धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल डेढ़ साल में 83491 से ज्यादा ज़रूरतमंदों को लाभ


क़रीब 1 करोड़ 38 लाख से ज्यादा की दवाइयाँ मिली 60 लाख 86 हजार की

                              


महासमुंद 21 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाईयां एवं सर्जिकल सामान, उपलब्ध कराने के लिये धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना 20 अक्टूबर 2021 में की गई है। इन डेढ़ साल में महासमुंद ज़िले में स्थापित 6 इन धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से 83,491 नागरिकों को ख्याति प्राप्त कंपनियों की 1 करोडत्र 38 लाख 78 हजार रुपए बाजार मूल्य की दवाईयों पर 60 लाख 86 हजार रूपये की छूट देते हुए लाभान्वित किया गया है। दवाईयाँ, सर्जिकल सामान कम क़ीमत पर ख़रीदा। यह योजना नहीं होती तो ख़रीदी गयी दवाइयाँ उन्हें 1 करोड़ 38 लाख 78 हज़ार रुपये की मिलती। यानी कि इन लाभार्थियों को 77 लाख 92 हजार रुपये की बचत हुई। जो ये बचत राशि उनके अन्य ज़रूरत के काम में आ रही है। अब तक जिले में संचालित 6 धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से 83,491 नागरिक दवाइयाँ लेने पहुँचे। सबसे ज्यादा 31,451 जरूरतमंद नागरिक महासमुंद से पहुंचे। वहीं पिथौरा में 23,755 नागरिक मेडिकल से दवाइयां लेने आये। तुमगांव में 14,052, सरायपाली में 8,246, बागबाहरा में 3,952 और सबसे कम बसना में 2,035 नागरिक जेनेरिक दवाईयां लेने पहुँचे।

आज महासमुंद के धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने आए योगेन्द्र कुमार साहू तेन्दूकोना  दवाई लेने आये तो उन्होंने चर्चा में बताया कि उन्हें सर्दी है मौसमी बीमारी में अन्य मेडिकल पर 400-450 की दवाइयाँ यहाँ 150-160 में मिल गयी है। अब वह और उनके परिजन, दोस्त अन्य पड़ोसी भी बीमारी की दवाइयाँ यही से ख़रीदते है। कुछ दवाइयाँ नहीं मिल पाती पर ज़रूरत की दवाइयाँ कम क़ीमत पर मिल जाती है। वही शुभम कुमार साहू महासमुंद जो कि चर्म रोग से पीड़ित थे, वे भी दवाईयां लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं यहीं से अपने इलाज की �

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली