Posts

अभाविप कसडोल इकाई की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन रितेश जायसवाल अध्यक्ष व मलय साहू नगर मंत्री बनाये गए

Image
गुनीराम साहू  कसडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का 9 जुलाई को स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी तारतम्य में अभाविप कसडोल इकाई के कार्यकर्ताओ द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया साथ ही नवीन कार्यकारणी की घोषणा भी की गई। कसडोल इकाई की बैठक नगर के साहू धर्मशाला भवन  में आयोजित किया गया जहाँ मुख्यवक्ता संगठन के विभाग संयोजक राधेश्याम साहू एवं अध्यक्षता जिला संयोजक उदित भारद्वाज व पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र डड़सेना की उपस्थित में संपन्न हुई। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत पश्चात मुख्यवक्ता विभाग संयोजक राधेश्याम साहू द्वारा अभाविप स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला गया। ततपश्चात पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र डड़सेना द्वारा अभाविप कसडोल इकाई द्वारा पूर्व में किये गए कार्यो का वृत्त रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक उदित भारद्वाज द्वारा नवीन कार्यकारणी का घोषणा किया गया।      अभाविप कसडोल के नवीन कार्य...

अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Image
कसडोल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्दशानुसार से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल कार्यकारी अध्यक्ष श्री दयाराम वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे बेतहाशा बिजली की कटौती एवं बिजली बिल में भारी वृद्धि हुई है जिसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।  छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के सरकार जब से बैठी है तब से पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही हैं जबकि कांग्रेस सरकार द्वारा विपरीत परिस्थितियों में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू कर अपने कार्यकाल तक निभाते आए हैं! विदित रहे भाजपा सरकार ने बिजली के दामों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया गया है यह छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के साथ घोर अन्याय है जिसको कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे इसके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगी ध्यान रहे पूर्व में सरप्लस वाले छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है सरकार को आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रधान राज्य है जहां पूर्व में कांग्र...

नवागत थाना प्रभारी कसडोल रितेश मिश्रा ने संभाला पदभार

Image
गुणीराम साहू  कसडोल।  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अग्रवाल ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक दृष्टि से जिलेभर के कई थाना प्रभारियों के तबादले किये है जिनमे कसडोल थाना प्रभारी तिवारी को भाटापारा स्थानान्तरण करते हुऐ भाटापारा ट्रैफिक थाना का प्रभार संभाल रहें निरीक्षक रितेश मिश्रा को एसपी ने कसडोल थाना की कमान सौंपा है। नवागत थाना प्रभारी रितेश मिश्रा बुधवार दिनांक 03/07/24 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया मीडिया से चर्चा करते हुऐ थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर थानांतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी साथ ही गलत गतिविधियों मे शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाही की जाएगी। अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ- साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधो को पनपने नही दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत ...

अवैध मादक पदार्थ के साथ कसडोल में एक आरोपी गिरप्तार हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब पालीथीन में 40 नग जप्त

Image
कसडोल । आरोपी राजू महंत पिता लतेल दास महंत उम्र 46 वर्ष साकिन महामायापारा कटगी, थाना कसडोल के कब्जे से  एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में रखा 40 नग पालिथिन में पैक हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 180ml शराब भरी हुई कुल 7.200 बल्क लीटर कीमती 1400/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई आरोपी के विरूद्ध थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 233/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना में विशेष सहयोग कसडोल थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रभात साहू, एवं शिवकुमार लहरी आरक्षक कसडोल का रहा।

पार्षद गुनीराम साहू ने पल्लवी गिफ्ट एंड फैंसी स्टोर्स का फीता काटकर किया शुभारंभ

Image
कसडोल । नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 14 स्थित मिनिमाता कन्या स्कूल गेट के पास बीते सोमवार को पार्षद गुनीराम साहू ने नवीन प्रतिष्ठान पल्लवी गिफ्ट एवं फैंसी स्टोर्स का शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए , इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में रामखिलावन डहरिया पार्षद वार्ड 14, विनोद बंजारे पार्षद वार्ड 13 की उपस्थिति ने रिबन काट कर नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया, इसके पश्चात मनोज बघेल,नंदकिशोर बघेल एवं उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही पार्षद गुनीराम साहू ने कहा कि नई नई प्रतिष्ठान खुलने से नगर की रौनक बढ़ती है. स्कूल की बच्चे ,एवं मोहल्ले वासियों को समाग्री खरीदने में आसान होगी, इस दौरान अतिथि के अलावा ,अशोक ज्वेलर्स के संचालक अशोक सोनी, जयकिशन यादव, दीपक साहू, कन्हैया केवर्त्य, शिव साहू, सुनील साहू, मनोज बंजारे, गुड्डा जायसवाल, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ लोक आयोग के उपसचिव एडीजे केपी भदौरिया ने मांगी माफी

Image
पत्रकारों के तीखे विरोध के बाद लोक आयोग ने की कार्रवाई हरिमोहन तिवारी  रायपुर।  रायपुर स्थित लोक आयोग के दफ्तर में फोटो पत्रकार रमन हलवाई, पत्रकार साथी शिवम मिश्रा और नारद योगी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई थी,  पत्रकार साथियों ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए तीखा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद लोकायुक्त टीपी शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। शुक्रवार को रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला समेत अन्य पत्रकार साथियों की मौजूदगी में लोकायुक्त टीपी शर्मा ने सार्वजनिक रूप से घटना पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि दोषियों को कारण बताओ नोटिस देकर उनके खिलाफ विभागीय जांच और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच घटना के दौरान पत्रकारों से दुर्व्यवहार के लिए एडीजे केपीएस भदौरिया और तीन अन्य दोषियों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।  इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। रायपुर प्रेस क्लब ने यह अपेक्षा भी की है कि प्रदेश के शासकीय ...

विश्व पर्यावरण दिवस पर महासमुंद वन विभाग के वन सुरक्षा कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से किया नागरिकों को जागरूक

Image
महासमुंद 05 जून 2023 - महासमुंद में आज सोमवार विश्व पर्यावरण दिवस के मौकेे पर रैली और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये पर्यावरण और हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय महासमुंद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वन विभाग के वन सुरक्षा कर्मचारियों ने रैली निकाली। जो वन विद्यालय से शुरू होकर उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय ( स्वामी आत्मानंद स्कूल हिन्दी) तक गयी।   स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया। इसके बाद स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल जाकर परिसर में भी पौधा रोपण किया। साथ में  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग,  दाऊलाल चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से भी पौधे लगाये। विकसित होते शहर के कारण हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण प्रदूषण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। यदि हम ने समय रहते कुछ नहीं किया तो आने वाले कुछ सालों में साफ हवा में सांस लेने के लिए तरस जाएंगे। नई पीढ़ी पर इसका असर भी दिखेगा। आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्राण लेना चाहिए जो आने...