छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष के सफलता कार्य पूर्ण होने पर बिरकोनी, बड़गांव व कांपा धान खरीदी केंद्रों गौरव दिवस मनाया गया

महासमुन्द। छत्तीसगढ़ सरकार के भूपेश सरकार के 4 वर्ष के सफलता कार्य पूर्ण होने पर बिरकोनी, बड़गांव व कांपा धान खरीदी केंद्रों में सफलता पूर्ण होने पर गौरव दिवस मनाया गया आज पूरा राज्य गौरव दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा हैं,  धान खरीदी केंद्रों में सभी किसानों को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष मानिक साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेकर वादा किया था जो निभा रहे है।



छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को इस महीने सफलतम पूरे 4 साल पूरे होने पर 17 दिसम्बर को गौरव दिवस मनाया जा गया। किसानों के लिएमजदूरों के लिए और आदिवासियों के लिए जो सभी क्षेत्रों के लोगों का ध्यान में रखते हुए विकास के कार्यो के गति प्रदान किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, सरपंच ताम्रध्वज निषाद, संदीप चन्द्राकर, महेंद्र प्रताप सोनवानी, बलराम पटेल, दौलत चन्द्राकर, हेमराज चन्द्रकर, जगदीश चन्द्राकर, राजेश ढिढि, शत्रुघ्न साहू, संतोष चन्द्रकर, राकेश निषाद आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली