लभरा खुर्द में महिला व वरिष्ठ ग्राम कमेटी का गठन



महासमुंद फरवरी 2023। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिनेश बंजारे के मुख्य अतिथि में व जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे के विशिष्ट अतिथि में लभरा खुर्द में बैठक रखकर सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक आर्थिक विकास के लिए समाज को संगठित रहने की अपील कि अतिथियों के विचारों से प्रभावित होकर सर्व सम्मति से वरिष्ठ ग्राम कमेटी व महिला प्रकोष्ठ ग्राम कमेटी का गठन किया गया।


सामाजिक ग्राम कमेटी के अध्यक्ष बाला राम बघेल उपाध्यक्ष शिव बंजारे सचिव राजू बंजारे 

सह सचिव -तिलक भारती कोषाध्यक्ष जगदीश बंजारे व सदस्यगण गंगाराम कुर्रे, मन्नू मनहरे ,राजकुमार बंजारे ,पूनम कुर्रे, रेखलाल मनहरे ,समीर कुर्रे, सीताराम कुर्रे ,कोमल कुर्रे ,कुलेश्वर मनहरे ,सेवक कुर्रे, यशवंत बंजारे ,ओमप्रकाश बंजारे, जागेश्वर कुर्रे, दीपक कुर्रे, मोतीलाल कुर्रे ,द्वारका बंजारे, अनिरुद्ध बंजारे, मोहन बंजारे ,अशोक सोनवानी को बनाया गया।

ग्राम महिला कमेटी के अध्यक्ष पूजा मनहरे उपाध्यक्ष सुनीता कुर्रे सचिव बसंती बंजारे कोषाध्यक्ष अमृता बंजारे

सह सचिव दुलारी कुर्रे को बनाया गया तथा सदस्य रामबती मनहरे ,संतोषी कुर्रे ,पुष्पा बंजारे, रामशिला बंजारे, हीरा कुर्रे ,कौशिल्या कुर्रे, सीता मनहरे, तुलसी कुर्रे ,इंद्राणी बंजारे, शकुन कुर्रे ,भानमती बघेल ,मानकुमार कुर्रे, शांति बंजारे ,भीखम बाई बंजारे, गौंदा बाई बंजारे,हीरा भारती ,मीराबाई कुर्रे, पुन्नी बाई भारती को बनाया गया।

मनोनीत महिलाओ ने पुरुषों को नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली