अंबेडकर जयंती में कोई बदलाव नहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम 16 अप्रैल को ही मनाएंगे


महासमुंद 14 अप्रैल। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जिला स्तरीय जयंती 16 अप्रेल 2023 रविवार को सर्व समाज के अंबेडकर अनुयायियों द्वारा आयोजित हैं। जिसमें किसी प्रकार की बदलाव नहीं किया गया है। सभी लोक संस्कृति नृत्य दलों के साथ भव्य शोभायात्रा शंकराचार्य भवन से पुरे महासमुंद नगर में भ्रमण करते हुए हाईस्कूल मैदान में शाम को आमसभा होगा। जिसमें मुख्य वक्ता व सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन संघर्ष व संविधान पर विचार व्यक्त करेंगे।

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी 132 जयंती मनाई इस दौरान बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई बाबा साहब की ओर से बताया गया मार्ग पर चलने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर भारत संविधान निर्माता शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला गया और सार्व समाजसेवी श्री श्रिभुवन महिलाएं स आर बजंरे ज प्रगतिशील अध्यक्ष विजय बाजरे, दिनेश बाजरे कमलेश ध्रुव,स पी ध्रुव रेखा राज बघेल।



जिला प्रशासन के आदेश पर कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति है। इसलिए 14 अप्रैल को आयोजन समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रखकर यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि यह एक आस्था व सामाजिक कार्यक्रम है। जो पूर्व से नियोजित है इसलिए यह सभी निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेगा। किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक त्रिभुवन महिलांग व एसपी ध्रुव ने समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील किया है।

बैठक में पूर्व सीईओ एच आर बघेल,सर्व समाज के समन्वय सभा के जिलाध्यक्ष एस आर बंजारे,सर्व आदिवासी समाज से एसपी ध्रुव,डमरू धर मांझी,अजाक्स परिवार से तुलेंद्र सागर, सतनामी समाज से दिनेश बंजारे,आत्माराम नवरत्न,एच आर सोनवानी,सर्व छत्तीसगढ़ीया समाज महासंघ के जिला महामंत्री रेखराज बघेल, राहुल अवडे, कुणाल रंगारी , आदिवासी समाज युवा प्रभाग, सुरेश रात्रे व समाज जन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली