पूर्व विधायक ने पटवारी ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन


महासमुंद। सहारा के समस्त कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग एफ आई आर अलग-अलग जमाकर्ताओं के माध्यम से किये जाने राजनंदगांव से चारों कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग Fir और जमाकर्ताओं को उसके आधार पर सहारा के डायरेक्टरों एवं निर्देशकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर कर्ताओं को 15 करोड़ की राशि का त्वरित भुगतान किया जाए समय-समय पर महासमुंद सहारा संघर्ष भुगतान समिति के द्वारा शासन प्रशासन को एवं राज्य के मंत्रीयों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन इसका कोई असर उन पर नहीं पड़ा।



छत्तीसगढ़ राज्य शासन के चुनावी घोषणापत्र में चिटफंड कंपनी की राशि दिलाने का भूपेश सरकार का वादा था, जो कि 4 वर्ष पूरा होने पर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। राज्य सरकार सहारा का एजेंट बन कर न ही सहारा के डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर रही है और न ही इस पर कोई ठोस कदम उठा रही है। राजनांदगांव में जो गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के तहत हुई है। वह वहां के जमा कर्ताओं का आंदोलन से हुई

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली