शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने टोबैको मॉनिटरिंग एप को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

महासमुंद 28 मार्च 2023। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत महासमुंद जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को टोबैको मॉनिटरिंग एप का उपयोग करते हुए तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने की मुहिम में महासमुंद जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। विगत सोमवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने इसके लिए डॉक्टरों को बधाई दी। 


उल्लेखनीय है कि जिले में यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे के निर्देशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) श्री रोहित वर्मा के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) डॉक्टर छत्रपाल चंद्राकर के सहयोग से संचालित है। श्रीमती मेघा ताम्रकार, साइकोलॉजिस्ट काउंसर (एनटीसीपी) व टीम द्वारा महासमुन्द में प्राचार्यों व शिक्षकां को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 के बारे में जानकारी दी गई थी व तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने हेतु राज्य स्तर से संचालित टोबैको मॉनिटरिंग एप के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसमें महासमुंद जिला एकमात्र जिला है जिसने तकरीबन 300 विद्यालयों का एप के माध्यम से पंजीयन करवाया गया। एप के माध्यम से अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को पंजीयन करवाने में श्री जागेश्वर सिन्हा, बीआरसीसी, एवं समस्त संकुल समन्वयकों का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली