शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर परसाडीह मडाई मेला कार्यक्रम



महासमुन्द। शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम परसाडीह में मडाई मेला कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शहीद वीर नारायण को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ में मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्यौहार माना जाता है। मड़ई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। खास तौर पर गोंड जनजाति से संबंधित लोग इस त्यौहार को काफी उत्साह और आनंद के साथ मनाते हैं। मड़ाई मेला का यह त्यौहार दिसंबर से मार्च के महीने तक मनाया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली