किसान नेता ने प्रदेश के अधिकारी को निर्धारित समय पर कार्यलय उपस्थित नहीं होने का लगाया आरोप


महासमुंद : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने प्रदेश में अधिकारी निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है बताया कि महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदाबाजार ,रायपुर जिलो का कलेक्टर अपीलीय न्यायालय आयुक्त राजस्व संभाग रायपुर है।

अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं रहते आयुक्त और अपर आयुक्त के पद 3 सालों से रिक्त पड़ा है वही दो उपआयुक्त है जो वह भी लंच के बाद कार्यालय टाईम पर नहीं आते और आते हैं तो 4 से 4.30 तक आते हैं, इस प्रकार या कार्यालय बिना अधिकारी से चल रहा है जब की सभी जिलों के कलेक्टर का संभागी प्रशासनिक कार्यालय भी है, जिसकी उपेक्षा राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है, और प्रदेश में अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय पर कार्यलय में उपस्थित न रहकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है दर दर की ठोकर खा रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली