मोबाईल दुकान में हुये चोरी का खुलासा

महासमुंद। खल्लारी थाना के ग्राम कोमा खल्लारी मेनरोड पर किराना और मोबाईल शाप की दुकान रामलाल दीवान का था है। मोबाईल दुकान मे 29 अक्टूबर को शपमे चोरी हो गया था। दुकान के अंदर लगे सटर , दरवाजा एवं सटर मे लगे 03  ताला नही था। दुकान के अंदर रखे 06 नग मोबाईल, 18 नग हैड फोन 5500 नगद चोरी हो चूका था 28- 29 की मध्य रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। सायबर सेल की टीम एवं थाना खल्लारी पुलिस छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय कर ही रहा था की मुखबिर से सूचना मिली कि पिथौरा महासमुन्द के संदेही दीपक दीवान उर्फ पिन्टू अपने पास रखे नया फोन एवं हेड फोन आदि समान को बिक्री कर रहा है। 


मुखबिर के निशानदेही पर पुलिस संदेही गांव पहुच कर पकडा। आरोपी दीपक दीवान पिता स्व. मेघसिंह दीवान 20 वर्ष ग्राम खुसरूपाली थाना पिथौरा के कब्जे से मोबाइल हैड फोन जप्त किया पूछताछ करने पर चोरी की विभिन्न कंपनी का मोबाईल बेचने ग्राहक ढूंढ रहा था कडाई से पूछताछ करने पर कोमा खल्लारी मोबाईल दुकान का ताला तोड कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी दीपक दीवान के कब्जे से 05 नग मोबाईल, 02 नग हेड फोन जप्त आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 179/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली