मुख्यमंत्री का बसना विधानसभा में भेट मुलाकात महज एक ढकोसला : प्रेम चन्द्राकर

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के प्रति कोई सरोकार नही है क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जब जनता मुख्यमंत्री से मिलने निवास पर पहुंचा कर समस्याओं से अवगत कराने उनके पास जाने की कोशिश करते है तो प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रोक कर उनके आवेदन को  मुख्य्मंत्री के आस पास रहने वाले अधिकारी कर्मचारी आवेदन को छीनकर भगा दिया जा रहा है । भ्रष्टाचार में लिप्त शासन एवं प्रशासन की पोल खुल न जाये इस कारण जनता से दूर भाग रहे है । 



केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 15 वें वित्त की राशि से ही यह सरकार चल रही है । कांग्रेस सरकार हजारो करोड़ रुपये के कर्ज के तले दबे हुए है । गरीबों का अवास छिनने वाले भुपेश सरकार माफियाओं के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ को लूटने में लगा है । जनता की समस्याओ से उन्हें कोई मतलब नही है । गरीबो के राशन  तक को नही छोड़ा । जिले में डीएमएफ फंड की राशि का उनके मातहत अधिकारी द्वारा जमकर लूटपाट किया है । भुपेश सरकार अगर जनहितैषी है तो स्कूलों में छत्तीगढ़िया खेल सामग्री वितरण में हुए भ्रष्टाचार, अमानक गोबर खाद, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के ट्रांसफर ( ट्रांसफर उद्योग) में भ्रष्टाचार, सुरक्षानिधि के नाम पर अनाप सनाप बिजली बिलों में बढ़ोतरी कर जनता को लूटा । सड़को में गडढे की जांच करा लेवे की सड़क है कहां । 

छत्तीस वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अपने वादों में मुकर गई। बेरोजगार युवकों को 2500 रुपये मासिक भत्ता आज तक बेरोजगार को नही मिला । वृद्धावस्था पेंशन 1000 रुपये से 1500 रुपये तक करने वादा कर भूल गई । बिजली बिल हाफ तो नही हुआ बल्कि जनता की जेब साफ कर गया कांग्रेस सरकार । क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतागण जब मुख्यमंत्री को आवेदन देने जाते है तो उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर अन्यंत्र स्थानों में ले जाया जाता है । जिसका भाजपा विरोध करती है । आम जनता की आवाज को दबाने वाले भुपेश सरकार असंवेदनशील है  । ऐसी स्थिति में तब आम जनता मुख्य्मंत्री जी को अपनी समस्या किसको बताएं। जब प्रदेश के मुखिया ही कुछ सुनने को तैयार नहीं है आम जनता छुब्ध होकर उल्टे पाव वापस लौट रहे है कांग्रेस सरकार प्रायोजित लोगों को तैयार कर प्रायोजित लोगों की बात सुन रही है  आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम, प्रायोजित कार्यक्रम हो गया है। अब जनता खुद मुंहजबानी कह रहे है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारी निरंकुश शासक है । भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ जनता के पैसों का दुरुपयोग है । 



Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली