मोर आवास मोर अधिकार भाजपा ने 15 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी



महासमुन्द। मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बरती जा रही उदासीनता के विरोध में आवास से वंचित हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 15 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए तैयारी बैठक और आमंत्रण पत्र वितरण कार्य स्थानीय वार्ड क्र. 07 बुथ क्रमांक 181 नयापारा, वार्ड क्र. 02 गौरा चैक ईमलीभाठा, वार्ड क्र. 10 शनिबाड़ा मे सम्पन्न हुई। बैठक प्रभारी नगरिय निकाय संघ के जिला संयोजक पार्षद देवीचन्द राठी ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य मे फेल बताते हुये भूपेश सरकार द्वारा राज्यांश की राशि नही दिये जाने की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि इस सरकार की लापरवाही के चलते लाखों हितग्राही आवास की सुविधा से वंचित है और उनमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।


15 मार्च को महासमुन्द जिला से हजारों की संख्या मे वंचित हितग्राही और भाजपा के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए रायपुर रवाना होंगे जिसमे आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये। देवीचन्द राठी ने यह भी बताया की महासमुन्द जिला के सभी भाजपा पार्षदों से फोन पर सम्पर्क कर बड़ी संख्या मे नागरिकों को विधानसभा घेराव मे लाने की अपील की गई। तथा शहर के वार्डो मे प्रभारीयों से निरंतर संपर्क बैठक के माध्यम से जारी है। शहर महामंत्री एम.आर. विश्वनाथन, बुथ अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने भी घेराव मे जाने की अपील की। वार्ड क्र. 2 ईमलीभाठा के प्रभारी सोनाई विश्वकर्मा, माखन पटेल, राम खिलावन यादव को नियुक्त किया गया। वार्ड क्र. 7 के प्रभारी गोपाल वर्मा होंगे। तीनों बैठकों मे प्रमुख रूप से सुनीता साहू, शोभा तम्बोली, भगवती साहू, प्रमोद ठाकुर, कुमारी सोनी, बबली मांझी, कस्तूरी, दशोदा नाग, दुर्गा साहू, उषा साहू, सुनीता, हेमा, वैदेही, लीला सोनी, निषाद, रामप्यारी , माला डोंगरे, दीपिका, सोनई विश्वकर्मा, सरोज देवांगन, कौशिल्या साहू, डेरिहिन यादव, राधा देवांगन, पूर्णिमा ढीमर, कृष्णा विश्वकर्मा, ईश्वर देवांगन, किशुन निषाद, मीना चन्द्राकर, उमा देवांगन, राजकुमार मक्कड़, अर्चना सिंह, बैसाखु खड़िया सहित बड़ी संख्या मे नागरिकगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली