बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव


महासमुंद 18 दिसम्बर। सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम पंचायत घोड़ारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। 



ग्राम घोड़ारी पहुंचने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आत्मीय स्वागत किया। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, मनीष बंजारे, जोगी निषाद, रामाश्रय यादव, तेंजेंद्र शर्मा, मानिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे। सर्वप्रथम संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बाबा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। बाद इसके अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना के पथ प्रदर्शक एवं सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उनके उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। घासीदास बाबा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया। बाबा गुरू घासीदास बाबा ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का कहा है। उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकुमार बंजारे, भुवन लाल बंजारे, सुधीर बंजारे, राकेश कोसले, सुशील जांगड़े, ज्ञानेश मन्नाडे, राजेश मन्नाडे, राजू मन्नाडे, गणेशु मन्नाडे, बुधू बंजारे, चोवा बंजारे, सूरज सोनी, दीपक चंद्राकर, दीपक बंजारे, रोशन कोसले, मनोज कोसले, भगवान दास बंजारे, संतन बंजारे, राजेश टंडन आदि उपस्थित थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली