Posts

Showing posts from June, 2024

पार्षद गुनीराम साहू ने पल्लवी गिफ्ट एंड फैंसी स्टोर्स का फीता काटकर किया शुभारंभ

Image
कसडोल । नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 14 स्थित मिनिमाता कन्या स्कूल गेट के पास बीते सोमवार को पार्षद गुनीराम साहू ने नवीन प्रतिष्ठान पल्लवी गिफ्ट एवं फैंसी स्टोर्स का शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए , इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में रामखिलावन डहरिया पार्षद वार्ड 14, विनोद बंजारे पार्षद वार्ड 13 की उपस्थिति ने रिबन काट कर नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया, इसके पश्चात मनोज बघेल,नंदकिशोर बघेल एवं उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही पार्षद गुनीराम साहू ने कहा कि नई नई प्रतिष्ठान खुलने से नगर की रौनक बढ़ती है. स्कूल की बच्चे ,एवं मोहल्ले वासियों को समाग्री खरीदने में आसान होगी, इस दौरान अतिथि के अलावा ,अशोक ज्वेलर्स के संचालक अशोक सोनी, जयकिशन यादव, दीपक साहू, कन्हैया केवर्त्य, शिव साहू, सुनील साहू, मनोज बंजारे, गुड्डा जायसवाल, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ लोक आयोग के उपसचिव एडीजे केपी भदौरिया ने मांगी माफी

Image
पत्रकारों के तीखे विरोध के बाद लोक आयोग ने की कार्रवाई हरिमोहन तिवारी  रायपुर।  रायपुर स्थित लोक आयोग के दफ्तर में फोटो पत्रकार रमन हलवाई, पत्रकार साथी शिवम मिश्रा और नारद योगी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई थी,  पत्रकार साथियों ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए तीखा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद लोकायुक्त टीपी शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। शुक्रवार को रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला समेत अन्य पत्रकार साथियों की मौजूदगी में लोकायुक्त टीपी शर्मा ने सार्वजनिक रूप से घटना पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि दोषियों को कारण बताओ नोटिस देकर उनके खिलाफ विभागीय जांच और निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच घटना के दौरान पत्रकारों से दुर्व्यवहार के लिए एडीजे केपीएस भदौरिया और तीन अन्य दोषियों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।  इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। रायपुर प्रेस क्लब ने यह अपेक्षा भी की है कि प्रदेश के शासकीय ...