दिव्यांगजनों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ दिव्यांग मेगा शिविर में 35 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का वितरण



राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक वितरण


महासमुंद 11 मई 2023। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन एवं वितरण, पेंशन सत्यापन तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की पहचान हेतु आज गुरुवार को मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाऊन हॉल) में किया गया। जिसमें लगभग 450 विभिन्न दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत चेक एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किए गए।


मेगा शिविर के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से जिले में सभी दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का एवं उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आज इस मेगा शिविर में दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम उपकरणों के लिये दिव्यांगजनों का चयन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया।


उन्होंने अपील किया कि जो हितग्राही छूट गए हैं, वे अपना पंजीयन समाज कल्याण विभाग में अवश्य कराएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता किसी तरह का बाधक नहीं है। यदि आप मानसिक रूप से मजबूत हैं, तो दिव्यांगता आड़े नह

Comments

Popular posts from this blog

शेरगाॅव महासमुन्द खेत में जुआ खेलते 06 जुआड़ियान गिरफ्तार

भोरिंग से अछोली सड़क मरम्मत कार्य के लिए राशि प्रदान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विश्व सायकिल दिवस युवकों ने निकाली जागरूकता रैली