पंचायत उप निर्वाचन के तैयारी में जिला निर्वाचन अधिकारी संपत्ति विरूपण को रोकने दिए निर्देश

कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत उप निर्वाचन 2022 के दौरान संपत्ति विरूपण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने दिए निर्देश


महासमुंद 19 दिसंबर 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र प्रेषित कर पंचायत उप निर्वाचन 2022 के दौरान संपत्ति विरूपण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुनश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों/ग्रामों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

इनमें जनपद पंचायत महासमुंद के ग्राम पंचायत (सम्पूर्ण) जनपद सदस्य/सरपंच पद के लिए ग्राम साराडीह, मोरधा, मालीडीह, कांपा एवं अछोला, इसी तरह ग्राम रामखेड़ा वार्ड क्रमांक 04, चुहरी वार्ड क्रमांक 03 तथा कछारडीह वार्ड क्रमांक 06 में पंच पद के लिए निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत बागबाहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटेरी (सम्पूर्ण पंचायत सरपंच) पद हेतु एवं कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 8,9,10,11,12,13, बोड़राबांधा वार्ड क्रमांक 01 तथा सुनसुनिया के वार्ड क्रमांक 03 में पंच पद के लिए निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत चिखली, मोहदा (सम्पूर्ण पंचायत सरपंच) पद हेतु एवं गोड़मर्रा वार्ड क्रमांक 10, बरेकेलखुर्द वार्ड क्रमांक 08, गिरना वार्ड क्रमांक 07, चनौरडीह वार्ड क्रमांक 10, नयापाराकला वार्ड क्रमांक 09 तथा मेमरा वार्ड क्रमांक 02 पंच पद के लिए निर्वाचन होगा।

इसी तरह जनपद पंचायत बसना अंतर्गत रोहिना वार्ड क्रमांक 09, बरगांव वार्ड क्रमांक 05, बुटीपाली वार्ड क्रमांक 15, चिमरकेल वार्ड क्रमांक 10, बरबसपुर वार्ड क्रमांक 12, खरोरा 

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली