स्वयं सेवी संस्था आसरा फाउंडेशन ने 8 वां स्थापना दिवस मनाया



महासमुंद। आसरा फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने 12 दिसम्बर को संस्था की आठवीं स्थापना दिवस टाउन हाल महासमुंद में वृद्धजन, दिव्यांगो को शॉल,छात्रों को प्रशस्ति पत्र व महिला समुह के 300 सदस्यों को साड़ी भेंटकर मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर पी भतपहरी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने महिलाओं थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका की अध्यक्षता श्री मती राशि त्रिभुवन महिलांग व विशिष्ट अतिथि एस आर बंजारे प्रदेश महासचिव, दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, कृष्णा चंद्राकर समाजसेवी परसकोल, नुतन कुर्रे,रेखराज बघेल,पार्वती सोनवानी, मुन्ना साहू, राजकुमार सोनवानी चंद्रशेखर चंद्राकर , रेशमी चंद्राकर,सरोज ध्रुव की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।



आसरा फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष सुश्री ईषा टंडन ने संस्था की उद्देश्य वृद्धाश्रम व निसहाय बच्चों के लिए बालश्रम तथा महिलाओं की शस्कतिकरण  के क्षेत्र में काम करने की जानकारी दिया। मुख्य अतिथि आर पी भतपहरी ने समाज में महिलाओं की योगदान की प्रशंसा करते हुए सबसे अच्छा मैनेजमेंट के ज्ञानी बताया।जो घर परिवार के साथ ही बाहर के कार्यों को संभालती है। नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने अपने स्वयं की उदाहरण देते हुए महिलाओं को हर क्षेत्र में निर्भिक होकर काम करने के लिए प्रेरित किया तथा  हर संभव मदद करने की बात कही। सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बबोधन में आसरा फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली ऐसी स्वयं सेवी संस्था है जो ग्रामीण महिलाओं के बीच जाकर धरातल में काम कर रही है। इसलिए ऐसे संस्था का सहयोग करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।


कार्यक्रम में सबसे पहले पार्वती सोनवानी द्वारा राजगीत गाकर व अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर व मदर टेरेसा के छायाचित्र पर माल्यार्पण व कैंडल जलाकर शुरुआत किया।इस अवसर पर संस्था के सीईओ अनिल कुमार कोसरे ,दीपकराव भोंसले,नीलेश महापात्रा, कुसुम धीवर, कुंती परमार, चित्र कुमार भारती, महेंद्र सुर्य वंशी,भोलेश्वरी कोसरे, सविता डहरिया व सैकड़ों महिला स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली