डॉ भीमराव आम्बेडक विश्व के महान ज्ञानी महापुरुष




महासमुंद ।
भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के जिला महासचिव बी.पी. मेश्राम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के अवसर पर प्रात:कालीन के समय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री चुन्नीलाल साहू जी सांसद महासमुंद अध्यक्षता प्रकाश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, राजू बाघमारे भाऊलाल साहू, भारतीय बौद्घ महासभाके जिलाध्यक्ष शंकर नंदेश्वर, कार्यकारी अध्यक्ष भाऊलाल बेलेकर संरक्षक पी.जी. बंसोड़, संरक्षक संजय वासनिक, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.के. मंडपे आडिटर बी.आर. घोड़ेसवार विनय वासनिक की गरिमामयी उपस्थिति में पहले जय भीम, संविधान बचाओ के नारों के साथ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की आदमकदम प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया । इसके पश्चात भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई बुद्घ विहार में जयंती समारोह का आयोजन किया गया । 


सर्वप्रथम अतिथि गणों के द्वारा तथागत गौतम बुद्घ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर सौ.कां. रमाबाई आम्बेडकर बौद्घ महिला मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीना वासनिक के द्वारा समूहिक वंदना पाठ किया गया ।

अतिथि गणों के स्वागत पश्चात भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष श्री शंकर नंदेश्वर द्वारा समाज की समस्याओं व डॉ. बाबा साहेब बीमराव आम्बेडकर सामुदायिक भवन सभागार के मरम्मत व सौंदर्यीकरण के लिये मांग पत्र सौंपा गया । माननीय प्रकाश चंद्राकर जी द्वारा बाबा साहेब को यादकर उनके द्वारा मानव 


Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली