नवीन आरक्षण विधेयक को अनुमोदन कराने कांग्रेस जनों ने सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की जनता को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय दिलाने के उद्देश्य उनके जनसंख्या घनत्व के अनुसार अधिकार दिलाने वाले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित नवीन आरक्षण विधेयक को अनुमोदन कराने बाबत आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में विधायको महासमुंद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष द्वारा एवं कांग्रेस जनों ने सांकेतिक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जिसमें महासमुंद कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कचहरी चौक हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।



आयोजन का उद्देश्य महामहिम राज्यपाल के द्वारा नवीन आरक्षण बिल को पारित किया जाए राजनीतिक दबाव में ना रोके छत्तीसगढ़ के विकास उन्नति के लिए इस बिल को पारित करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया राज्य सरकार के द्वारा जन हितैषी योजनाओं के साथ ही जन न्याय का नया अध्याय लिखा जा रहा है मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से जनहित और समाज हित में वर्षों से उलझे पड़े एवं पेचीदा मुद्दों पर सशक्त व त्वरित निर्णय लिया है।



इस प्रकार जनसंख्या घनत्व एवं प्रदेश के भागीदारी के आधार पर सामाजिक न्याय हेतु उचित विधि सम्मत आरक्षण सुधार करने के लिए 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नवीन आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है एवं माननीय राज्यपाल के पास हस्ताक्षर हेतु प्रेषित किया गया है अतः महामहिम राज्यपाल महोदय से विनम्र आग्रह करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को उनका अधिकार एवं उचित न्याय प्रदान करने हेतु राजनीतिक दुर्भावना को त्याग कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस भूपेश सरकार के द्वारा विधानसभा में पारित संशोधित नवीन आरक्षण विधेयक पर अपने हस्ताक्षर करने की कृपा करें ताकि छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वांगीण विकास हो सके।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर छत्तीसगढ़ शासन बोर्ड उपाध्यक्ष अध्यक्ष खिलावन बघेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष टिकेश्वर(दारा) साहू,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,खिलावन साहू,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,जनपद अध्यक्ष यातेंद्र साहू,बीज अनुसंधान सदस्य दाऊलाल चंद्राकर,वनोपज जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महामंत्री  प्रदीप चंद्राकर,छत्तीसगढ़ शासन सदस्य लक्ष्मी देवांगन,युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़,अध्यक्ष सरपंच संघ वीरेंद्र चंद्राकर, डॉ.संतोष साहू,विजय साव, डागा राम साहू,हेमंत डडसेना,राजू साहू,लखन चंद्राकर,पार्षद निखिलकांत साहू ,शहबाज राजवानी, ममता चंद्राकर,नितेंद्र बैनर्जी,तुलसी साहू,खेमराज ध्रुव,मोती साहू,सतीश कनोजे,,बसंत चंद्राकर,मुन्ना ठाकुर, समलिया यादव,आशीष साहू,कमलेश नायक,मोती जांगड़े,चंदू लाल साहू,रवि सिंग ठाकुर, रेखराज पटेल,वरिष्ठ कांग्रेसी तुलसी राम इत्यादि नेता गण ने कचहरी चौक हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ अनुष्ठान करके महामहिम राज्यपाल के नाम महासमुंद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली