बागबाहरा पुलिस ने बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के द्वारा बालक बालिकाओं छात्रावासों के बच्चों को किया जागरूकता

महासमुन्द पुलिस । थाना बागबाहरा के अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागबाहरा तथा थाना खल्लारी के अन्तर्गत अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं आदिवासी बालक छात्रावास के छात्र छात्राओ को बाल सुरक्षा सप्ताह 2022 के तहत् चलाया गया जागरूकता अभियान।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस 14 नवम्बर 2022 के उपलक्ष्य पर बच्चों को महासमुन्द पुलिस विभाग के द्वारा बच्चों की सुरक्षा जागरूकता विषय पर जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह 14 नवम्बर से 20 तक 07 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। । आज छात्रावास, हाॅस्टल आदि बच्चों के भ्रमण के दौरान गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, पौष्टिक आहार, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी जानी गई। 


थाना बागबाहरा क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागबाहरा के बच्चों को थाना भ्रमण के दौरान यातायात नियम, नशे से दूर रहने, पॉक्सो एक्ट, सायबर क्राइम, बैंक फ्राॅड, यातायात नियम, गुड टच बैड टच, अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई। मोबाइल के सही इस्तेमाल, लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया, कैरियर संबंधी जानकारी, साथ ही साथ पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।


थाना खल्लारी अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास एवं आदिवासी बालक छात्रावास के छात्र/छात्राओ को  ’गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, साईबर सुरक्षा, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दिया जाकर यातायात नियमो का पालन करने हेतु ’जानकारी दिया गया साथ छात्रावास में रहन सहन की चर्चा की जिसमे सभी बच्चो के द्वारा उचित खान-पान रहन सहन मिलना बताए।


Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली