खून पर राजनीति छत्तीसगढ़ मे भाजपा ने कांग्रेस पर अपने कार्यकताओं नक्सलीयों के द्वारा हत्या लगाया आरोप

महासमुंद। खून पर राजनीति करने वालों के राज में छत्तीसगढ़ में आज जिस तरह का वातावरण है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता इस कांग्रेस पार्टी से नाराज है। बस्तर में हमारे पदाधिकारियों की हत्या करवाई जा रही है  । टारगेट किलिंग करवा रहे है । यह सरकार हमारे पदाधिकारियों की हत्या की जांच कराने में तक सक्षम नहीं है । जनता अब इस सरकार को एक क्षण भी बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। आज कांग्रेस पार्टी की सरकार लोगों को सुरक्षा देने की बजाय उनकी हत्या कराने का षड्यंत्र कर रही है। कानून व्यवस्था चौपट है। 


हत्या बलात्कार जैसे अपराध हर रोज हो रहे हैं। जनता इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए तैयार है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने साथियों की हत्या के खिलाफ इस सरकार से संघर्ष करने सड़क पर उतर गया है।  कांग्रेस सरकार को अपनी करनी का फल भुगतना ही होगा। कांग्रेस कायरता पूर्ण षड्यंत्र कर रही है, भाजपा का कार्यकर्ता किसी से डरने वाला नहीं है। किसी से झुकने वाला नहीं है ।

प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ग्रामीण मण्डल महासमुन्द के द्वारा एन एच 353 राजिम मोड़ पर चक्का जाम  दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया गया। चक्का जाम के प्रभारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, सह प्रभारी प्रेम चन्द्राकर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर, जिला उपाध्यक्ष पवन वर्मा, संदीप घोष, राजेश चन्द्राकर, राजू बाघमारे, अरुण साहू, भाऊ राम साहू, हेमलाल चन्द्राकर, राहुल चन्द्राकर, नामदेव साहू, दिग्विजय साहू, दिनेश रूपरेला,ग्रामीण मण्डल महिला मिर्चा अध्यक्ष हुलसी चन्द्राकर, अजय चोपड़ा, भगत निषाद, रमेश शर्मा,प्रेमु विश्वकर्मा, रविकांत चन्द्राकर, लखनु निर्मलकर, यशवंत साहू, प्रवीण चन्द्राकर, नीलम यादव, जितेंद्र,युवराज,विक्की महानंद, गोपाल चन्द्राकर, विक्की सचदेवा,दादू, अगेश्वर साहू, हुमांशु, महेंद्र , रिखी साहू, सूर्य प्रताप, शुभम, सूर्या राजपूत, छेरकु धीवर, मौषम साहू,रामचरण साहू,वाजिद कुरैशी, लेखराम साहू, प्रियंका ध्रुव, मीणा साहू, शकुंतला साहू, पुष्पा देवांगन, कविता, सविता साहू, जानकी दिवान, भगवती भोई, लक्ष्मी, दुलारी, गंगाबाई, रजनी साहू, संतोषी कन्नौजे, जमुना, उमा साहू, मोहनी साहू, मिलन्ति साहू, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे |


Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली