गुरु घासीदास बाबा ने कुरीतियों पर किया कुठाराघात




महासमुंद विधानसभा। गढ़सिवनी में महान संत गुरु घासीदास की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जयंती समारोह में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग रहे। अध्यक्षता गिरधर आवड़े ने की। विशेष अतिथि के रूप में सतनामी समाज के अध्यक्ष राधेलाल पाटिल जीवन साहू, राजेश साहू, गिरधर निर्मलकर, हिरामन जोना, जीवराखन साहू, मोहर सोनकर, नरेन्द्र बंजारे, मुन्ना साय, हेमू पटेल, हेमलाल टोंडरे, धनी साय, पुनीत साय, संतनु साय, घासीराम साय, हेमलाल, रामदास, हीरे लाल साय, शंकर सांय, जगदीश साय, सुखचंद पटेल मौजूद थे।


मुख्य अतिथि के आसंदी से त्रिभुवन महिलांग ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने बहुत कम उम्र में ही जाति व्यवस्था की बुराइयों • का अनुभव कर लिया था। और इससे उन्हें जाति ग्रस्त व्यवस्था में मौजूद खामियों को रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली