महासमुंद में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों हेतु चार स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता के तहत महासमुंद में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया, महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सम्मिलित हुए । जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अध्यक्ष स्वीप समिति जिला महासमुंद, अध्यक्षता डॉ. ई. पी. चेलक प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी स्वीप सचिव महासमुंद, इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मालती तिवारी जिला नोडल अधिकारी स्वीप महासमुंद उपस्थित रहे । 


कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पंजीयन के पश्चात क्रमशः भाषण एवं इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ जिसमें पहले भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर से चयनित 13 प्रतिभागियों ने "लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका" विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया सभी ने प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार को रखें। भाषण प्रतियोगिता के समाप्ति पश्चात इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ जिसमें भी महाविद्यालय स्तर पर चयनित 13 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अतिथियों का आगमन हुआ, अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री एस. आलोक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जितने प्रतियोगी परीक्षा होते है उसमें सदैव आगे रहकर भाग लेना चाहिए । साथ ही sveep के पूर्ण नाम “Systematic Voters’ Education and Electoral Participation” से अवगत कराया एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ,


अध्यक्षता कर रहे डॉ. ई. पी. चेलक द्वारा द्वारा बताया कि जीवन में अपने अनुभव को उतारिए और जीवन में आगे बढ़ते रहिए , श्री रेखराज शर्मा द्वारा सभी छात्र छत्राओ को आशीष वचन देते हुए स्वीप के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वीप के माध्यम से हम हमारे देश की दशा एवं दिशा बदल सकते है । हमे मतदान के प्रति सदैव जागरूक रहने का आव्हान किया । अतिथियों के उद्दबोधन पश्चात पुरस्कार वितरण सत्र प्रारंभ हुआ इस जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. डिंपल डडसेना बीएड 3 सेम प्रतिभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरायपाली ने प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को उप जिला निर्वाचन महासमुंद द्वारा 4000 रुपिया नगद पुरस्कार राशि दिया गया इसी क्रम में द्वितीय स्थान कु. दीपिका सोनी बीए द्वितीय वर्ष शासकीय खेमचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा रही जिन्हे 3000 रुपिया नगद पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया  एवं इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमेंद्र कुमार पटेल बीए द्वितीय वर्ष शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको महासमुंद को 4000 रुपिया नगद पुरस्कार राशि एवं द्वितीय स्थान वर्षा गजेंद्र बीए प्रथम वर्ष शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद को भी 4000 रुपिया नगद पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया ।चयनित प्रतिभागी संभाग स्तर में महासमुंद जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । भाषण एवं इलेक्शन क्विज लिखित प्रतियोगिता के निर्णायक समिति डॉ. रीता पाण्डेय, डॉ. सरस्वती वर्मा, श्रीमती सीमारानी प्रधान, श्रीमती ह्यूमा लिली दीवान रहे । डॉ. मालती तिवारी द्वारा उपस्थित  सभी छात्र छात्राओं एवं अधिकारियों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में श्री सी. खलको, श्री अजय कुमार राजा, श्री प्रदीप कन्हेर, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, श्री जीवन चंद्राकर, श्रीमती सरस्वती सेठ, श्री जगदीश सत्यम, श्री विजय मिर्चे, सुश्री रेणुका साहू, सुश्री नम्रता तंबोली, निशिकांत खरात, धनुर्जय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, गोपी सिन्हा, स्वीप कैंपस एंबेसडर रोहित ढीमर व कु. शीतल साहू, कु. पूर्णिमा साहू, कु. रोशनी राजपूत, नीलकंठ पटेल, मनोज देवांगन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कुमार राजा व श्री विजय मिर्चे द्वारा किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली