गरीबों को आवास दिलाने भाजपा प्रतिबद्ध

महासमुंद 15 मार्च। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर  लाखों गरीब परिवारों को उनके अधिकार दिलाने को लेकर "मोर आवास-मोर अधिकार" के तहत चल रहे चरणबद्ध प्रादेशिक आंदोलन के अंतर्गत हजारों की संख्या में आम जनमानस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनाँक 15 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करते हुए लाखों गरीब परिवार के हक की मांग करने पहुंचे। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना "प्रधानमंत्री आवास योजना" जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आवासहीन परिवारों को पक्का घर देकर उनके सपने पूरे करने जा रही हैं. 


छत्तीसगढ़ की वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्वयं के निहीत स्वार्थों के कारण गरीबों के जीवन में आने वाली खुशियों के राह का रोड़ा बनकर से उनका हक छिनने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक निराश्रय को आश्रय मिलना चाहिए ये शासन करने वाली सरकार का दायित्व है किंतु जब आश्रय देने वाला ही आश्रय छिनने लगे तो सड़क पर उतरना ही एक मात्र अंतिम विकल्प हो जाता है।सिन्हा ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय की प्रेरणा से कार्य करने वाली पार्टी है और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता गरीबों, वंचितों और शोषितों को उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्य करते आई है और प्रत्येक आवासहीन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले इसके लिए हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली