भारतीय जनता युवा मोर्चा ने घेरा बिजली ऑफिस सुरक्षा निधि के नाम पर भारी भरकम बिल भेजा

महासमुंद। बिजली बिल में विगत तीन चार वर्षों में बेतहाशा वृद्धि हूवी है कभी सुरक्षा निधि के नाम पर तो कभी रीडिंग गड़बड़ी के चलते मनमानी ढंग से आम जनता की जेब ढीली की जा रही है। कोंग्रेस सरकार का बिजली बिल हाफ की घोषणा जुमला साबित हो रही है, भूपेश सरकार अपने जन घोषणाओं के अनुरूप कार्य नही कर रही है जनता को सिर्फ ठगने का कार्य कर रही है पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है कांग्रेस सरकार की नीयत साफ नही है।



कॉंग्रेस ने सत्ता में आने के पूर्व जिस प्रकार से लोगो को बिजली बिल हाफ का सब्जबाग दिखाया उसके विपरीत आम जनता को प्रति माह मनमाने बिजली बिल अदा करना पड़ रहा है। सुरक्षा निधि के साथ जो उपभोक्ता बिल पटा चुके है उनका आगामी माह के बिल में राशि समायोजित करने की भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करती है यदि बिजली बिल में राहत नही देंगे और मनमानी ढंग से बिजली बिल भेजेंगे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन  किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवम प्रशासन की होगी।

बिजली ऑफिस घेराव कार्यक्रम भाजयुमो जिला महामंत्री दिनेश रूपरेला के नेतृत्व में हुवा जिसमे राजू सिन्हा, प्रेम चंद्राकर,प्रशांत श्रीवास्तव, राजू बाघमारे,प्रकाश शर्मा,धरम पटेल,अरुण साहू,रमेश साहू,एम आर विश्वनाथन,मनीष बंसल,दिग्विजय साहू,विष्णु चंद्राकर, देवेंद्र चन्द्राकर,सुधा साहू,मधु यादव,गोपाल चन्द्राकर,हिमांशु चन्द्राकर,आनंद साहू,नितिन जैन,अजय चोपड़ा,पप्पू ठाकुर,नंदू जलक्षत्री,गोपी कन्नौजे,सुमित जैन,अमन वर्मा, कादर राजपूत,महेंद्र वर्मा,अमित साहू,चंद्रशेखर बेलदार,विक्की महानंद,राहिल गुप्ता,आदित्य जैन,व भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली