उड़ीसा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में छ.ग. सतनामी समाज को आमंत्रण, मुख्य अतिथि में छत्तीसगढ़ मंत्री पहुंचे



उड़ीसा/छत्तीसगढ़ । उड़ीसा खरियार रोड शांति नगर में गुरु घासीदास जयंती की 266 वीं गुरु पर्व धूमधाम से मनाई गई पवित्र जैतखाम में श्वेत ध्वज, पालो चढ़ाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं उड़ीसा सरकार के (योजना एवं समन्वय) मंत्री राजेंद्र ढोलकिय पहुंचे। छ.ग. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी, कोषाध्यक्ष डी.एस. पात्रे प्रवक्ता चेतन चंदेल , रायपुर नगर निगम पार्षद सुंदरलाल जोगी सहित अनेकों विशिष्ट जन उपस्थित हुए।



कार्यक्रम में उड़ीसा सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिलाल बंजारे, लल्लू चेलक धनराज सोनवानी, जयराम ढीढी , मोहन चेलक , लोकेश कुमार घृतलहरे जगजीवन , गुंधर बघेल, केशव बारले , प्रहलाद ढीढी  गजेंद्र टंडन, जीराखन , हीरालाल जोगी , गंगाराम पहरे  सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने उपस्थित जनसमूहों को जयंती पर्व की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया।



ग्राम झेंझरा निवासी गणेशु पहरे के निवास में भंडारपुरी धाम से पधारे युवराज गुरु सौरभ साहेब ने गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। सात श्वेत वस्त्र धारी संतों की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में समाज की महिलाएं थाली में दीप सजाएं मंगल आरती करती हुई संतों के सामने चल रही थी उसके ठीक पीछे अलग-अलग समूहों में बालक- बालिकाओं की पंथी टोलियां मादर बाजे की थाप पर शानदार पंथी नृत्य की प्रस्तुति देती हुई गुरु की महिमा की बखान कर रही थी।



छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला से उड़ीसा गए सतनाम अखाड़ा दल का शौर्य प्रदर्शन देखते ही बन रहा था, वे रास्ते भर लाठियां भांजकर व अन्य अस्त्रों के साथ आत्मरक्षा के गुण प्रदर्शित कर रहे थे। ट्रैक्टर में जैतखाम के मॉडल को सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा, उड़ीसा के शहरवासी मॉडल को लगातार अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे थे । भंडारपुरी से पधारे युवराज गुरु सौरभ साहेब जी रथ में सवार होकर सभी का अभिवादन करते हुए साथ चल रहे थे उन्होंने मंचीय कार्यक्रम में भी समाज को आशीर्वचन दिया।


सादा झंडा लहरागे.. झूम झूम के नाचोगा पंथी... सन्ना ना नन्ना... दीया जले हो सतनाम तोर मंदिर मा...जैसे अनेकों पंथी गीतों में डीजे. के माध्यम से क्या बच्चे.... क्या जवान... क्या बुजुर्ग... क्या महिलाएं... क्या युवतियां.... सभी लोग एक साथ गोल घेरा बनाए सामूहिक नृत्य कर सबको थिरकने मजबूर कर रही थी ।इस दौरान उमंगों की छठा देखने को मिली । जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत  ग्राम झेझरा से प्रारंभ हुई शोभायात्रा खरियार रोड नगर के मुख्य मार्ग होते हुए शांति नगर स्थित सतनाम भवन पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का खरियार रोड नगर के अनेकों व्यापारियों, विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया, साथ ही विभिन्न चौक चौराहों में चाय, नाश्ता ,मिठाई ,फल,बिस्किट आदि का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली