विशेष पिछड़ी जनजाति कमार - भूंजिया समाज की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

महासमुंद 21 मार्च 2023। जिला मुख्यालय महासमुंद में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भूंजिया समाज द्वारा जिलाध्यक्ष कमार समाज श्री मोतीराम कमार जी ,जिलाध्यक्ष भूंजिया समाज श्री कौशल नेताम जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में दिनाँक 20 मार्च 2023 से जिलास्तरीय अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी है। 

ज्ञात हो जिलेवार सहायक शिक्षक वर्ग - 03, सहायक ग्रेड - 03,सहायक वर्ग - 04 में सीधी भर्ती होना है लेकिन पर्याप्त जगह होने के बाद भी भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिले में लगभग 90 - 100 अभ्यर्थियों की पोस्ट है किंतु जिला प्रशासन द्वारा केवल 10 पोस्ट की जानकारी बताकर गुमराह किया जा रहा है जो निश्चित ही आदिवासियों के साथ छल और अधिकार का हनन है।

आदिवासी कमार/ भूंजिया समाज के क्रांतिकारी आंदोलन के द्वितीय दिवस में आज दिनांक 21मार्च को जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज श्री भीखम सिंह ठाकुर जी ने युवा प्रभाग की टीम सहित अपना समर्थन एवं शुभकामनाएं देने सम्मिलित हुए।

कमार-भूंजिया समाज द्वारा द्वितीय दिवस के आंदोलनरत सभा में जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद ठाकुर के आतिथ्य में जिलाध्यक्ष कमार समाज श्री मोतीराम कमार जी ,जिलाध्यक्ष भूंजिया समाज श्री कौशल नेताम जी ,कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष स.आ. स. युवा प्रभाग श्री हेमसागर बिंझवार जी ,उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश ध्रुव जी, श्री जोहन नेताम जी बी के बाहरा,श्री प्रकाश नागे जी झारा,श्री छन्नू जसपाल जी झारा,श्री संतु भिंजिया बी के बाहरा , श्री अनसिंग भूंजिया बी के बाहरा,श्री कार्तिकराम कमार जी बी के बाहरा,श्री संतराम भूंजिया द्वारतरा कला एवं अधिक संख्या में क्रांतिकारी सम्माननीय आदिवासी समाज जन सम्मिलित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली