महासमुन्द में बालिका व महिला सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन



महासमुंद। नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के उद्देश्य से पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा शाला सुरक्षा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रेम लाल साहू पिथौरा के सहयोग से , थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम पिथौरा में आयोजन किया गया। 

मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को दी जानकारी 

गुड टच बैड टच, डायल 112 महिला अभिव्यक्ति ऐप पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई । बालिका सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने ,थाना का मोबाइल नंबर दिया गया व सेल्फ डिफेंस की महत्वपूर्ण ट्रिक की ट्रेनिंग भी दिये। उन्होंने समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर 

पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया 

थाना प्रभारी पिथौरा श्री शिवानन्द तिवारी, बी.ओ. के.के. ठाकुर, बीआरसी जी.पी.कनेर, संकुल समन्वयक खगेश्वर डडसेना, ट्रेनर माधव कुमार साहू, दिनेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मुकेश साहू, आरक्षक मिहिर बिसी, उमेश साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं लगभग संख्या 150 उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

कांग्रेसियों का कायराना हरक़त जगजाहिर

बागबाहरा बी.एल. ज्वेलर्स चोरी का खुलासा 24 घंटे के अंदर 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उपस्तिथि मे भजापा मे लिया प्रवेश