कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

युवाओं को संसदीय सचिव ने गमछा पहनाकर किया स्वागत

महासमुंद। कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत बेमचा के युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गमछा पहनाकर युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। 


आज गुरूवार को ग्राम पंचायत बेमचा के उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में युवा संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की। बाद इसके चंद्रकांत चंद्राकर, थनवार यादव, प्रेम यादव, लक्ष्मीनारायण, हेमंत साहू, देवनारायण, लोकेश, कोमल, बाबूलाल, डगेश यादव, नवीन कुमार, दीनू, धनेश्वर, गुमान, दुर्गेश, भूपेंद्र, रजनीकांत, दिनेश यादव, भूपेंद्र कुमार, विक्रम, सिद्धार्थ, लोकेश, लक्की, प्रकाश आदि युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार कार्य कर रही है। उससे छत्तीसगढ़ की जनता का समुचित विकास हो रहा है। जिससे लोग स्वस्फूर्त होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर के साथ पहुंचे युवाओं ने संसदीय सचिव से मुलाकात के दौरान सामुदायिक भवन व रंगमंच निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली