हनुमान चालीसा का 5100 बार पाठ बच्चों को धार्मिक जोड़ें


महासमुंद। लखनपुर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में 5100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन ग्राम के विकास हेतु सहायक है इसके फलस्वरूप पूरे ग्राम के लोग एकता के सूत्र में बधते हैं ऐसे आयोजनों का होते रहना ग्रामीण क्षेत्र के धार्मिक उत्थान हेतु एवं अपने सनातन संस्कृति के प्रति लोगों को जोड़कर रखने हेतु अति आवश्यक है.

योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्राम वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि जब समस्त माताएं घर में शाम को दीपक जलाएं तब दीपक वह स्वयं जलाकर अपने छोटे बच्चों से दीपक को आंगन में रखने को कहें जिससे वह बालक बाल्यकाल से ही अपने सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली