Posts

Showing posts from November, 2022

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक धान खरीदी- उठाव जाति, राजस्व नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, बंटवारा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश

Image
महासमुंद 29 नवंबर 2022। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने धान खरीदी और धान उठाव आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाकर स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, बंटवारा एवं लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में लम्पी वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरतें और पशुओं के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण नजर आने पर सैम्पल जांच हेतु भेजे जाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने जिले में सड़क मरम्मत के बारे में भी पूछा। बैठक में अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एसडीएम उमेश साहू सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें ताकि इसका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राजस्व विभाग के अ

57 हज़ार से अधिक किसानों से 2 लाख 29 हजार 327 मेट्रिक टन धान की ख़रीदी

Image
एक लाख 62 हजार 700 मेट्रिक टन से ज्यादा धान का उठाव हुआ महासमुंद 29 नवंबर 2022।  जिलें में किसानो से धान उपार्जन किये जाने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है । किसान से धान का ख़रीदी सुगमता पूर्वक उपार्जन केंद्रो में कर रहे है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज तक 57 हज़ार किसानों से आज तक 2 लाख 29 हजार 327 मेट्रिक टन का धान उपार्जन किया जा चुका है। जिसमें से एक लाख 62 हजार 734 मेट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है। जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि अब तक 2 लाख 20 हजार 67 मेट्रिक टन डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि महासमुंद जिला पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पहले स्थान पर है। अब तक जिले में धान खरीदी लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 27 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। सभी उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को धान उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर सख्ती से रोक लगी है। संबंधित तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी

जन चौपाल से लोगो के समस्याओं का निराकरण किशनपुर में मिले 90 आवेदन

Image
महासमुंद 29 नवंबर 2022। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा के मार्गदर्शन में मंगलवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किशनपुर में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत किशनपुर सहित आसपास के ग्राम पंचायत के नागरिक शामिल थे। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए।  राजस्व विभाग को सर्वाधिक 48 का निराकरण किया गया। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 08 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का तत्काल शिविर में ही निराकरण किया गया। इस  शिविर में विकासखण्ड मुख्यालय के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने किया पदभार ग्रहण

Image
महासमुंद।  आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद में नवपदस्थ धर्मेंद्र सिंह छवई ने महासमुंद जिला में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया उक्त दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू, एसडीओपी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर रक्षित निरीक्षक नीतीश नायर समेत निरीक्षक गण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

गौठानों में पैरादान के लिए करेगा जागरूक पैरादान रथ को दिखाया हरी झंडी गांव गांव जाकर करेंगे जागरूक

Image
महासमुंद 28 नवंबर 2022 :- कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर द्वारा गोठानों में  मवेशियों के  लिए चारा एकत्रित करने गांव-गांव भ्रमण करने वाले पैरादान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों व ग्रामीणों को  गौठानों में पैरादान  करने के लिए जागरूक करेगा। कलेक्टर क्षीरसागर ने इस मौके पर किसानों से अपील करते हुए कहा है कि धान कटाई के बाद बचे अवशेष पराली को न जलाएं बल्कि उस पराली को गौठानों में दान करें। जिससे गोठानों में मवेशियों के चारे की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन, जनपद पंचायत और कृषि विभाग अधीनस्थ ब्लाक में बेलर मशीन की व्यवस्था की जा रही है। जिसके माध्यम से पैरा एकत्रित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गौठान बनाए गए हैं।        उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं में गोधन न्याय योजना प्रमुख है।  किसान गौठान में बढ़चढ़  कर पैरादान करें। गोठान और उससे जुड़े आजीविक

मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा ने ली बैठक केंद्र के प्रधानमंत्री आवास योजना पर भाजपा हुवे सक्त करेंगे पद यात्रा विधायक, कलेक्टर कार्यालय का घेराव

Image
महासमुंद 28 नवम्बर 2022। भाजपा जिला कार्यालय महासमुन्द में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर प्रधानमंत्री आवास हेतु संगठनात्मक बैठक हुआ मोदी सरकार द्वारा कुल 16 लाख आवास में से स्वीकृत लगभग 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा है । अनेक बार मांग करने  के बाद भी गरीबों के सर के छत को छीनने वाले भूपेश सरकार से गरीबों के आवास हेतु राज्यांश शीघ्र जारी करने की मांग हिग्राहियो के साथ मिलकर मांग करेंगे । गरीबों की आवाज बुलंद करने भारतीय जनता पार्टी हर पंचायत में जाकर हितग्राहियों की सूची तैयार कर पंचायत स्तर में बैठक कर  विधानसभा स्तर आंदोलन 21 दिसम्बर से 5 जनवरी 2023 तक किया जावेगा ।  आंदोलन का स्वरुप विधानसभा स्तरीय पद यात्रा के साथ  कांग्रेस विधायक, कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम, तहसील कार्यालय का घेराव किया जावेगा । महासमुन्द जिले के 551 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवासहीन सभी परिवारों के घर का निर्माण 2022 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया है । परंतु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपने प्रदेश के गरीब आवासहीन जनता को राज्य

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने घेरा बिजली ऑफिस सुरक्षा निधि के नाम पर भारी भरकम बिल भेजा

Image
महासमुंद। बिजली बिल में विगत तीन चार वर्षों में बेतहाशा वृद्धि हूवी है कभी सुरक्षा निधि के नाम पर तो कभी रीडिंग गड़बड़ी के चलते मनमानी ढंग से आम जनता की जेब ढीली की जा रही है। कोंग्रेस सरकार का बिजली बिल हाफ की घोषणा जुमला साबित हो रही है, भूपेश सरकार अपने जन घोषणाओं के अनुरूप कार्य नही कर रही है जनता को सिर्फ ठगने का कार्य कर रही है पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है कांग्रेस सरकार की नीयत साफ नही है। कॉंग्रेस ने सत्ता में आने के पूर्व जिस प्रकार से लोगो को बिजली बिल हाफ का सब्जबाग दिखाया उसके विपरीत आम जनता को प्रति माह मनमाने बिजली बिल अदा करना पड़ रहा है। सुरक्षा निधि के साथ जो उपभोक्ता बिल पटा चुके है उनका आगामी माह के बिल में राशि समायोजित करने की भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करती है यदि बिजली बिल में राहत नही देंगे और मनमानी ढंग से बिजली बिल भेजेंगे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन  किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवम प्रशासन की होगी। बिजली ऑफिस घेराव कार्यक्रम भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला के नेतृत्व में हुवा जिसमे

कलेक्टर के विरुद्ध भाजपा का विरोध प्रदर्शन खनिज न्यास मद राशि का दुरुपयोग

Image
महासमुंद छ । छ त्तीसगढ़ प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के संरक्षण में कलेक्टर महासमुंद द्वारा खनिज न्यास मद की राशि का दुरुपयोग किया गया है । जिसके विरोध में भाजयुमो महासमुंद द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया।।

कृषिकार्य में व्यस्तता होने पर भी पदयात्रा को सभी ग्रामीणों का मिला रहा है सहयोग

Image
महासमुंद विधानसभा 27 नवम्बर 2023।  झलप पटेवा क्षेत्र  के सिनोधा, दर्रीपाली, छिन्दोली, बरेकेल में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर, कहा कि सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें, वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये,गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण,20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग, 60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित1500 महिना व फिर से सर्वे करके लाभार्थी को पेंशन देने की मांग। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर का पुरा पैसा दो व फिर से सर्वे करके का लाभार्थी को आवास योजना के लाभ देने की मांग,सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित 2 साल का बकाया बोनस देने की मांग, चिटफंड कंपनी के पैसा देने का मांगा, ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांगों को लेकर महासमुन्द विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र में  पदयात्रा दूसरा चरण ढाक से निकलकर झलप, पटेवा, तुमगांव होते हुए , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम

हमर बेटी-हमर मान एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
महासमुंद। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे क्रांतिकारी अभियान हमर बेटी-हमर मान का महासमुंद पुलिस द्वारा महिला एवं बालिकाओं के विरूध्द घटित होने वाले अपराधों के संबंध में विधिक जानकारी देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिले के सभी स्कूल कॉलेज व अन्य छात्राओं को परामर्श, प्रशिक्षण व पराक्रम के अनुसारकानूनी अधिकारों व प्रावधानों व "गुड टच बैड टच" की जानकारी सोशल मीडिया फ्रॉड साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी महिला सुरक्षा हेतु जारी एप की विस्तृत रूप से दी जा रही जानकारी। छत्तीसगढ़ सरकार हमर बेटी हमर मान अभियान का अधिकारिक घोषणा की गई है समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हो वह समाज निरंतर प्रगति की पथ की ओर अग्रसर होता है सीएम साहब ने बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने हमर बेटी हमर मान अभियान का प्रारंभ किया है. 26 नवम्बर को महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में हमर बेटी हमर मान के अन्तर्गत महासमुन्द जिले समस्त स्कूल,काॅलेज के एक महिला शिक्षक एवं मेघावी छात्राओं को लेकर महिला एवं बालिकाओं के विरूध्द घटित

भ्रष्टाचार के विरोध में युवा मोर्चा ने फूंका पुतला, सरकार का उद्देश्य भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी

Image
महासमुंद।   26 मार्च को टूर दे सिरपुर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया गया अध्यक्ष व सचिव जिला खनिज न्यास मद से अपने पदीय शक्ति का दुरुपयोग कर आर्थिक अपराध किया है अधिकारी अपनी मन मर्जी से कार्य कर रहे है जो नियम विरुद्ध है।  विकास कार्य को छोड़कर सैर सपाटे व मौज मस्ती में राशि  खर्च किया जा रहा है जो अनुचित है ऐसे भ्रष्टाचारी शासन एवम प्रशासन का भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध करती है। भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही हो एवम जिले से हटाया जाये ।कांग्रेसी सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है डीएम एफ की राशि का बंदरबांट पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है शासन एवं प्रशासन जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही हैं।युवा मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश रूपारेल के आह्वान पर  पुतला दहन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष व पार्षद संदीप घोष,जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चन्द्राकर, आईटी सेल प्रभारी अरुण साहू,अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू बाघमारे,जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ देवेन्द्र चन्द्राकर, जनपद सभापति दिग्विजय साहू,वरिष्ठ ने

भारतीय संविधान दिवस के अवसर जगह जगह उत्साह से मनाया संविधान दिवस

Image
महासमुंद। 26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर छ ग अजाक्स जिला संघ महासमुन्द एवं बौद्ध महासभा महासमुन्द के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, पवन पटेल, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष सर्व समाज महासमुन्द, कमलेश ध्रुव जिलाध्यक्ष अजाक्स के आर सागर प्रांताध्यक्ष अपाक्स, एस पी ध्रुव प्रांतीय सचिव अजाक्स, अरविंद प्रहरे जी, अनिल ढीढी, बी पी मेश्राम, एम एल ध्रुव, ए डी कुर्रे, देवेन्द्र मिर्चे, भुनेश्वर मार्कण्डे, संगीत रात्रे, गंगा बंजारे, कुंती कंवर, शालिनी गायगौरे, नूतन कुर्रे एवं सदस्यों की उपस्थिति में संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। जय भीम जय संविधान जय भारत। 

दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक छत्तीसगढ़िया खेलों का समापन

Image
महासमुंद 25 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन ज़िले में अलग-अलग चरणों में किया जा रहा था।आज शुक्रवार 25 नवंबर को ज़िला स्तरीय खेल के साथ समापन हुआ। ज़िल स्तरीय खेल दो दिन 24 और 25 नवंबर तक जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम, वन विद्यालय परिसर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेले गए। इस खेल में 6 एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद खेल खेलें गये पाँचों विकासखंडों और नगरीय निकाय के दो क्लस्टर के 214 खिलाड़ियों ने अपने एकल खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। फुगड़ी में 8 वर्ष देवकुमारी बागबाहरा ने लगातार 45 मिनट तक प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग 40 से अधिक में ग्राम पंचायत पंडरीपानी से सरपंच श्रीमती लताबाई कुम्हार प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को लघु वनोपज के जिला अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, ज़िलाध्याक्ष स्काउट गाइड दाऊ लाल चंद्राकर व जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब महासमुंद अंकित बागबाहरा ने पुरस्कृत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई

सरस्वती साइकल वितरण योजना 9वी 55 छात्राओं को निःशुल्क साइकल का वितरण

Image
महासमुंद नवंबर 2022। शा.उ.मा.वि. बेमचा में निःशुल्क सरस्वती साइकल वितरण योजना अंतर्गत कक्षा 9वी में अध्ययनरत 55 छात्राओं को निःशुल्क साइकल का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत अनु.जाति / अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे अध्ययनरत छात्राओं को लाभ दिया जाता है । शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। मुख्य अतिथि डॉ रश्मि चंद्राकर ने छात्राओं को बधाई देते हुए, नियमित रूप से शाला आने एवं लगन से पढाई करके उनके उज्वल भविष्य का अर्शीवाद प्रदान किया।इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है। योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। कार्यक्रम में प्राचार्य ने शाला की उपलब्धियों व भविश्य की कार्ययोजनाओं को भी सामने रखा। इस अवसर पर ग्राम बेमचा सरपंच हरिश चन्द्र ध्रुव

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिला स्तरीय खेल का 25 नवम्बर को समापन

Image
महासमुंद 24 नवंबर 2022 :- छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिला स्तरीय खेल का समापन शुक्रवार 25 नवम्बर को किया जाएगा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन जिला मुख्यालय के तीन मैदानों में मिनी स्टेडियम, वन विद्यालय परिसर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। जिले के लिए चयनित खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। छत्तीसगढ़ की पारम्परिक खेलों पर आधारित यह खेल ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अलग-अलग चरणों में खेला जा रहा है। राज्य स्तर पर छटवां स्तर का छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 28 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा। खेलों में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 14 विधाओं के खेल खेलें जा रहे हैं जिसमें 8 दलीय खेल गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी, दौड़ कब्बड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बाँटी (कंचा) शामिल है। इसी प्रकार 6 एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद शामिल है। गुरूवार 24 नवम्बर को आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी, दौड़ कब्बड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बाँटी (कंचा) प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्त

भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में विशेष बैठक में जिले के पदाधिकारी एम समस्त कार्यकर्ता सम्मलित हुए

Image
महासमुंद।  कांग्रेस कमेटी महासमुंद जिला से प्रदेश के विभिन्न मंडल आयोग में पदाधिकारियों का मनोनयन पश्चात स्थानीय राजीव भवन में स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में विशेष बैठक में जिला के तेरह ब्लॉक अध्यक्ष, समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सम्मिलित हुए। सम्मान समारोह में महासमुंद के जमीनी कार्यकर्ता एवं संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं छत्तीसगढ़ शासन का अंग बनने का उपहार निगम मंडलों बोर्ड में आलोक चंद्राकर पूर्व जिलाध्यक्ष खिलावन बघेल वर्तमान शहर अध्यक्ष को  छत्तीसगढ़ शासन के बोर्ड में उपाध्यक्ष पद राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त का दायित्व दिया गया है एवं अंकित बागबाहरा,श्रीमती लक्ष्मी देवांगन मोहन बंजारा एवं नरेंद्र साहू को शासन के निगम मंडल में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। जिनका सम्मान डॉ.रश्मि चंद्राकर के साथ अन्य पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल, एवं पुष्प माला से सम्मान किया गया।  तत्पश्चात समस्त ब्लॉक अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों से भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी एवं 2023 वा 24 विधानसभा लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तार

बिरकोनी में मनाया गया मितानिन दिवस

Image
महासमुंद।  बिरकोनी में मितानिन दिवस मनाया गया जिसमें जिला सहकारी समिति बिरकोनी के अध्यक्ष मानिक साहू सरपंच ताम्रज निषाद सचिव शंकर लाल साहू मितानिन श्रीमती कमला यादव,श्रीमती इंदु यादव, श्रीमती संध्या यादव,श्रीमती देवकी साहू,श्रीमती सुरजा बेहार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला साहू,श्रीमती अंजनी साहू,सु श्री कल्याणी यादव,सकून यादव ,श्रीमती चित्ररेखा निषाद एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केश्रीमती मिश्री मेडम एवम श्रीमती सुनीता यादव एवम गांव के नागरिक उपस्तिथि में सम्पन हुआ

डॉ रश्मि चंद्राकर ने मितानिनों बहानों का श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया

Image
महासमुंद । महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने ग्राम बेमचा में मितानिन बहानों का सम्मान समारोह आयोजित कर मितानिनों का श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया डॉ रश्मि चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्यो एवं योगदान की सराहना किया गया। गांव मे स्वच्छता व स्वास्थ्य के दिशा मे मितानिनो का महत्वपूर्ण योगदान है इनके द्वारा गांव के लोगो को चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। कोरोना काल मे बिना किसी भेदभाव के मितानिनों ने लोगो के घर घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है या कहा आये तो मितानिन स्वास्थ्य क्षेत्र मे पहली सीढी है जो हमेंशा मदद के लिये तैयार रहती है।  जिसमे मितानिनों का श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया गया मितानिनों में श्रीमती भरती निर्मलकर ,संतोषी वर्मा, सरोज चन्द्राकर, संतोषी निर्मलकर,प्रेमलता विदानी ,गंगा जोशी व बी आर सी से ममता यादव, रूखमणी ध्रुव। पंचायत से सरपंच श्री हरिशचंद्र ध्रुव उपसरपंच देवेंद्र चन्द्राकर ,कैलाश चन्द्राकर,लक्ष्मीनारायण कहार,संतोष भारती, रोहित सेन,हेमंत साहू एवं गांव के नागरिक गण उपस्थित थे।

श्रीराम वाटिका में मूलभूत सुविधाओं का नहीं मिल रहा लाभ समस्याओं के निराकरण की मांग को संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

Image
महासमुंद । श्रीराम वाटिका अयोध्यानगर में वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर आज बुधवार को कालोनीवासी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर विनोद चंद्राकर से मुलाकात कर श्रीराम वाटिका में मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं से अवगत कराया तथा निराकरण की हेतु ज्ञापन  सौंपा इस दौरान ललित कुमार साहू, महेश कुमार ध्रुव, सीता वैष्णव, मंजू वैष्णव, जनकलाल, अनिल ढीढी, डोमन साहू, हृदय भगत, निर्मला देवांगन, नारायण साहू, संध्या टंडन, गोपीचंद निषाद, खेमूराम सोनकर, उपेंद्र सोना, गायत्री साहू, ईश्वर प्रकाश साहू, पप्पू ठाकुर, केवलराम सिन्हा, पायल वैष्णव, आशीष दीवान, आभा साहू, भागवत साहू, घनश्याम साहू, भूमिका वर्मा, रूखमणी साहू, अशोक हिरवानी, हेमंत साहू, मीना ध्रुव, पुरूषोत्तम यादव, अनुसूईया साहू, प्रीतम साहू, रामप्रसाद यादव, लीलाराम साहू, हिरेंद्र साहू आदि ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।  कॉलोनीवासियों को आज पर्यंत क अनिवार्य नागरिक सुविधाएं पानी, नाली, सड़क व स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिससे उन्हें काफी पर

पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम समीक्षा मीटिंग की

Image
15 दिनों में 150 से अधिक अपराध व 100 से अधिक शिकायतों तथा 100 से अधिक मर्ग प्रकरणों का किया गया निराकरण अपराधों व शिकायतों के त्वरित निराकरण तथा अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए नवपदोन्नत प्रधान आरक्षक को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक का पदोन्नति प्रदान किया गया महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल द्वारा आज जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम समीक्षा मीटिंग की गई। विगत मीटिंग जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ 7 नवंबर को की गई थी उक्त मीटिंग के उपरांत की गई कार्यवाही की समीक्षा हेतु आज 15 दिनों के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग की गई उक्त समीक्षा में पाया गया कि विगत 15 दिनों में 150 से भी अधिक लंबित अपराधो का जिले के सभी थानों द्वारा निराकरण किया गया, साथ ही स्थानीय व बाहरी शिकायतों में 100 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया तथा मर्ग प्रकरणों में 100 से अधिक मर्ग प्रकरणों का निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन कार्यों में और तेजी लाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गय

पूर्व विधायक ने राज्य सरकार पर आरोप क्रेंद के विकास कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रही हैं।

Image
महासमुंद। पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने राज्य के कांग्रेस सरकार और महासमुंद के विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर पर गंभीर आरोप लगये है केंद्र सरकार के विकास कार्यो को राज्य सरकार के उपलब्धि पता रही हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना से स्विकृत कार्यों को अपनी उपलब्ध बताकर प्रचारित करना स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार का खजाना खाली है। कार्यक्रम के हिसाब से केन्द्र सरकार द्वारा इन सड़क का नवनीकरण एवं नवीन सड़कों की स्विकृति दी जाती है जिसके अन्तर्गत ये कार्य स्विकृत हुये है इसके लिए विधायक महोदय का प्रयास शुन्य है। उन्होंने स्विकृत कार्यो की जानकारी होने के पश्चात उसे अखबारों में अपनी उपलब्धि बताकर प्रसारित मात्र किया है। विगत दिनो विद्याकर्य महोदय द्वारा बाईपास रोड के लिए केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने एवं इसके शिघ्र स्थित होने का ढिढोरा पीटा गया उस समय उन्हें उनके सूत्रों ने कार्य के शिघ्र स्विकृत होने की जानकारी दी तो श्रेय हेतु पत्र लिखने एवं पत्र के रूटीन जवाब को शिघ स्विकृति कहकर प्रचारित किया गया जो अब असफलता के रूप में जनता के सामने है। सभी को पता है कि स्थानीय सांसद लगातार दिल्ली मंत्रालय के

बस स्टैंड में धारदार हथियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले व्यक्ति गिरफ्तार

Image
महासमुंद। बस स्टेशन बसना में एक ब्यक्ति धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था बसना पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया आरोपी का नाम प्रेम सिंग डडसेना पिता मान सिंग डडसेना हैं आरोपी युवक बस स्टेशन बसना का ही निवासी हैं । कत्ता आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराधी है, मामला अजमानतीय होने से गिरप्तारी की सुचना परिजनों को दिया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । 

डॉ. विमल चोपड़ा राजनीतिक दिमागी दिवालीयापन छाने का कांग्रेस ने लगया आरोप

Image
महासमुंद 21 नवंबर 2022। पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा पर राजनीतिक दिमागी दिवालीयापन छाने लगा है। डॉ. चोपड़ा के द्वारा विगत दिनों प्रेसवार्ता के माध्यम से स्थानीय विधायक सांसदीय सचिव पर विकास कार्यों के माध्यम से झूठा श्रेय लेने के आरोप पर कांग्रेस नेतागण डॉ. रश्मि चंद्राकर, राशि त्रिभुवन महिलांग, यतेन्द्र साहू, हीरा बंजारे, संजय शर्मा, खिलावन बघेल ने पलटवार करते हुये कहा कि डॉ. विमल चोपड़ा राजनीति के उस पड़ाव पर पहुँच चुके हैं, जहां पर दिमागी दिवालीयापन उन पर छाने लगा है। डॉ. चोपड़ा चार वर्ष के पश्चात भी अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं और स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार पर उल-जुलूल बयानबाजी कर अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने में लगे है। डॉ. चोपड़ा के बयानों को इंगित करते हुये नेतागणों ने कहा की डॉ. चोपड़ा का यह कहना की विकास कार्य केन्द्र के पैसे से हो रहा है, तो राज्य के जी.एस.टी., वाणिज्यिक कर खनिज एवं वनसंपदा, आबकारी एवं राजस्व के माध्यम से जो राशि केन्द्र सरकार राज्यों से वसूलती है एवं उसका एक निश्चित प्रतिशत राज्यों को लौटाया जाता है। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौ

मोबाईल दुकान में हुये चोरी का खुलासा

Image
महासमुंद। खल्लारी थाना के ग्राम कोमा खल्लारी मेनरोड पर किराना और मोबाईल शाप की दुकान रामलाल दीवान का था है। मोबाईल दुकान मे 29 अक्टूबर को शपमे चोरी हो गया था। दुकान के अंदर लगे सटर , दरवाजा एवं सटर मे लगे 03  ताला नही था। दुकान के अंदर रखे 06 नग मोबाईल, 18 नग हैड फोन 5500 नगद चोरी हो चूका था 28- 29 की मध्य रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। सायबर सेल की टीम एवं थाना खल्लारी पुलिस छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय कर ही रहा था की मुखबिर से सूचना मिली कि पिथौरा महासमुन्द के संदेही दीपक दीवान उर्फ पिन्टू अपने पास रखे नया फोन एवं हेड फोन आदि समान को बिक्री कर रहा है।  मुखबिर के निशानदेही पर पुलिस संदेही गांव पहुच कर पकडा। आरोपी दीपक दीवान पिता स्व. मेघसिंह दीवान 20 वर्ष ग्राम खुसरूपाली थाना पिथौरा के कब्जे से मोबाइल हैड फोन जप्त किया पूछताछ करने पर चोरी की विभिन्न कंपनी का मोबाईल बेचने ग्राहक ढूंढ रहा था कडाई से पूछताछ करने पर कोमा खल्लारी मोबाईल दुकान का ताला तोड कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी दीपक दीवान के कब्जे से 05 नग मोबाईल, 02

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन 250 विद्यार्थियों को 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर करेंगे पुरिस्कृत

Image
आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा महासमुंद पिथौरा।  विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा बाल श्री पुरस्कार से विभिन्न विधाओं में पारंगत विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा संगठन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। गुरु तेज बहादुर धर्मशाला में आयोजित उक्त आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।  विभिन्न विद्यालयों से पंजीकृत लगभग 250  विद्यार्थियों का चयन किया जा चुका है। जो विभिन्न विधाओं में पारंगत हैं। ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल श्री पुरस्कार की उपाधि से सम्मानित करते आ रही है। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू  एवं ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर ने बताया कि बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहत स्तर पर बाल दिवस का आयोजन यूनियन द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई

कुर्मी संझा समाज द्वारा विशाल कलश यात्रा मेंमहिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाला गया

Image
महासमुंद की पावन धरा में कुर्मी संझा विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक महिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाला गया था जिसका स्वागत कांग्रेस भवन चौक में डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस जनों के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य लक्ष्मी देवांगन,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,महामंत्री गुरमीत चावला कुलेश्वर सिंग ठाकुर,जसबीर सिंह ढिल्लों,हुलास गिरी गोस्वामी,तुलसी साहू राजू साहू, सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,अनवर हुसैन, ब्रिजेन बंजारे,प्रकाश अजमानी,बसंत चंद्राकर,मुन्ना ठाकुर,नितेंद्र बैनर्जी, लखन चंद्राकर,मेहुल सूचक,जितेंद्र साहू,ममता चंद्राकर,बंटी समीर चौहान,अब्दुल जावेद इत्यादि सदस्यगण उपस्थित रहे।

बागबाहरा पुलिस ने बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के द्वारा बालक बालिकाओं छात्रावासों के बच्चों को किया जागरूकता

Image
महासमुन्द पुलिस । थाना बागबाहरा के अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागबाहरा तथा थाना खल्लारी के अन्तर्गत अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं आदिवासी बालक छात्रावास के छात्र छात्राओ को बाल सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत् चलाया गया जागरूकता अभियान। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस 14 नवम्बर 2022 के उपलक्ष्य पर बच्चों को महासमुन्द पुलिस विभाग के द्वारा बच्चों की सुरक्षा जागरूकता विषय पर जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह 14 नवम्बर से 20 तक 07 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। । आज छात्रावास, हाॅस्टल आदि बच्चों के भ्रमण के दौरान गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, पौष्टिक आहार, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी जानी गई।  थाना बागबाहरा क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागबाहरा के बच्चों को थाना भ्रमण के दौरान यातायात नियम, नशे से दूर रहने, पॉक्सो एक्ट, सायबर क्राइम, बैंक फ्राॅड, यातायात नियम, गुड टच बैड टच, अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई। मोबाइल के सही इस्तेमाल, लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया, कैरियर संबंधी जानकारी, साथ ही साथ पुलिस की कार

महासमुंद में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित

Image
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों हेतु चार स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता के तहत महासमुंद में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया, महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सम्मिलित हुए । जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अध्यक्ष स्वीप समिति जिला महासमुंद, अध्यक्षता डॉ. ई. पी. चेलक प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी स्वीप सचिव महासमुंद, इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मालती तिवारी जिला नोडल अधिकारी स्वीप महासमुंद उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पंजीयन के पश्चात क्रमशः भाषण एवं इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ जिसमें पहले भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर से चयनित 13 प्रतिभागियों ने "लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका" वि

पचास युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश संसदीय सचिव ने गमछा पहनाकर युवाओं का किया स्वागत

Image
महासमुन्द। ग्राम सलिहाभाठा के 50 युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। सभी युवाओं का संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।  आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत तोरला के आश्रित ग्राम सलिहाभाठा के युवा संसदीय निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में हितेश दीवान, दीपक दीवान, लक्ष्मीनारायण पप्पू, दरश यादव, डेरहा राम, छगन यादव, भोलेश्वर, झाड़ीराम दीवान, सुखदेव ध्रुव, लीलेश ध्रुव, घनश्याम दीवान, गजेंद्र दीवान, संदीप साहू, टुकेश्वर दीवान, विवेक ध्रुव, खेमराज बरिहा, खिलेंद्र साहू, युवराज ध्रुव, शोभित, वेशराम निषाद, पुखराज दीवान, फुलसिंग दीवान, चमन ध्रुव, खुशराम साहू, चूड़ामणि ध्रुव, एवेंद्र दीवान, हरिशंकर निषाद, नरेश दीवान, घनश्याम ध्रुव, भोजनाथ साहू, शशि साहू, अजय दीवान, ऋषि दीवान, टिकेश्वर ध्रुव, डिगेश साहू, त्रिलोकी साहू, योगेश लोहिया,