108 कुंडीय नव चेतना जागरण तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ भव्य कलश यात्रा आयोजन

महासमुंद। महासमुन्द में होने जा रहे 108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। भव्य कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का आगाज होगा। रविवार को गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार के सदस्यों की हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।  



सात फरवरी से दस फरवरी 2023 तक महामसुंद में 108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके लिए संसदीय सचिव चंद्राकर की उपस्थिति में गायत्री परिवार के सदस्यों की रविवार को गायत्री मंदिर महासमुंद में बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श करने के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

108 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में शांति कुंज केंद्रीय प्रतिनिधियों का आगमन होगा। आयोजन को भव्य तरीके से आयोजित करने हरसंभव तैयारी की जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से सेवनलाल चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, प्रभात उपाध्याय, हीरा बंजारे, श्यामकुमार दुबे, ललित कुमार मेश्राम, शंकरलाल देवांगन, रिखीराम साहू, नरेंद्र कुमार नायक, वेदराम साहू, विश्राम साहू, राधे चंद्राकर, जगमोहन साहू, परस सिंह चौहान, रविकांत चंद्राकर, पूर्णिमा साहू, लता साहू, नरेश साहू, धनीराम, भूखन निषाद, गजानंद चंद्राकर, भारत साहू, मुकेश श्रीवास्तव, श्रीकांत नासरे, नीलाराम ठाकुर, बाबूराम साहू, आलोक शुक्ला आदि मौजूद रहे। 

शांतिकुंज से प्राप्त शक्ति कलश की पूजा-अर्चना 

शांतिकुंज से प्राप्त शक्ति कलश का कमरौद और मामा भांचा में भ्रमण कराया गया। जिसमें समय दानी भुवन साहू, झामु राम पटेल, सेवक राम साहू, विजय दीवान एवं घनश्याम साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में माताओं एवं बहनों के द्वारा शक्ति कलश का पूजा-अर्चना की गई। संध्या के समय दीप यज्ञ किया गया। नवचेतना गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा मंत्र लेखन का कार्य भी किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली