनाका कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे  संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई. जिसमे भारी मात्रा में गांजा मिला। 04 प्लास्टिक बोरी में 120 किलो ग्राम के 3 लाख रूपये कीमत गांजा मिला थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है। 2. प्रकरण इसी प्रकार थाना बसना मे स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला को गिरप्तार किया ग्राम परसकोल चैक पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक CG 19 BJ 2391 आ रही थी जिसमे 01 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम (01) हरि सिंह अगरिया पिता बिन्टू अगरिया उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गांगपुर थाना गौर

कुपोषण को दूर करने पोषक फसल रागी उत्पादन आज भंवरपुर में फसल की कटाई

Image
महासमुंद 20 मई 2023।  छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में मिलेट के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। महासमुंद जिले में पहली बार कुपोषण को दूर करने हेतु लहलहाती पोषक रागी फसल की आज शनिवार को ग्राम भँवरपुर में रागी फसल की हार्वेस्टर के द्वारा कटाई हुई। रागी फसल कृषक संतकुमार पटेल, पूरन पटेल, सागर पटेल एवं अन्य ने लगभग 100 एकड़ में की।  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिलेट्स मिशन अंतर्गत महासमुंद जिले के अंतर्गत सभी विकासखण्डों में मिलेट्स वर्ष का क्रियान्वयन किया जा रहा है। महासमुंद जिले को कुल लक्ष्य 1500 हेक्टेयर प्राप्त हुआ है। कृषि विभाग ने जिले के पांचों विकासखण्डों को 310 हेक्टेयर में 31 क्विंटल रागी बीज प्रति विकासखण्ड के मान से 155 क्विंटल प्रदाय किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि महासमुंद विकासखण्ड में 220 हेक्टेयर, विकासखण्ड बागबाहरा में 210 हेक्टेयर, विकासखण्ड पिथौरा में 235 हेक्टेयर, विकासखण्ड बसना 280 हेक्टेयर एवं विकासखण्ड सरायपाली में 310 हेक्टेयर में इस प्रकार कुल 1255 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन किया जा चुका है। शेष लक्ष्य की पूर्ति नर्सरी से बोनी कर

गोधन न्याय योजना के आज हितग्राहियों को राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे

Image
महसमुन्द जिले में 11 हज़ार 512 क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 23 लाख रुपये बैंक खातों में आयेंगे   अब तक इस योजना में गोबर ख़रीदी का 11 करोड़ 66 लाख 14 हज़ार 803 का भुगतान किया जा चुका  महासमुंद 20 मई 2023।  दुर्ग जिले के  पाटन ब्लाक के सांकरा में आयोजित हो रहे भरोसे के सम्मेलन में गोधन न्याय योजना के प्रदेश के हितग्राहियों को 13 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। जिसमें 01 मई से 15 मई तक गौठानों में क्रय किए गए 1.98 लाख क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 3.95 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 5.66 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 3.96 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।    महासमुंद ज़िले के पशुपालकों ने 01 मई से 15 मई तक गौठानों में 11512.18 (1151218 किलो) गोबर बेचा था। ज़िले के इन सभी पशुपालकों के बैंक खातों में कुल 2302436 रुपये अंतरित होंगे। महासमुंद ज़िले में 564 गौठानों में 561 गौठान सक्रिय हैं। इनमें 17566 गोबर विक्रेता है। गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के तहत ज़िले में 30 अप्रैल 2023 की स्थिति मेंं गोबर विक्रेताओं से 5,83,074.01 से क्विंटल गोबर ख

तुमगांव नगर सी.सी रोड मरम्मत के लिए 30 लाख स्वीकृत

Image
महासमुंद।  नगर पंचायत तुमगांव में नगर के मुख्य रोड pwd से नगर के सभी सड़को को जोड़ा जा रहा है और नगर में जितने भी रोड जीर्ण शीर्ण हो गया है पूरी तहत से टूट गया है और जहां जहाँ सड़क का निर्माण नही हुवा है इन सभी स्थानों में 30 लाख रुपये के लागत से सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है और नगर के सी .सी रोड को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है इन विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर इंजीयर खुलेश साहू नगर के सक्रिय पार्षद सभापती धर्मेन्द्र यादव पार्षद गण गंगाप्रसाद निषाद अन्नपूर्णा राजेन्द्र निर्मलकर सरस्वती रामानंद मूर्ति गौतम सिन्हा शैलेन्द्र सेन भुनेश्वर साहू सन्तोष यादव दुर्गेश साहू नगर के वरिष्ठ जन आदि उपस्थित रहे

सुहागिन रखा वट सावित्री व्रत पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना

Image
महासमुंद। आज वट सावित्री व्रत है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यह व्रत होता है. सुहागिनें इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. साथ ही वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा और और परिक्रमा करती हैं. सुहागिन महिलाएं इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और वट वृक्ष या फिर कहें की बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है इस दिन व्रत रखने से सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सारे दुख दूर होता है. हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहार के दौरान बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है. वट सावित्री व्रत के दौरान खासतौर से बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है.वट सावित्री व्रत का महत्व कहा जाता है कि वट वृक्ष के नीचे बैठकर ही सावित्री ने अपने पति सत्यवान को दोबारा जीवित कर लिया था। इसी दिन सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस ले आई थीं। इसलिए पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें इस दिन व्रत रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं सावित्री के समान अपने पति की दीर्घायु की कामना तीनों देवताओं से करती हैं, ताकि उनके पति को अच्छा स्वास्थ

महासमुंद छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल ज़िला घोषित

Image
जिले में से 13 लाख 34 हज़ार 770 बैंक खाते, सभी कम से कम एक डिजिटल सेवा से जुड़े 2 लाख से अधिक खातेदार ई-बैंकिंग की सुविधा का करते उपयोग महासमुंद 19 मई 2023।  सरकार जोर-शोर से डिजिटल इंडिया बनाने में जुटी है, लेकिन महासमुंद ज़िले ने छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों को पीछे छोड़ दिया। बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य का महासमुंद ज़िला पहला डिजिटल ज़िला घोषित कर दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, रायपुर द्वारा बीते गुरुवार 18 मई को आयोजित डिजिटल सब कमेटी की मीटिंग में पात्र बैंक खातों का शत प्रतिशत डिजिटलीकरण की उपलब्धि प्राप्त करने के कारण महासमुंद जिले को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम “डिजिटल जिला“ घोषित किया गया है। कलेक्टर महासमुंद श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद जिले की इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।  जिले में कार्यरत सभी बैंक कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा यह बैंक कर्मियों की लगन और मेहनत का ही परिणाम है। आगे भी ऐसे ही जनहितकारी कार्य करते रहने की अपेक्षा की। जिला बैंक अग्रणी प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने कलेक्टर को इस सम्मान की जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला

ज्ञान सरोवर माउंट आबू में अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन

Image
महासमुंद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वधान मीडिया प्रभाग के द्वारा ज्ञान सरोवर माउंट आबू में अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ,जिसमें ब्रह्मा कुमारी प्रीति दीदी के मार्गदर्शन में हमारे महासमुंद से  पत्रकार परितोष शर्मा ने इस मिडिया सम्मेलन में भाग लिया और वापस महासमुंद लौटे, जहां सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा महासमुंद में सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी प्रीति दीदी के पावन हाथों से स्वागत एवं सम्मान पत्र  प्राप्त किया. महासमुंद जिले से अकेले भाग्यशाली पत्रकार रहे जो इस ईश्वरीय कार्य में शिरकत किए पूरे भारतवर्ष से 450 से भी अधिक पत्रकार बंधु  इस मीडिया सम्मेलन में सम्मिलित हुए, उनकी मुलाकात मीडिया विंग के चेयरपर्सन राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणा भाई से भी हुआ, उन्होंने कहा मीडिया कर्मी यदि चाहे तो अपने लेख के माध्यम से नेगेटिव को पॉजिटिव में बदलकर विश्व को नई राह दे सकता है इसके लिए उसे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा परमात्मा से शक्ति लेना चाहिए. ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त मुख्य प्रशासशिका राजयोगिनी निर्मला दीदी का दर्शन प्राप्त ह

छत्तीसगढ़िया सर्व समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Image
ज्ञापन पत्र में प्रमुख मांग देश में जाति जनगणना, जनसंख्या के आधार पर शत् प्रतिशत आरक्षण व पूर्ण शराबबंदी , अनियमित कर्मचारियों की नियमित करने व अन्य मांगें शामिल हैं. महासमुंद।  छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ जिला महासमुंद के बैनर तले एससी एसटी ओबीसी वर्ग समाज प्रमुख शामिल होकर केंद्र व राज्य से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम से डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र सरकार से देश में राष्ट्रीय जनगणना में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जाति की तरह ही पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के भी जाति जनगणना कराने के साथ ही पुरे देश में जगह जगह अलग अलग जातियों द्वारा आरक्षण की मांग हो रही विवाद की स्थाई हल निकालने के नाम एससी एसटी ओबीसी सामान्य वर्ग के जनसंख्या के आधार पर शत् प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग किया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार से संबंधित प्रमुख मांगों में राज्य में शराब के कारण बढ़ रही समाज में अपराध को रोकने पूर्ण शराबबंदी लागू करने, अनियमित दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मियों को शीघ्र नियमित करने के साथ ही राज्य म

अनुकंपा नौकरी के लालच में युवक ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर घर के आंगन में किया दहसंस्कार 8 दिनों तक करता रह गुमराह

Image
महासमुंद। पुटका थाना सिंघोड़ा निवासी उदित भोई उम्र 24 वर्ष 12मई को थाना आकर अपने पिता प्रभात भोई 08 मई को सुबह ईलाज कराने रायपुर जा रहा हूँ कहकर पत्नी सुलोचना भोई और उनकी माँ झरना भोई को लेकर निकले है जो आज तक घर वापस नहीं आने की रिपोट लिखाया। जिसकी सूचना पर थाना सिंघोड़ा में गुम इंसान क्रमांक 05/23 कायम कर ढूंढना प्रारंभ किया गया। थाना सिंघोड़ा की टीम गुम इंसानो की पता तलाश कर रही थी कि गुम इंसान प्रभात कुमार भोई का दूसरा बेटा अमित कुमार भोई जो पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज रायपुर में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहा है अपने घर ग्राम पुटका आया तो उनके चाचा ने बताया कि तुम्हारे पिता प्रभात भोई, माॅ झरना बाई एवं दादी सुलोचना भोई के साथ ज्ञायाप हैं, चाचा के साथ अपने घर आने पर बड़ा भाई उदित भोई नही था, घर के बाड़ी तरफ गया तो बाड़ी में कुछ जलाने का निशान देखा। जला हुआ राख को हटाया तो उसमें मानव हड्डी के टुकडे़ पड़े मिले।  अमित कुमार पूरे घर को चेक किया तो हाल के दिवाल पर खून के छिटे तथा बाडी में स्थित बाथरूम में खून जैसा धब्बा, बाड़ी में जलाने का निशान, बगल में एक छोटे से गड्ढे में राख का ढेर था, घ

सात दिवसीय शिखर चिल्ड्रन समर कैंप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजन

Image
महासमुंद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा सात दिवसीय( शिखर )चिल्ड्रन समर कैंप का समापन स्थानीय सभागार टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ , मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलाग उपस्थित रहीं कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के बालक एवं बालिकाओं ने इस शिविर में सिखाए गए राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा से एकाग्रता की शक्ति को पहचाना नैतिक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण का बीज बोने की कला इस बाल्यकाल से ही सिखने का अनुभव छोटे छोटे बच्चों ने सभी श्रोताओं के समक्ष रखा.  ब्रम्हा कुमारी सुषमा बहन ने अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस की याद दिलाते हुए मंच संचालन प्रारंभ किया कार्यक्रम की शुरुआत ब्रम्हा कुमार दीपक भाई करूणा और वात्सल्य के देवी मां के उपर बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया, पिथौरा सेवाकेंद्र से पधारी ब्रम्हा कुमारी तोमेशवरी बहन मातृत्व दिवस की शुभकामना देते हुए हम सभी को एक मां के अन्दर छुपी गुणों एवं विशेषताओं को धारण करने की विधि सरल राजयोग मेडिटेशन बताया और अनुभव भी कराया,पिथौरा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हा कुमारी पुष्पा बहन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, बच्च

दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर जीत के दिए टिप्स बूथ प्रबंधन का दिया मंत्र

Image
https://bhuiyangoth.blogspot.com/2023/05/blog-post_14.html?m=1 महासमुंद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी। इसी तारतम्य में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर कांग्रेस पदाधिकारियों व बूथ प्रभारियों को दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर ने बूथ प्रबंधन के टिप्स देते हुए जीत का मंत्र दिया। बाद इसके प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कांग्रेसजनों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। आज रविवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर खरोरा के सांस्कृतिक भवन में दो दिवसीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। पहले दिन दिल्ली से पहुंचे ट्रेनर राजीव साहू ने बूथ प्रबंधन के बारे में शानदार टिप्स देते हुए कहा कि सभी का ध्यान बूथ पर फोकस होना चाहिए। बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी को बेहतर बनाते हुए लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर इसका प्रचार प्रसार करें। ट्रेनर श्री साहू ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास व कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनी पर आधारित वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से उनके संघर्षों व योगदान को बताय

महासमुंद नगर आवासीय कालोनी सघन चेकिंग मकान मालिक, किरायेदारों, खाली मकानों की तस्दीकी व सत्यापन

Image
महासमुंद। महासमुंद नगर वासियों संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति बाहर से आकर किराये या अन्य तरीके से रहने वालों की चेकिंग हाउसिंग बोर्ड कालोनी महासमुन्द में निवासरत लोगो की चेकिंग हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया। A और B दो टीमें बना कर टीम A संपूर्ण हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल और टीम B दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला महासमुन्द बल के द्वारा संयुक्त रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल व दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला महासमुन्द मे स्थापित एलआईजी, सिनियर एमआईजी, एचआईजी ईडब्लूएस, जूनियर एलआईजी, एलआईजी फ्लैट, ईडब्लूएस फ्लैट में निवासरत् लोगो को चेक किया गया। जिनमें से 63 किरायेदार ,85 मकान मालिक एवं बाकी मकानों ताला लगा होना पाया गया। आस-पड़ोस से पुछताछ कर उनके मकान मालिक एवं किरायेदार की जानकारी ली गयी एवं पड़ोसियों को हिदायत दी गयी कि आते ही थाना आकर उपस्थिति दर्ज कराने बताया गया। मकान मालिक एवं किरायेदारो को यह भी बताया गया अगर किसी भी प्रकार के कोई शरारती या असामाजिक तत्वो द्वारा शिकायत आती है तो तत्काल डाॅयल 112 या थाना सिटी कोतवाली मे सूचित करे । मकान चेकिंग के दौरान रहवासियों द्वारा अ

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने मारी बाजी

Image
महासमुंद 12 मई 2023। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि व लीड बैंक मैनेजर की उपस्थिति में 10 मई को नवकिरण अकादमी महासमुन्द में आयोजित किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तर से चयनित एक-एक टीम ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द श्री एस. आलोक के द्वारा मोमेन्टो से सम्मानित कर व पुरस्कार राशि की घोषणा की गई। सम्मिलित प्रतिभागियों में प्रथम स्थान क्षितिज पाण्डेय एवं रूद्राक्ष चन्द्राकर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयापारा, महासमुन्द, द्वितीय स्थान अंशु चन्द्राकर एवं वर्षा यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा एवं तृतीय स्थान श्वेता पटेल एवं लीजा साहू, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरायपाली प्राप्त किया। जिसे संबंधित प्रतिभागी के खातों में अंतरित की जायेगी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त टीम को 10,000, द्वितीय स्थान टीम को 5,000 एवं तृतीय स

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के अनावरण एवं सतनाम भवन के लोकार्पण

Image
बलौदाबाजार। पलारी में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के अनावरण एवं सतनाम भवन के लोकार्पण तथा बलौदा बाजार जिला के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह के लिए मुख्य आतिथ्य शामिल हुवें मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज नगरीय प्रशासन एवं श्रममंत्री छग शासन से प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील छग सतनामी समाज आर पी भतपहरी जी संरक्षक विनोद भारती जी एवं संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे जी के नेतृत्व में पलारी ब्लाक प्रगतिशील छग सतनामी समाज एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने सौजन्य मुलाकात किया। प्रदेश अध्यक्ष भतपहरी जी ने रायपुर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश कार्यालय हेतु जगह उपलब्ध कराने एवं राशि स्वीकृत करने की मांग किया जिस पर सहमति प्रदान करतें हुए अतिशीघ्र जगह चिन्हांकित करने आश्वस्त किए। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष आर पी भतपहरी प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति मोहन बंजारे, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुखनंदन बघेल, जिला प्रवक्ता महेश बारले,पलारी ब्लाक उपाध्यक्ष बंसत जांगड़े उत्थान समिति के प्रदेश प्रवक्ता महेश ढीढी, महेन्द्र

दिव्यांगजनों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ दिव्यांग मेगा शिविर में 35 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का वितरण

Image
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक वितरण महासमुंद 11 मई 2023। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन एवं वितरण, पेंशन सत्यापन तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की पहचान हेतु आज गुरुवार को मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाऊन हॉल) में किया गया। जिसमें लगभग 450 विभिन्न दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत चेक एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किए गए। मेगा शिविर के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से जिले में सभी दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का एवं उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आज इस मेगा शिविर में दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने कह

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षा जिले के पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में बनाया स्थान

Image
महासमुंद 10 मई 2023। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम आज जारी । 10वीं बोर्ड की परीक्षा में महासमुंद जिले की पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से आगे भी ऐसे ही परीक्षा परिणाम लाने की उम्मीद जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी पांचो बच्चे जिले के सरायपाली ब्लॉक के हैं। इनमें तीन विद्यार्थी स्मृति साहू और अमिषा पटेल एवं छात्र त्रिभुवन स्वामी जायसवाल एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंडा और एक छात्रा बिंदिया प्रधान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किसड़ी तथा एक छात्रा रश्मि प्रधान के.जी. कॉन्वेंट स्कूल से है। जिले में कक्षा 10वीं के लिए 13,156 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 12,846 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 3984 छात्र और 5647 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इनमें पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनायी। इसी प्रकार जिले में कक्षा 12वीं में 12,660 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 12,513 परीक्षार्थी परीक्षा

तीन लाख की लागत से जलकी में होगा आदिवासी समाज के लिए शेड निर्माण

Image
महासमुन्द। ग्राम पंचायत जलकी में आदिवासी गोंड समाज के लिए तीन लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण कराया जाएगा। समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शेड निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है। आज बुधवार को जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, प्रतिनिधि राधेश्याम ध्रुव, राहुल ध्रुव, रमेश चौधरी, प्रेमलाल ध्रुव, रामजी ध्रुव, एस कुमार ध्रुव, बाबूलाल ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, रवि लाल ध्रुव, बंशीलाल ध्रुव, पवन कुमार ध्रुव, डेरहा राम यादव आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम जलकी में समाज के करीब 70 परिवार निवासरत है। जो मिलजुल कर सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेते है। यहाँ समाज के पास विभिन्न आयोजनों के लिए कोई भवन नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां शेड निर्माण होने से विभिन्न आयोजनों में सहुलियत हो सकेगी। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। राशि क

महासमुन्द विधानसभा के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए तीन करोड़

Image
महासमुन्द मई 2023। महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष की सौगात मिली है. सवा तीन करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। सोमवार को लहंगर व अमलोर में क्षेत्र के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, थनवार यादव, दिलीप जैन, राधेलाल सिन्हा, सरपंच मीनाबाई देवदास, सरपंच रूपा यादव, मानिक साहू, केशव चौधरी मौजूद थे। प्राथमिक स्कूल कुकराडीह, प्राथमिक स्कूल बकमा, प्राथमिक स्कूल परसाडीह, प्राथमिक स्कूल सोरिद, शासकीय माध्यिक स्कूल अचानकपुर, शासकीय माध्यमिक स्कूल बनपचरी, शासकीय माध्यमिक स्कूल डूमरपाली, शासकीय हाईस्कूल खट्टा, शासकीय हाईस्कूल अचानकपुर, शासकीय हाईस्कूल अमलोर, शासकीय हाईस्कूल लहंगर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीढ़ी, शासकीय प्राथमिक स्कूल अमलोर, शासकीय प्राथमिक स्कूल भोरिंग, शासकीय

महासमुन्द जिले में जनवरी 2023 से मादक पदार्थों 8 करोड़ का गांजा 1 करोड़ का वाहन 81 लोग गिरफ्तार

Image
महासमुन्द।  पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महासमुन्द जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् माह जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 8 करोड़ का गांजा एवं 1 करोड़ के वाहन जप्त तथा 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महासमुन्द जिले में अवैध नशीले पदार्थों के विरुध्द अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तहत् दिनांक 05.05.2023 को 02 वाहनों से 250 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है। थाना सिंघोंडा में लग्जरी जायलो कार से 150 किलो ग्राम एवं एवं थाना बसना में मारुति स्विफ्ट कार से 100 किलो ग्राम कुल 250 किलो ग्राम कीमती लगभग 63,00,000 रूपये का गांजा जप्त।  बिहार एवं महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार। पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन के नीचे गुप्त चेम्बर बनाकर एवं डिक्की में छुपाकर कर रहे थे तस्करी थाना सिंघोडा व बसना एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया  ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलि