महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर महिलाओ को दे रहें हैं एलईडी लाइट निर्माण प्रशिक्षण


महासमुन्द। विधानसभा अंतर्गत ग्राम लाभराखुर्द में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एलईडी लाइट निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन दिनाँक 22 मई से प्रारंभ हुआ है जो दिनाँक 5 जून 2023 तक चलेगा।


उक्त कार्यक्रम में पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि 2014 में केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार आने के बाद विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम  भारत में महिलाओं की स्थिति में निरंतर सुधार आया है तथा वे लगातार सशक्त होकर देश- विदेश में भारत की गौरव-गाथा लिख रहीं हैं,उसी के उदाहरण स्वरूप आज  ग्राम लभराखुर्द की महिलाएं एलईडी लाइट निर्माण कार्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बन कर स्वयं के जीविकोपार्जन हेतु सशक्त बन रहे हैं, वास्तव में यही महिला सशक्तिकरण है।

श्री सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण लेने हेतु उत्साह वर्धन किया।

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली