महासमुन्द जिले में जनवरी 2023 से मादक पदार्थों 8 करोड़ का गांजा 1 करोड़ का वाहन 81 लोग गिरफ्तार


महासमुन्द। 
पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महासमुन्द जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् माह जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 8 करोड़ का गांजा एवं 1 करोड़ के वाहन जप्त तथा 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

महासमुन्द जिले में अवैध नशीले पदार्थों के विरुध्द अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तहत् दिनांक 05.05.2023 को 02 वाहनों से 250 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है। थाना सिंघोंडा में लग्जरी जायलो कार से 150 किलो ग्राम एवं एवं थाना बसना में मारुति स्विफ्ट कार से 100 किलो ग्राम कुल 250 किलो ग्राम कीमती लगभग 63,00,000 रूपये का गांजा जप्त। 


बिहार एवं महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार।

पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन के नीचे गुप्त चेम्बर बनाकर एवं डिक्की में छुपाकर कर रहे थे तस्करी थाना सिंघोडा व बसना एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया 

ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहाँ से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते हैं। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभी थाना चौकीयों एवं सायबर सेल को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली