कृषि उपज मंडी महासमुंद में धान बम्पर आवक खरीदी का चौदवा दिन

महासमुंद।  एक व्यपारी द्वारा 48 घंटे में पेमेंट नही देने की शिकायत 2 किसानों ने शनिवार को मण्डी में किया था जिसका भुगतान मण्डी समिति के द्वारा व्यपारी को बुला कर आज सोमवार को किसानों को चेक दिलाया गया. 


न्यूनतम बोली पतला 1900 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम बोली 1966 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों द्वारा बोली लगाई गई जिसका भुगतान व्यापारियों द्वारा किसानों को 24 से 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। महासमुंद कृषि उपज मंडी क्षेत्र में 50 से अधिक व्यापारियों के फर्म को अनुज्ञप्ति प्रदान की गई है लेकिन केवल 5 व्यापारी ही मंडी प्रांगण में खुली बोली के माध्यम से कृषि उपज का खरीदी करने आते हैं। अगर सभी व्यापारी प्रांगण में आकर बोली लगाते तो प्रतिस्पर्धा तेज होती और किसानों को अधिक दाम मिल पाता।


महासमुंद मंडी प्रांगण में आज की आवक 6000 बोरी रहा किसानों को मंडी प्रांगण में खरीदी की जानकारी जैसे जैसे हो रही है वैसे वैसे किसान अपने उपज को मंडी में बेचने ला रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली