महासमुंद पुलिस की रेलवे की अवैध लोहे के कबाड पर बडी कार्यवाही एक करोड़ का कबाड़ जप्त

महासमुन्द। महासमुन्द पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे से चोरी हुये विभिन्न प्रकार के लोहे के समान कुछ ट्रकों से परिवहन किया जा रहे है जो महासमुन्द से होकर दीगर प्रांत बिक्री हेतु जाने वाला है, उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना, चौकियों प्रभारियों को नाकाबंदी व वाहन चेकिंग करने कहा गया। 

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति लोहे के कबाड़ को खरीदी बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश मे है मौके पर 01 व्यक्ति जो पुलिस देख भागने लगा मोहम्मद मेराज अहमद पिता समी उल्ला रहमान डबरी पारा धरसीवा रायपुर निवासी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से चोरी के लोहे का कबाड़ समान वजन लगभग 09 क्विंटल कीमती लगभग 36000 रूपये को सामान जप्त किया गया। चोरी की संपत्ति होने वैद्य दस्तावेज नही होना पर आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

2. प्रकरण मे आरोपी मोहम्मद अख्तर पिता अब्दुल सत्तार लालगंज, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश सें चोरी का रेलवे का पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, तथा रेलवे का चक्का, रेल्वे का प्लेट अन्य समान कटा हुआ वजनी 29140 कि ग्रा. कीमती लगभग 28 लाख को जप्त किया गया 


3. तीसरा प्रकरण मे आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने मे कामयाब हो गया एक ट्रक खडा हुआ मिला। ट्रक क्रमांक CG 04 NH 9532 जिसका चालक जो पुलिस स्टाप को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे रेल्वे के पटरी, डिब्बा, ज्वाइंट हुक एवम अन्य रेलवे का सामान कटिंग जो चोरी हो प्यार गया लोड सामान वजनी लगभग 24924 कि ग्रा. कीमती लगभग 23 लाख ट्रक कीमती लगभग 24 लाख जो चोरी का सामान होने पर धारा 102 जा. फौ. में जप्त कर की पतासाजी हेतु किया जा रहा है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना खल्लारी प्रभारी उमाकांत तिवारी प्रआर0 मुकेश पटनायक, पवन सिन्हा, सतीश पाण्डे, आर0 संतोष सावरा, भोज दिवान, गोविन्द बेहरा, नील सिंग, महेन्द्र यादव के द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली