कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक धान खरीदी- उठाव जाति, राजस्व नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, बंटवारा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश

महासमुंद 29 नवंबर 2022। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने धान खरीदी और धान उठाव आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाकर स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, बंटवारा एवं लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में लम्पी वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरतें और पशुओं के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण नजर आने पर सैम्पल जांच हेतु भेजे जाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने जिले में सड़क मरम्मत के बारे में भी पूछा। बैठक में अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एसडीएम उमेश साहू सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।



कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें ताकि इसका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के साथ पूरा करें। विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राही लाभान्वित हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने जिले में अविभाजित/विभाजित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों पर जल्दी से जल्दी सुनवाई करते हुए प्रकरण निपटाने को कहा। ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय आना न पडे़। उन्होंने बारी-बारी से जिला अधिकारियों से विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली