3 दिवसीय कंडरा समाज का वार्षिक आमसभा संपन्न


महासमुन्द। आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज राजिम राज (छत्तीसगढ़) का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम 17 मार्च से 19 मार्च तीन दिवसीय का आयोजन राजिम स्थित सामाजिक भवन में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम संत शिरोमणि सुपलभगत जी महाराज की छाया चित्र में माल्यर्पण कर पूजा अर्चना कर उपस्थित अतिथियों व समजिकजन(कुटुंब) को गुलाल लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं को सामाजिक रीति-रिवाजों, युवाओं के संगठन, सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए जोर दिया गया। युवा संगठन को अधिक मजबूत बनाने की बात कही गई ततपश्चत आय-व्यय का लेखा के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई एवं आगामी 17 अप्रैल को संत शिरोमणि सुपलभगत जी महाराज की जयंती मनाए जाने की घोषणा की गई। 


सीर्री(अभनपुर),चिवरी,नारी,नयापारा,पारागांव,राजिम,खिसोरा,भोथीडिही,रांकाडीही, खट्टी,अतरमरा, रजनकटा, पांडुका,कुरूद,लोहारसी, पाली, सोनेसिल्ली,चैतरा, सिर्री खुर्द,महासमूंद, खैरा, बरोंडा बाजार,आरंग,गुल्लू, कोसरंगी, समोंदा, बंगोली, रायपुर.हटकेसर, कुर्रा, गंगरेल, धमतरी, कुरूद,तोड़गाव, परखंदा, कुम्हारी सहित अन्य गांवों के सामाजिकजन(कुटुंब) अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे। उक्तशय की जानकारी लोचन कंडरा के द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली