Posts

Showing posts from September, 2022

अवैद्य कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार

Image
महासमुंद।  थाना तुमगांव चौक के पास ट्रक CG.04 .JC.1691 में लोहे टीने का अवैध कबाड़ रायपुर की ओर ले जा रहा था तुमगांव पुलिस द्वारा एनएच 53 तुमगांव बस स्टैण्ड के पास मुखबिर के बताये ट्रक को रोक कर ट्रक चालक खिकेलाल धृतलहरे 33 साल ग्राम भैसा खरोरा रायपुर और कैलाश प्रसाद प्रहरी 46 साल भैसा खरोरा रायपुर निवासी को कबाड़ से भरा ट्रक के साथ अवैध कबाड के साथ गिरफ्तार किया गया  आरोपी का कृत्य धारा 41 (1+4) जा.फौ./ 379 भादवि का घटित होना पाये जाने से मौके पर ही गिरफ्तार कर आरोपीयों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। 

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

Image
बस्तर जगदलपुर।  जगदलपुर जिला प्रशासन के सहयोग से बादल एकेडमी, आसना द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा 2022 सांस्कृतिक आयोजन के दूसरे दिन भी गुरुवार को बस्तर संभाग एवं अन्य राज्यों से आये हुए उत्कृष्ट लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। इस अवसर पर कमिश्नर  श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक  सुंदरराज पी, क्लेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत सीईओ  रोहित व्यास उपस्थित रहे। वहीं बारिश के बीच भी दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए डटे रहे।  टाउन क्लब के सामने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने बारिश में भी डटे रहे दर्शक प्रथम प्रस्तुति के रूप में बादल एकेडमी के लखेश्वर खुदराम व साथियों द्वारा दंतेश्वरी वन्दना की गयी। तत्पश्चात कल्लूराम व साथी कलाकारों द्वारा पारम्परिक बस्तर गेड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में दक्षिण मध्य क्षेत्र की प्रस्तुतियों में तेलगांना के नागार्जुना द्वारा माथुरी नृत्य, महाराष्ट्र की शीतल लक्ष्मण जैतापकर द्वारा लावणी एवं कोली नृत्य और मध्यप्रदेश के दीपेश पांडे द्वारा ब

लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी ने रायपुर ग्रामीण में किया रंगोली प्रतियोगिता

Image
रायपुर ।  ग्रामीण क्षेत्रो में लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वधान में ग्राम पंचायत काठाडीह में स्थानीय पंजीकृत बच्चों के लिए रांगोली प्रतियोगिता रखा गया जिसमे बच्चों ने बड़ चढ़ कर भाग लिए। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण पर था।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने किया नारायणपुर मे विराजमान दुर्गा माताओं का दर्शन

Image
माता का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की  नारायणपुर :-  नारायणपुर में पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश महामंत्री  केदार कश्यप ने शहर के बजरंग कला मंडली, जगदीश मंदीर वार्ड, माडिन चौक, ग्राम करलखा  के  पंडालो  मे विराजमान माता दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर जिले सहित प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना कर समस्त जिलेवासियो को नवरात्रि की बधाई दी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे,संजय नंदी,जयप्रकाश शर्मा,प्रताप मंडावी,कमलजीत सिंह आहुजा,सुदीप झा,जैकी कश्यप,पंकज जैन,राहुल पटेल,अभिषेक झा,बिट्टू अंगीरा,साधन भद्र सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

बोधघाट थाना आड़ावाल में हुए हत्या के आरोपी बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
बस्तर जगदलपुर ।  नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर  सिदार  के अंतर्गत बोधघाट थाना एवं आदिवासी थाना में दिए गए आवेदन पत्रों का चार महीने से  निराकरण नहीं किया गया है जिसमे फूलचंद यादव और आदिवासी थाने की आवेदन पत्र निराकरण किया जाना है करोड़ों  रुपए ठगी षड्यंत्र का उजागर हो सकता।  अभी हाल ही में विशेष टीम विजयवाड़ा भेज कर की गई कार्रवाई प्रशंसनीय है आरोपी वेशभूषा बदलकर विजयवाड़ा में रह रहा था, थाना बोधघाट द्वारा वर्ष 2020 में आड़ावाल में हुए हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।   18 दिसम्बर 2020 में ग्राम आड़ावाल नयापारा में नंदू जंगम उम्र 46 वर्ष, निवासी आड़ावाल का शव संदिग्ध परिस्थितियांे में बरामद हुआ था। मामले में घटनास्थल निरीक्षण, शव पंचायतनामा, शव पोस्टमार्टम एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से मामले में आरोपी श्रीनिवास बिरेली कि विरूद्ध थाना बोधघाट में हत्या (धारा 302 भादवि0) का अपराध दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया है। प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह

रश्मि ने लगाया रमन सिंह पर आरोप सत्ता पाने झूठ का ले रहा सहारा

Image
महासमुंद। महासमुंद कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने रमन सिंह पर आरोप लगाया कहा की आजकल सत्ता प्राप्ति के लिये झूठ का सहारा लेना चालू कर दिये है। सत्ता जाने के बाद 15 साल मुख्यमंत्री रहे हुये रमन सिंह इतना ज्यादा बौखला जायेगे कि वे झूठ बोलना शुरू कर दिये है वे दावा कर रहे कि 15 साल में उन्होंने 60 हजार किमी सड़के बनाई छत्तीसगढ़ में। जबकि आज की तारीख में छत्तीसगढ़ में कुल 32 हजार 833 किमी सड़के है। राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई 3510 कि.मी. प्रांतीय राजमार्गो की लंबाई 4176 कि.मी. जिला सड़को की लंबाई 11243 कि.मी. और ग्रामीण सड़को की लंबाई 13902 कि.मी. है। रमन सिंह के पहले, 2003 के पहले भी छत्तीसगढ़ में भी सड़क थी। ऐसा नही कि तब लोग पगडंडी में चलते थे। 2018 के बाद भी सड़क बनाई गयी है। इन सबके बाद भी छत्तीसगढ़ में कुल 32 हजार 833 किमी सड़क है। रमन सिंह ने 60 हजार कि.मी. सरकार कहां बनाई यह पूरी तरह झूठ है। रमन सिंह खुद अपने भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति कर रहे है। 2016, 2017, 2018 में जो सड़के बनाये गयी थी वे कंडम हो गयी है तो इस बात का सबूत है कि रमन सिंह ने सड़क बनाने में भ्रष्टाचार किया था और उनके भ्र

लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी रायपुर के द्वारा पोषण महा मनाया गया।

Image
रायपुर। लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वधान में रायपुर नगर निगम जोन 10 के अन्तर्गत बोरियां खुर्द नवरंग चौक में पोषण सप्ताह मनाया गया जिसमें स्थानीय पंजीकृत बच्चों के पालकों के द्वारा बहुत से छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर लाए गए। इस पोषण सप्ताह कार्यक्रम में उपरोक्त रूप में उपस्थित परम् सम्मानीय श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर जी नगर निगम रायपुर वार्ड क्रमांक 54 पार्षद सुरेश धीवर कांग्रेस कमेटी सचिव जिस पर पोषण आहार दिवस पर चर्चा।  बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और सुविधाओं के लिए हर साल राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह मनाया जाता है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण युक्‍त आहार के प्रति सजग कर सकें। 1 सितंबर से 7 सितंबर तक हर साल एक सप्‍ताह तक मनाया जाता है। इन 7 दिन के दौरान लोगों को विटामिन, प्रोटीन और लवण के बारे में जाग्रत किया जाता है। प्रत्येक वर्ष पोषण सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह मनाता है जिसमें इस अवधि के दौरान बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा और उनकी बेहतरी में उचित पोषण के महत्‍व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक सप

धान खरीदी की तैयारियों के लिए कलेक्टर ली समीक्षा बैठक

Image
  मसाहती पट्टा के किसानों का पंजीयन कराकर धान बेचने हेतु प्रोत्साहित करें- कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी धान खरीदी से संबंधित कार्यों में नही चलेगी लापरवाही, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश नारायणपुर, 29 सितंबर 2022 :-  कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए व्यवस्थित धान खरीदी कार्य करने के लिए समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि धान खरीदी का कार्य शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित कार्यों को पूरी गंभीरता से करने कहा तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि मसाहती पट्टा के किसानों का पंजीयन कराकर धान बेचने हेतु प्रोत्साहित भी करें। बैठक में कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी के लिए बारदानों की उपलब्धता और आवश्यकता की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभ

भुपेश सरकार का मुखौटा 04 साल मे ही आया जनता के सामने : केदार कश्यप

Image
केदार कश्यप अपने धौड़ाई प्रवास के दौरान माता शीतला व माता गायत्री का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की  नारायणपुर 29 सितम्बर।  भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप अपने प्रवास पर ग्राम धौडाई पहुचे। जँहा माता गायत्री माता व माता शीतला का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना कर समस्त ग्राम वासियों को नवरात्रि की बधाई दी।तत्पश्चात आयोजित बैठक  मे भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा की झूठ का सहारा लेकर प्रदेश की सत्ता मे आने वाली भुपेश सरकार का मुखौटा 04 साल मे ही राज्य की जनता के सामने आ गया हर तरफ भय भ्रष्टाचार का माहौल चरम पर है।विकास के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।  अपने आपको किसान हितेषी बताने वाले भुपेश के राज में उनकी निष्क्रियता के चलते  किसानों को खेती किसानी के समय मे खाद उपलब्ध नही हो पाया जिससे  किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ा पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है प्रदेश  का हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है सरकार अपने घोषणापत्र के वादों से मुखर रही है सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी वह झूठ के पुलिंदो पर टिकी है ये कांग्रेस सरका

शासन की अनदेखी से देवगुड़ी के निर्माण का नही मिल रहा लाभ, करेलघाटी देवस्थल को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं

Image
करेलघाटी देवस्थल को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं , वर्षो पुरानी परंपरा का होता है निर्वहन करेलघाटी देवस्थल में छत्तीसगढ़ सरकार के देवस्थल और संस्कृति को बचाने देवगुड़ी के निर्माण का नही मिल रहा लाभ ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते  नारायणपुर 29 सितम्बर।  नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बोर्ंड द्वारा करेलघाटी और जमहरी में स्थित देव स्थलो के रखराव को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जाने के चलते देवस्थल जर्जर होने को है । एक ओर प्रदेश सरकार देव स्थलो को सहेजने और संस्कृति परंपरा को बचाने के लिए देवगुढ़ी का निर्माण करा रही है वही ग्राम पंचायत शासन की मंशा पर पानी फेरता नजर आ रहा है । ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते देव स्थल को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा देव स्थल को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसके चलते  नाराज ग्रामीणों ने इस बार करेलघाटी में नवरात्रि की पूजा अर्चना नही की ओर मांग की है की जल्द देवस्थलो का जीर्णोधार किया जाए ।   नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के प्रवेशद्वार करेलघाटी स्थित माता मावली के मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर माता की पूजा अ

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर युवती से 22 लाख की ठगी

Image
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बोधघाट पुलिस ने नागपुर जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की है । एक युवती से 22 लाख रूपयों की ठगी करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है । यह पूरा मामला करीब 5 साल पुराना बताया जा रहा है । प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने गहन पड़ताल करते हुए इस मामले का पटाक्षेप किया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , आरोपियों पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव ने अपने आप को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बताते हुए प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल कॉलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस. सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रूपयों की ठगी की । अगस्त 2017 से दिसम्बर 2017 के बीच आरोपियों ने अलग - अलग किश्तों में उक्त रकम ली

पुलिस और वन रक्षक पर हमला करने वाले 10 आरोपि गिरफ्तार

Image
सूरजपुर।  वन रक्षक बिहारपुर संजय देवांगन के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र की मौका जांच करने थाना प्रभारी चांदनी बसंत खलखो पुलिस व वन अमले के साथ ग्राम ठाढ़पाथर पहुंचे जहां रामप्रकाश कोल सहित करीब 25-30 व्यक्ति मौजूद थे। वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा नहीं करने के संबंधी समझाईश देने के दौरान सुदर्शन नाई से शिवबालक व हीरामति कोल विवाद करते हुए डण्डा व टांगी से लैस होकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिए झगड़ा को देखते हुए थाना प्रभारी सहित उनकी टीम के द्वारा बीच-बचाव किया गया इसी दरम्यिान रामप्रसाद व शिवबालक व अन्य 18-20 व्यक्ति जो पूर्व से ही लाठी डण्डा, टांगी व भाला से लैस थे पुलिस व वन अमले पर हमला कर प्राणघातक चोट पहुंचाए, वन विभाग के शासकीय वाहन के शीश को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। निरीक्षक बसंत खलखो की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 116/22 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 324, 307, 186, 332, 353, 427 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने एसडीओपी ओड़गी

करोड़ो के ऑनलाइन सट्टे के लेन देन पुलिस ने सटोरियों को पकड़ा 50 से अधिक विभिन्न बैंक खातों लेनदेन

Image
भिलाई 28 सितम्बर 2022।   करोड़ो रूपये के ऑन-लाईन सट्टे से जुड़े पैसों का लेन-देन, विभिन्न बैंकों के 50 से अधिक खातों के माध्यम से किया जा रहा था। सट्टे के पैसे के लेने-देन का हुआ खुलासा, लगभग दो लाख रूपये पुलिस ने जब्त किये , होल्ड इन आरोपियों से पुलिस ने मोबाईल,  लैपटॉप,  मॉनीटर,  सीपीयू,  की-बोर्ड,  माऊस,  ब्रॉडबैण्ड,  लेपटॉप चार्जर,  एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक बरामद किया है, दुबई (यू.ए.ई.) एवं भारत के उड़िसा, मध्यप्रदेश, नागपुर, उत्तर प्रदेश में गिरोह के अन्य सदस्य कर रहे है ऑन-लाईन सट्टे का गोरख धंधा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेड्डी अन्ना एवं अन्य ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा जुआ का खेल चलने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया। जिसके बाद टीम द्वारा महादेव आई.डी. ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान 27 सितंबर को एण्

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रिय प्रशिक्षण मे शामिल होने जिले से पदाधिकारी रवाना

Image
नारायणपुर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उड़ीसा किसान मोर्चा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा संयुक्त प्रशिक्षण न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में आयोजित की गई है जिसमे मे शामिल होने भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश समिति सदस्य व पूर्व अबूझमाड़ अभिकरण अध्यक्ष मंगडू नूरेटी 22व 23 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने रवाना हुये है।वही मीडिया को जारी बयान मे नूरेटी ने बताया की पश्चिम बंगाल के जलपई गुड़ी मे भाजपा किसान मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओ का मार्गदर्शन मिलेगा।

नेशनल डेड लिफ्ट चैम्पियन शिप में अव्वल रही यासमीन का हुआ भव्य स्वागत

Image
स्ट्रांग लेडी ऑफ छत्तीसगढ़ जूनियर का भी मिला खिताब  रेप फिटनेस जिम द्वारा आयोजित हुआ भव्य सम्मान समारोह तमिलनाडु चेन्नई में आयोजित हुई चैम्पियन शिप नारायणपुर :- नेशनल चैम्पियन शिप तमिलनाडु चेन्नई में आयोजित की गई नेशनल डेड लिफ्ट चैम्पियन शिप में नारायणपुर की यास्मीन अव्वल रही वही जूनियर कैटेगरी में यासमीन को स्ट्रांग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब मिला, नारायणपुर आगमन पर यासमीन का भव्य स्वागत हुआ यासमीन रैप फिटनेस जिम से ट्रेनिंग ले रही थी, रैप फिटनेस द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभाग अध्यक्ष अभिषेक बेनर्जी वही विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष रवि साहू एवं युवा व्यवसाई अभिजीत शाहा शामिल हुए, आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक बनर्जी ने कहा यह नारायणपुर के लिए गर्व का विषय है कि नारायणपुर जैसे संवेदनशील से जिले से खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जीत दर्ज कराई।  उन्होंने विनर यास्मीन को बधाई देते हुए आयोजक रैप फिटनेस जिम का भी आभार जताया,वही यासमीन ने कड़ी मेहनत कर इस सफ़र को

गरबा आयोजन बना राजनीति का अखाड़ा, एक समिति को परमिशन दूसरे को जगह बदलने की सलाह

Image
विधायक के कृत्य  से विधानसभा के समस्त लोग हुये आक्रोशीत कसडोल।  कसडोल नगर में बीते 5 वर्षो से लगातार जय माँ दुर्गा गरबा समिति के तत्वावधान में गरबा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार नगर में आयोजित समिति के 2 फड़ होने के कारण पूरा गरबा राजनीतिकरण के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है, आपको बता दे कि एक समिति  को जनपद पंचायत और नगर पंचायत के सेंटर में गरबा आयोजन का परमिशन दिया गया है लेकिन दूसरे समिति को अब गुरुघासीदास मैदान में जगह देने के लिए प्रशासन अड़ंगे लगा रहा है।  और तरह तरह के बहाने बनाकर जगह नही दिया जा रहा है जबकि अभी हालही में 2 कार्यक्रम सम्पन्न हो चूके है। आपको बता दे कि समिति के द्वारा उक्त जगह के लिये बाकायदा पत्र लिखकर कलेक्टर और एसडीएम से भी जगह आवंटित करने की गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक परमिशन नही मिल सका है। बाइट देने के लिए अधिकृत नही हूँ। राधेश्याम वर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार कसडोल सोमवार को समिति के सदस्य और कांग्रेस के नेता प्रशासन से मिलकर परमिशन देने की मांग की है नही तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह से 500 से ऊपर बच्चों को गरबा नृत्य सिखाया जा रह

संसदीय सचिव ने दी लाखों की सौगात विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Image
महासमुंद। विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत लखनपुर और चिरको को लाखों के विकास कार्यों की सौगात देते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन साहू, दारा साहू, जनपद सदस्य आरीन चंद्राकर, रामेश्वर गब्बर साहू, हेमंत डडसेना, सीटू सलूजा मौजूद थे। ग्राम पंचायत लखनपुर में प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण, निर्मलकर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड का निर्माण का भूमिपूजन व आंगनबाड़ी भवन व मुक्तिधाम निर्माण का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत चिरको में सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण व अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया। विकास कार्यों की सौगात मिलने पर चंद्राकर ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जब से प्रदेश में भूपेश सरकार सत्ता में तब से शहर के साथ ही गांवों के वि