जन चौपाल से लोगो के समस्याओं का निराकरण किशनपुर में मिले 90 आवेदन

महासमुंद 29 नवंबर 2022। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पिथौरा के मार्गदर्शन में मंगलवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किशनपुर में जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत किशनपुर सहित आसपास के ग्राम पंचायत के नागरिक शामिल थे। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए। 



राजस्व विभाग को सर्वाधिक 48 का निराकरण किया गया। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 08 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का तत्काल शिविर में ही निराकरण किया गया। इस  शिविर में विकासखण्ड मुख्यालय के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली