सियान के धियान सेवा योजना का शुभारंभ अकेले जीवन गुज़ार रहे बुजुर्ग, वृद्धजनाे का रखेंगे

महासमुंद। नगरों कस्बों और गॉंवों में बुजुर्ग और वृद्धजन ऐसे हैं जो अकेले जीवन गुज़ार रहे हैं , उनकी देखरेख करने वाला कोई नही हैं । देखरेख करने वाले हैं भी तो ऐसे सदस्य परिवार में नही हैं जो तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल ले जा सकें(घर मे पुरुष सदस्य नही हैं उनके घर ऐसी स्थिति बनती है) । ऑटो या अन्य किराए के वाहन से अस्पताल जाना चाहें तो घर से बहुत दूर पैदल जाना पड़ता है । ऐसे बुजुर्गों के लिए "सियान के धियान" नाम से निः शुल्क परिवहन सेवा महासमुन्द नगर के 6 युवा स्वयं सेवकों (वालंटियर्स) आज से शुरू की गई है । 



एक सर्वे के अनुसार लगभग ऐसे 350 के लगभग  बुजुर्ग  महासमुन्द शहर में रहते हैं । इन सभी बुजुर्गों को सुबह 9 am से 11 am  अस्पताल (OPD) लाने ले जाने और इलाज़ करवाने के लिए  निःशुल्क परिवहन सेवा की शुरुआत की गई है । इसके लिए एक हेल्प लाइन मोबाइल नंबर 7722897709 भी जारी किया गया है । इस नंबर पर कॉल करने पर सम्बंधित बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल लाने और ले जाने की निः शुल्क परिवहन सुविधा इन वालंटियर्स द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी  । यह सेवा सप्ताह के 6 दिन सोमवार से शनिवार ज़ारी रहेगी । आज इस सेवा की शुरुआत महासमुन्द नगर के वार्ड 2 ईमलीभाठा एरिया की दो बुजुर्ग माताओं श्रीमती उर्मिला तम्बोली (उम्र 62 वर्ष) और श्रीमती सोबती साहू (उम्र 65 वर्ष) को जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाकर की गई ।






















सियान के धियान' सेवा पूर्णतः जन भागीदारी के आधार पर संचालित है । इसकी कार्ययोजना जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले द्वारा बनाई गई है । उनका कहना है कि, हम सबके अंदर कोई अच्छा काम करने की इच्छा ज़रूर होती है , समाज सेवा का भाव भी होता है । निजी जीवन और समय की बाध्यताओं के कारण हम ऐसा कर नही पाते हैं । जैसे कि हम सप्ताह में 1 घण्टे ऐसा कुछ करना चाहते हैं लेकिन क्या क

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली