सरकारी छात्रावास व स्कूल के पास खोला शराब दुकान छात्रो, महिलाओं और स्थानीय ने किया आंदोलन


महासमुंद 16 मार्च : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटेवा में ग्रामीणों के बुलावे पर पहुंचा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जन चौपाल लगाकर कर सुना समस्या पटेवा में सरकारी छात्रावास हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में आबकारी विभाग ने शराब दुकान खोल दिया है। इसके चलते स्कुली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के आसपास सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा रहता है। इसके अलावा वहां आसपास रहने वाली महिलाओं और उनके परिवार का भी जीना मुश्किल हो गया है। 


स्कुली बच्चे और मोहल्ले की महिलाओं ने शराब दुकान हटवाने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। शराबियों के आने जाने के कारण स्कूली बच्चों समेत अभिभावकों और स्थानीय महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। इस मार्ग से स्कूली बच्चों और महिलाओं का आना जाना है। वहीं नियम के तहत स्कूल से पास में पान,तंबाकू दुकानें नहीं होने चाहिए। ताकि तंबाकू और सिगरेट के धुएं का प्रभाव बच्चों पर न पड़े। इसके लिए शिक्षा विभाग और श्रम विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन शराब दुकान के बगल में सरकारी छात्रावास व स्कूल लगी बाउंड्रीवाल के पास जर्दा सेंटर खुलेआम संचालित हो रही है। इससे भी बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली