भगवाध्वज का निःशुल्क वितरण चैत्र नवरात्र पर घरों घर लहराएगा ध्वज


महासमुंद। आगामी हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा महासमुंद के विभिन्न क्षेत्रों में धर्मध्वजा का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी है, महासमुंद तुमगांव  पटेवा एवं झलप में ध्वज वितरण के पश्चात योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष के रूप में मनाया जाता है और यह मान्यता है कि इसी दिन ही ब्रम्हाजी द्वारा सृष्टि की रचना की गई थी। विदित हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष पुरे अंचल में धूमधाम से मनाए जाना है इसके लिए सभी ओर उत्साह और उमंग पूर्वक तैयारियां चल रही है।


ध्वज वितरण का कार्यक्रम आगामी 22 मार्च तक चलेगी जिसमें सभी को निःशुल्क ध्वज वितरण करने की व्यवस्था की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली