सरस्वती साइकल वितरण योजना 9वी 55 छात्राओं को निःशुल्क साइकल का वितरण

महासमुंद नवंबर 2022। शा.उ.मा.वि. बेमचा में निःशुल्क सरस्वती साइकल वितरण योजना अंतर्गत कक्षा 9वी में अध्ययनरत 55 छात्राओं को निःशुल्क साइकल का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत अनु.जाति / अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे अध्ययनरत छात्राओं को लाभ दिया जाता है ।


शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। मुख्य अतिथि डॉ रश्मि चंद्राकर ने छात्राओं को बधाई देते हुए, नियमित रूप से शाला आने एवं लगन से पढाई करके उनके उज्वल भविष्य का अर्शीवाद प्रदान किया।इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है।


योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। कार्यक्रम में प्राचार्य ने शाला की उपलब्धियों व भविश्य की कार्ययोजनाओं को भी सामने रखा। इस अवसर पर ग्राम बेमचा सरपंच हरिश चन्द्र ध्रुव, उपसरपंच देवेन्द्र चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र घाटगे, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण कहार, सदस्य कौशलेन्द्र चन्द्राकर, कांग्रेस नेत्री श्रीमती ममता चन्द्राकर पालक- गण पुनऊ निषाद, हेमन्त सतनामी, भारत ध्रुव, विष्णु यादव, एवं संस्था के प्रचार्य एस.एल.पाटकर सहित प्रदीप कुमार ध्रुव, डी.एस.ध्रुव, यशवंत सिंग बलिहार, नवीन कुमार चन्द्राकर, जितेश कुमार ठाकुर, पूनमलता साहू, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, विजय कुमार तिवारी, कुन्ती दीवन गंगा बंजारे, जुगनी कौर इच्छापुराणी, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साह सेवनदास मानिकपुरी पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, सुमन भारती वर्मा, पार्वती चंद्रा, शकुन्तला सोनी, सुषमा सागर, चेष्टा राय, प्रदीप कुमार यादव सभी सदस्य उपस्थित थें। विनोद रूखमणी साहू,उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली